/var/www/html/wp-shared-data/advanced-cache.php
Representative Image
Samsung अपनी अगली पीढ़ी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S26 Ultra को भारत समेत अन्य ग्लोबल बाजारों में जल्द ही पेश करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन अगले महीने ही लॉन्च हो सकता है। कहा जा रहा है कि इस बार कंपनी अपने अल्ट्रा मॉडल में कई अहम अपग्रेड्स देने वाली है, जिनमें तेज परफॉर्मेंस, ज्यादा ब्राइट और पावर-एफिशिएंट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी और लंबे समय से चर्चा में चल रही चार्जिंग स्पीड में सुधार शामिल हैं। साल 2026 में भी Galaxy S25 Ultra एक दमदार स्मार्टफोन बना हुआ है, ऐसे में सवाल यही है कि Galaxy S26 Ultra में क्या नया मिलेगा और क्या यह इंतजार के लायक होगा।
परफॉर्मेंस की बात करें तो Galaxy S25 Ultra में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12GB रैम और एंड्राइड 15 पर आधारित One UI 7 मिलता है। वहीं Galaxy S26 Ultra में नए स्नैपड्रैगन 8 इलीट जेन 5 चिपसेट के इस्तेमाल की उम्मीद है, जो एक बार फिर “For Galaxy” ट्यूनिंग के साथ आ सकता है। टिप्स्टर्स का दावा है कि यह चिप 2nm प्रोसेस पर आधारित हो सकती है, जिससे बेहतर परफॉर्मेंस के साथ कम पावर कंजम्पशन देखने को मिल सकता है। रैम के मामले में भी बड़ा बदलाव संभव है, क्योंकि Galaxy S26 Ultra के बेस वेरिएंट में 16GB रैम दिए जाने की चर्चा है, जो मल्टीटास्किंग और हैवी गेमिंग यूज़र्स के लिए एक साफ अपग्रेड होगा।
डिस्प्ले सेगमेंट में Galaxy S25 Ultra में 6.85-इंच का डायनेमिक AMOLED 2X पैनल मिलता है, जबकि Galaxy S26 Ultra में करीब 6.9-इंच की स्क्रीन रखी जा सकती है। असली फर्क डिस्प्ले पैनल की टेक्नोलॉजी में देखने को मिल सकता है। लीक के अनुसार, S26 Ultra में नया M14 OLED पैनल दिया जा सकता है, जो S25 Ultra के M13 OLED पैनल की तुलना में ज्यादा एफिशिएंट होगा और बेहतर ब्राइटनेस और बैटरी मैनेजमेंट दे सकता है।
बैटरी की बात करें तो Galaxy S25 Ultra की 5000mAh बैटरी पहले से ही अच्छी बैटरी लाइफ देती है, लेकिन चार्जिंग स्पीड को लेकर यूज़र्स लंबे समय से निराश रहे हैं। Galaxy S26 Ultra में इस मामले में बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 60W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है, जो S25 Ultra के 45W चार्जिंग से ज्यादा होगा। इसके अलावा बैटरी क्षमता में भी हल्की बढ़ोतरी की उम्मीद है, जो 5100mAh से लेकर 5400mAh तक हो सकती है।
कैमरा डिपार्टमेंट में Galaxy S25 Ultra में 200MP का मेन कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 50MP + 50MP के दो सेंसर और 10MP का टेलीफोटो कैमरा मौजूद है। Galaxy S26 Ultra में भी 200MP का मेन सेंसर बरकरार रहने की संभावना है, लेकिन इसमें f/1.4 का वाइडर अपर्चर दिया जा सकता है, जिससे लो-लाइट फोटोग्राफी में सुधार देखने को मिल सकता है। जूम क्वालिटी में भी बदलाव की उम्मीद है, जहां फोकस ज्यादा साफ और बेहतर 3x और 5x ज़ूम पर रहेगा, न कि सिर्फ बड़े नंबर दिखाने पर।
कलर ऑप्शन्स की बात करें तो Galaxy S26 Ultra के छह रंगों में आने की चर्चा है, जिनमें ब्लैक, व्हाइट, सिल्वर शैडो, स्काई ब्लू, कोबाल्ट वायलेट और पिंक गोल्ड शामिल हो सकते हैं। इसके मुकाबले Galaxy S25 Ultra को टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम सिल्वरब्लू और टाइटेनियम व्हाइटसिल्वर रंगों में लॉन्च किया गया था।
लॉन्च डेट और कीमत को लेकर लीक में दावा किया गया है कि Galaxy S26 Ultra को 25 फरवरी के आसपास सैमसंग के अगले Galaxy Unpacked इवेंट में पेश किया जा सकता है, जो सैन फ्रांसिस्को में आयोजित होने की उम्मीद है। भारत में इसकी कीमत करीब 1,34,999 रुपये बताई जा रही है। तुलना के लिए, Galaxy S25 Ultra को भारत में 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 24 मिनट की मलयालम फिल्म ने ओटीटी पर डाला डेरा, बन गई नंबर-1, एक्शन-थ्रिलर का देती है फुल डोज़