Google Pixel 10 Pro Fold
Google ने अपने Google Pixel 10 Series में अपने Google Pixel 10 Pro Fold को भी लॉन्च कर दिया है। हालाँकि, इस Google ने अपनी इस नई स्मार्टफोन सीरीज में अपने Pixel 10, Google Pixel 10 Pro और Google Pixel 10 Pro XL को लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट फोल्ड फोन को अगर देखा जाये तो इसमें गजब का प्रोसेसर और सबसे दमदार डिस्प्ले के अलावा बहुत से बेहतरीन और सबसे गजब के फीचर मिलते हैं। हालाँकि, क्या आपको यह फोन खरीदना चाहिए, मैं यहाँ Google Pixel 10 Pro Fold की बात कर रहा हूँ, इसका असल मायने में पता तो तभी चलने वाला है, जब आप किसी अन्य फोन के साथ इसकी तुलना को देख लेंगे। हम यहाँ Samsung के लेटेस्ट मुड़ने वाले फोन यानी Samsung Galaxy Z Fold 7 के साथ यह कम्पैरिजन करने वाले हैं। आइये इन दोनों फोन्स के कैमेर, प्राइस, बैटरी के साथ साथ स्पेक्स और डिजाईन आदि पर एक नजर डालते हैं।
Google Pixel 10 Pro Fold को इंडिया के बाजार में 16GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल में पेश किया है। इंडिया के बाजार में Google के इस फोन का प्राइस 1,72,999 रुपये है। दूसरी ओर, अगर Samsung Galaxy Z Fold 7 को देखा जाये तो इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल का प्राइस सैमसंग ने 1,74,999 रुपये रखा है। यहाँ आप देख सकते है कि Google कम प्राइस में ज्यादा रैम ऑफर कर रहा है। इसका मतलब है प्राइस के मामले में तो Google के फोन ने Samsung Phone को मात दे दी है। आइये अब देखते हैं कि क्या अन्य फीचर और स्पेक्स के मामले में भी ऐसा ही है। हालाँकि, सबसे पहले दोनों ही फोन्स के डिजाईन पर एक नजर दाल लेते हैं।
गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड स्मार्टफोन में एक बेहतरीन और सबसे यूनीक डिजाईन मिलता है, इसे एक क्लीन डिजाईन भी कहा जा सकता है। यह 10.8mm थिक है, इसके अलावा इसे अगर आप इस ओपन कर देते हैं यह लगभग आधा यानी मात्र 5.2mm का ही रह जाता है। कवर स्क्रीन पर बेहद थिन बेजल्स नजर आते हैं। इसके अलावा यहीं पर आपको एक पंच-होल कैमरा भी नजर आता हा। इसे आप टॉप सेण्टर में देख सकते हैं। फोन में एक रेक्टंगुलर कैमरा आइलैंड भी नजर आता है।
दूसरी ओर, अगर Samsung Galaxy Z Fold 7 को देखा जाये तो यह अनफोल्ड करने पर मात्र 4.2mm का रह जाता है और अगर आप इसे फोल्ड कर देते हैं तो यह 8.9mm का हो जाता है, इसका मतलब है कि Google के फोन के मुकाबले यह फोन कुछ पतला जरुर है। इस फोन का हिन्ज भी सुपर थिन है। फोन में एक पिल-शेप कैमरा भी मिलता है। डिजाईन के मामले में दोनों ही फोन्स में बेहतरीन है हालाँकि, थिकनेस को अगर देखा जाये तो जाहिर तौर पर फोल्ड और अनफोल्ड करने पर Samsung Phone ज्यादा पतला मालूम पड़ता है।
यह भी पढ़ें: नया फोन लेने का है प्लान? Vivo-Realme के नए धुरंधरों में से आपके लिए कौन सा रहेगा बेस्ट, 6 पॉइंट्स में जानें
Google Pixel 10 Pro Fold को देखते हैं तो इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें एक 48MP का Primary Sensor रखा गया है, जो OIS से लैस है। फोन में एक 10.8MP का टेलीफोटो लेंस भी मौजूद है, जो 5x Zoom से लैस है। इसके अलावा इस फोन में आपको एक 10.5MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। फोन के फ्रंट पर आपको एक 10MP का कवर सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें एक 10MP का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।
इसके अलावा अगर Samsung Galaxy Z Fold 7 को देखा जाये तो यह फोन भी एक ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है। हालाँकि, इस फोन में एक 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, फोन में एक 12MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस दिया जा रहा है, इसके अलावा फ़ो में एक 10MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। इस फोन में भी आपको एक 10MP का कवर सेंसर मिलता है और एक 10MP का ही सेल्फी सेंसर भी मिलता है। यहाँ आप देख ही सकते हैं कि सैमसंग का कैमरा सेटअप ज्यादा शानदार नजर आ रहा है।
Google Pixel 10 Pro Fold में एक 6.4-इन्च्क ई बाहरी स्क्रीन मिलती है, इसके अलावा फोन में एक 8.0-इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मिलती है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन में आपको Google Tensor G5 प्रोसेसर मिलता है, यह प्रोसेसर गूगल की और से ही निर्मित है, और इसे पहली दफा ही किसी गूगल फोन में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका मतलब है कि फोन के साथ साथ यह प्रोसेसर भी एकदम नया है। Google Phone नेको कंपनी ने 16GB की रैम और 256GB स्टोरेज पर लॉन्च किया है। कंपनी ने फोन को एंड्राइड 16 के साथ पेश किया है और 7 साल के लिए एंड्राइड अपग्रेड देने का भी वादा किया है। फोन में एक 5015mAh की बैटरी मिलती है जो 30W की फ़ास्ट चार्जिंग और 15W की PixelSnap Wireless Charging क्षमता से लैस है।
दूसरी ओर, अगर Samsung Galaxy Z Fold 7 को देखा जाये तो इस फोन में एक 6.5-इंच की Cover Display मिलती है, इसके अलावा फोन में एक 8.0-इंच की मेन LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा फोन की डिस्प्ले पर कंपनी ने 2600 निट्स की ब्राईटनेस दी है। फोन को क्वलकॉम के सबसे नए Snapdragon 8 Elite पर पेश किया गया है, इसमें 12GB की रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा यह भी एंड्राइड 16 पर लॉन्च हुआ है, हालाँकि इसमें OneUI 8 की स्किन भी है। इस फोन में भी 7 साल के लिए एंड्राइड अपडेट मिलने वाला है। फोन को 4400mAh की बैटरी पर लॉन्च किया गया है, इसमें 25W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ साथ 15W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता मिलती है।
अब आपने दोनों ही फोन्स के प्राइस और स्पेक्स पर बड़ी बारीकी से नजर डाल ली है, इसका मतलब है कि अब आप जानते है कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट हो सकता है। यहाँ आप दोनों ही फोन्स में अपने लिए एक बेस्ट फोन का चुनाव कर सकते हैं। अगर आपको एक लेटेस्ट और गूगल की ताकत वाला फोन चाहिए तो आपको जाहिर तौर पर Pixel 10 Pro Fold के साथ जाना चाहिए। हालाँकि, अगर आप एक पतला और लेटेस्ट Foldable Phone खरीदना चाहते हैं तो आपको सैमसंग के फोन के साथ जाना चाहिए। दोनों ही फोन्स में प्राइस का कम ही फर्क है, कई मामलों में दोनों ही फोन्स दमदार हैं हालाँकि, कैमरा के मामले में दोनों में बड़े अंतर हैं।