क्या आप जानते है कि Google ने अपनी Google Pixel 10 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने Standard Model के साथ साथ Pro के साथ Pro XL और Pro Fold Phones को लॉन्च किया है। इन सभी फोन्स के लॉन्च प्राइस से लेकर इनके स्पेक्स आदि की जानकारी आपको यहीं पर मिल जाने वाली है। इसके अलावा आपको Pixel 10 Pro Fold के साथ साथ Samsung Galaxy Z Fold 7 की तुलना भी देखने को मिलेगी, इस तुलना को देखने के बाद आपको यह पता चल जाने वाला है कि आखिर आपके लिए कौन सा Foldable Phone बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। हालाँकि, यहाँ हम आपको Pixel 10 Pro XL के 5 alternatives के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आइये जानते है कि Google Pixel 10 Pro XL को टक्कर देने के बाजार में पहले से ही कौन से फोन्स मौजूद हैं।
इस लिस्ट में Apple का iPhone 16 Pro Max सबसे ऊपर आता है, इसके अलावा Samsung Galaxy S25 Ultra को भी इस लिस्ट में हमने रखा है। आइये जानते है कि लिस्ट में अन्य कौन से ब्रांड के स्मार्टफोन्स शामिल हैं।
इस फोन का प्राइस 1,30,900 रुपये के आसपास है। इसे आप Google Pixel 10 Pro XL का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी मान सकते हैं। इस फोन में एक 6.9-इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मिलती है। फोन में मिलने वाली टाइटेनियम बॉडी इसे एक दमदार फोन के श्रेणी में ला खड़ा करती है। इसके अलावा फोन में Apple Bionic A18 Pro चिप मिलती है। इसी से फोन को ताकत मिल रही है। इसके साथ साथ फोन में एक 48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 4685mAh की बैटरी भी मिलती है। इन दोनों ही फोन्स की कड़ी टक्कर जाहिर तौर पर हो रही है।
Samsung के इस फोन का प्राइस 1,07,000 रुपये के प्राइस में आता है। इसमें 6.9-इंच की Dynamic AMOLED 2x डिस्प्ले डिस्प्ले पैनल मिलता है। फोन में स्नेपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, इसके अलावा फोन 1TB की स्टोरेज से लैस है। फोन में एक 200MP का क्वाड कैमरा सेटअप भी मिलता है। इस कैमरा पर 8K Video Recording क्षमता भी दी गई है, फोन में S Pen के साथ साथ 7 साल के लिए सिक्यूरिटी अपडेट भी दिया जा रहा है। इस फोन को भी Pixel 10 Pro XL का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जा सकता है।
Apple अपने फोन्स के दम पर बहुत से एंड्राइड फोन्स को आमने सामने की टक्कर देता है। कई बार तो ऐसा देखा गया है कि Apple के फोन्स की टक्कर में केवल सैमसंग ही फोन्स को लॉन्च करता है। हालाँकि Google Pixel के फोन्स भी इस लिस्ट में आते हैं। इसी कारण इस लिस्ट में Google Pixel 10 Pro XL के सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी के तौर पर iPhone 16 Pro को रखा गया है।इस फोन में एक 6.3-इंच के LTPO OLED डिस्प्ले मिलती है, फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। फोन में A18 Pro चिप के साथ यह और भी ज्यादा दमदार फोन के तौर पर उभरा है। फोन में एक 48MP का मेन कैमरा मिलता है, फोन में एक 12MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। इसके अलावा इस फोन को जाहिर तौर इन स्पेक्स और फीचर आदि के साथ Google Pixel 10 Pro XL का कड़ा प्रतिद्वंदी कह सकते हैं।
Vivo X200 Pro स्मार्टफोन की कीमत लिस्ट के अन्य फोन्स के मुकाबले कुछ कम है, इस फोन को 87,990 रुपये के प्राइस में खरीदा जा सकता है। Vivo X200 Pro में एक 6.78-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले होती है। फोन Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा फोन में एक दमदार 200MP कैमरा सेटअप मिलता है, यह फोन 6000mAh की बैटरी से लैस है। यह भी एक दमदार फोन है और Pixel 10 Pro XL को कड़ी टक्कर दे रहा है।
Xiaomi के इस फोन को भी 1 लाख रुपये से ज्यादा के प्राइस में खरीदा जा सकता है। फोन में एक 6.73-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, डिस्प्ले पर 3200 निट्स की ब्राइटनेस दी जा रही है। फोन में स्नेपड्रैगन 8 Elite प्रोफेसर मिलता है। स्मार्टफोन में एक दमदार 5410mAh की बैटरी मिलती है जो एक सिलिकॉन कार्बन बैटरी है। फोन में 50MP+200MP का क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। अगर आप 2025 में एक फोन खरीदने जा रहे हैं तो आपको Google Pixel 10 Pro XL के एक जाने माने प्रतिद्वंदी के तौर पर Xiaomi 15 Ultra को भी देखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Pixel 10 लॉन्च होते ही अंधाधुन गिरा Pixel 9 का प्राइस, 4 पॉइंट्स में जानें क्यों खरीदना चाहिए