धड़ाम से गिर गई Motorola Edge 50 Pro की कीमत, 6000 रुपये के डिस्काउंट के साथ अब इतनी सी है कीमत

Updated on 01-Oct-2024

हम जानते है कि Flipkart पर Flipkart Big Billion Days Sale चल रही है कि इस समय आप Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन को 35,000 रुपये के अंदर एक बेहतरीन फोन कह सकते हैं। हालांकि, फोन को आप इस समय सस्ते में खरीद सकते हैं। Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन को आप इस समय 6000 रुपये के बेहतरीन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह एक बढ़िया डील आपके लिए हो सकती है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आइए जानते है कि आखिर आपको इस फोन पर कैसा डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन पर तगड़ा ऑफर

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन को आप Flipkart Big Billion Days Sale के दौरान केवल और केवल 29,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। असल में आपको बता देते हैं कि Motorola के इस फोन का 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल इस प्राइस में खरीदा जा सकता है, हालांकि, फोन का लॉन्च प्राइस 35,999 रुपये है। इसका मतलब है कि आपको फोन पर 6000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर ऐसा है तो आपको अभी इस फोन को खरीदना लेना चाहिए।

क्या आपको इस प्राइस में Motorola Edge 50 Pro को खरीदना चाहिए या किसी अन्य फोन को खरीदना लेना चाहिए। आइए देखते हैं कि Motorola Edge 50 Pro को कौन से फोन्स टक्कर दे रहे हैं, इसे ऐसा भी कह सकते है कि बाजार में Motorola Edge 50 Pro को टक्कर देने वाले कौन से ऑल्टरनेटिव स्मार्टफोन मौजूद हैं। आइए इनपर एक नजर डालते हैं।

Motorola Edge 50 Pro के टॉप ऑल्टरनेटिव फोन

OnePlus 11

  • डिस्प्ले: 6.7-इंच फ्लूइड AMOLED, 120Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट, QHD+ रिज़ॉल्यूशन, Corning Gorilla Glass Victus सुरक्षा
  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2, Adreno 740 GPU
  • रैम और स्टोरेज: 8GB/16GB LPDDR5 RAM, 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज
  • कैमरा सेटअप:
  • रियर: 50MP (मुख्य), 48MP (अल्ट्रावाइड), 32MP (टेलीफोटो, 2x ऑप्टिकल ज़ूम)
  • फ्रंट: 16MP
  • बैटरी: 5000mAh, 100W सुपरVOOC चार्जिंग

POCO F6

  • डिस्प्ले: 6.67-इंच AMOLED, 120Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट, फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन, Corning Gorilla Glass 5 सुरक्षा
  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3, Adreno 735 GPU
  • रैम और स्टोरेज: विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं
  • कैमरा सेटअप:
  • रियर: 50MP (मुख्य), 8MP (अल्ट्रावाइड)
  • फ्रंट: 20MP
  • बैटरी: 5000mAh, 90W चार्जिंग

Xiaomi 14 Civi

  • डिस्प्ले: 6.55-इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन
  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3, Adreno 735 GPU
  • रैम और स्टोरेज: विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं
  • कैमरा सेटअप:
  • रियर: 50MP (मुख्य), 50MP (टेलीफोटो), 12MP (अल्ट्रावाइड)
  • फ्रंट: 32MP (ड्यूल)
  • बैटरी: 4700mAh, 67W फास्ट चार्जिंग

Realme GT 6

  • डिस्प्ले: 6.78-इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन
  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3, Adreno 735 GPU
  • रैम और स्टोरेज: विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं
  • कैमरा सेटअप:
  • रियर: 50MP (मुख्य), 8MP (अल्ट्रावाइड), 50MP (टेलीफोटो)
  • फ्रंट: 32MP
  • बैटरी: 5500mAh, 120W चार्जिंग

Vivo V40

  • डिस्प्ले: 6.78-इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन
  • प्रोसेसर: Snapdragon 7 Gen 3, Adreno 720 GPU
  • रैम और स्टोरेज:
  • कैमरा सेटअप:
  • रियर: 50MP (मुख्य), 50MP (अल्ट्रावाइड)
  • फ्रंट: 50MP
  • बैटरी: 5500mAh, 80W फास्ट चार्जिंग

iQOO Neo 9 Pro

  • डिस्प्ले: 6.78-इंच AMOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट, फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन
  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
  • रैम और स्टोरेज: विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं
  • कैमरा सेटअप:
  • रियर: 50MP (मुख्य), 8MP (अल्ट्रावाइड)
  • फ्रंट: 16MP
  • बैटरी: 5160mAh, 120W फ्लैशचार्ज
  • OS: Funtouch OS 14 (Android 14 आधारित)
Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :