Samsung Galaxy S25 Ultra एक दमदार और प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, लेकिन कई यूज़र्स का मानना है कि यह ज़्यादा बड़े बदलावों के बजाय केवल छोटे सुधारों पर केंद्रित रहा। यही वजह है कि अब आने वाला Galaxy S26 Ultra चर्चा में है। शुरुआती लीक और रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग इस बार अपने कुछ पुराने मुद्दों को हल करने की तैयारी में है, जिससे नया Ultra मॉडल एक सिंपल अपग्रेड के बजाय एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कि Galaxy S26 Ultra, Galaxy S25 Ultra से कैसे अलग और बेहतर हो सकता है।
परफॉर्मेंस के मामले में Galaxy S25 Ultra में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जो आज भी शानदार परफॉर्मेंस देता है। हालांकि, Galaxy S26 Ultra में Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। इस नए प्रोसेसर से बेहतर पावर एफिशिएंसी और तेज़ परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा रही है, जिससे मल्टीटास्किंग और बैटरी बैकअप दोनों में सुधार देखने को मिल सकता है।
चार्जिंग स्पीड लंबे समय से सैमसंग के फ्लैगशिप फोन्स की एक कमजोरी मानी जाती रही है। Galaxy S25 Ultra में 45W फास्ट चार्जिंग दी गई है, जो भरोसेमंद तो है लेकिन 2026 के हिसाब से थोड़ी धीमी लगती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy S26 Ultra में वायर्ड चार्जिंग को बढ़ाकर 60W किया जा सकता है। यह भले ही सबसे तेज़ न हो, लेकिन चार्जिंग टाइम में साफ़ फर्क ज़रूर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही वायरलेस चार्जिंग स्पीड में भी सुधार की संभावना जताई जा रही है।
डिस्प्ले की बात करें तो Galaxy S25 Ultra में 6.8-इंच की स्क्रीन मिलती है, जबकि Galaxy S26 Ultra में इसे थोड़ा बढ़ाकर 6.9-इंच किया जा सकता है। हालांकि, असली अपग्रेड ब्राइटनेस में देखने को मिल सकता है। कहा जा रहा है कि नया मॉडल लगभग 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा, जो S25 Ultra के करीब 2,000 निट्स से काफ़ी बेहतर होगी।
कैमरा डिपार्टमेंट में सैमसंग किसी बड़े बदलाव के बजाय सुधार पर ध्यान दे रहा है। Galaxy S25 Ultra का क्वाड-कैमरा सेटअप पहले से ही काफी दमदार है, जिसमें 200MP का मेन सेंसर शामिल है। Galaxy S26 Ultra में भी इसी मेन सेंसर को बरकरार रखा जा सकता है, लेकिन अल्ट्रावाइड और पेरिस्कोप कैमरों को अपग्रेड किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 50MP का बेहतर अल्ट्रावाइड और पेरिस्कोप लेंस, साथ ही ज़्यादा पावरफुल 5x टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल सकता है। वहीं, फ्रंट कैमरा में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है और इसमें 12MP का सेल्फी कैमरा ही मिल सकता है।
सॉफ्टवेयर के मामले भी Galaxy S26 Ultra एक कदम आगे रहेगा। जहां Galaxy S25 Ultra One UI 8 के साथ आता है, वहीं नया Galaxy S26 Ultra One UI 8.5 के साथ लॉन्च हो सकता है, जो एंड्राइड 16 पर आधारित होगा। इस नए सॉफ्टवेयर वर्ज़न में केवल नए फीचर्स ही नहीं, बल्कि बेहतर स्मूदनेस और लंबे समय तक स्थिर परफॉर्मेंस पर भी फोकस किया जाएगा।
Galaxy S26 Ultra केवल एक रिफाइंड अपग्रेड नहीं बल्कि सैमसंग की ओर से एक ज़्यादा मजबूत और बैलेंस्ड फ्लैगशिप साबित हो सकता है, जो परफॉर्मेंस, चार्जिंग, डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर के मामले में Galaxy S25 Ultra से आगे निकलने की पूरी कोशिश करेगा।
यह भी पढ़ें: IMDb पर मिली 8.5 रेटिंग, डर और रहस्य का महा संगम है 1 घंटे 37 मिनट की फिल्म, हर मोड पर ट्विस्ट ही ट्विस्ट