iPhone 16e vs iPhone 15: दोनों का लगभग एक दाम, लेकिन कौन है आपके लिए बेस्ट? समझिए पूरा हिसाब-किताब

Updated on 21-Feb-2025

Apple ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर अपने बजट स्मार्टफोन iPhone 16e को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. iPhone 16e को भारत में भी पेश किया गया है. यह फोन iPhone 15 की तुलना में कई महत्वपूर्ण अपग्रेड के साथ आता है. इसमें iPhone 16 से कई फीचर्स दिए गए हैं. ऐसे में क्या iPhone 15 को चुनना अभी भी एक समझदारी भरा ऑप्शन है? आइए जानते हैं.

iPhone 16e vs iPhone 15: कीमत

iPhone 16e की कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है. यह फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन्स – 128GB, 256GB और 512GB में अवेलेबल है. iPhone 15 को 2023 में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था. जिसे 128GB, 256GB और 512GB मॉडल में भी पेश किया गया था. दिलचस्प बात यह है कि iPhone 15 अक्सर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लगभग 59,900 रुपये में मिल जाता है. जिससे इसकी कीमत iPhone 16e के बराबर हो जाती है.

iPhone 16e vs iPhone 15: डिस्प्ले

iPhone 16e और iPhone 15 दोनों में 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है. हालांकि, iPhone 16e एक डायनेमिक आइलैंड डिस्प्ले के साथ एक स्लीक डिजाइन के साथ आता है. जबकि iPhone 15 ट्रेडिशनल नॉच के साथ आता है. इसमें फेस आईडी फंक्शनैलिटी का भी सपोर्ट दिया गया है.

यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स

iPhone 16e vs iPhone 15: प्रोसेसर

iPhone 16e कटिंग-एज A18 बायोनिक चिप के साथ आता है. इसमें इन-हाउस 5G मॉडल के साथ इनोवेटिव Apple इंटेलिजेंस फीचर्स शामिल हैं. हालांकि, iPhone 15 A16 बायोनिक चिप पर चलता है और इन एडवांसड फीचर्स के लिए सपोर्ट की कमी है.

iPhone 16e vs iPhone 15: कैमरा

कैमरे की बात करें तो iPhone 16e 48MP सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. इसके विपरीत iPhone 15 में 48MP प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा वाला डुअल कैमरा सेटअप है. दोनों मॉडल सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12MP के फ्रंट कैमरे से लैस हैं.

iPhone 16e vs iPhone 15: बैटरी

iPhone 16e की बैटरी लाइफ भी प्रभावशाली है, जो 26 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक ऑफर करती है. जबकि iPhone 15 लगभग 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देता है.

कौन सा फोन लेना रहेगा सही?

अगर आप पावरफुल परफॉर्मेंस, अच्छी बैटरी लाइफ और AI फीचर्स चाहते हैं तो आप iPhone 16e के साथ जा सकते हैं. हालांकि, कैमरा के लिए अगर इन चीजों से कंप्रमाइज्ड कर सकते हैं तो iPhone 15 लेना सही रहेगा.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का तोहफा! डेढ़ रुपये से भी कम में मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, वेब-सीरीज और मूवी का है खजाना

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :