भारतीय मोबाइल बाजार इस हफ्ते एक बार फिर हलचल में रहने वाला है, क्योंकि 9 जून से 15 जून के बीच कई नए और शानदार स्मार्टफोंस लॉन्च होने जा रहे हैं। मिड और बजट सेगमेंट में लॉन्च हो रहे ये मोबाइल्स सिर्फ शानदार डिजाइन तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि दमदार परफॉर्मेंस, बड़ी बैटरी, लेटेस्ट प्रोसेसर और हाई-क्वालिटी कैमरा फीचर्स के साथ आ रहे हैं। टेक्नोलॉजी के शौकीनों और नए फोन की तलाश में लगे यूज़र्स के लिए यह हफ्ता काफी खास होने वाला है, क्योंकि उन्हें अपने बजट में बेहतर फीचर्स और शानदार विकल्प मिलने वाले हैं।
मोटोरोला, वीवो और लावा जैसे ब्रांड्स इस हफ्ते भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए अपने नए स्मार्टफोन पेश करेंगे। इन फोंस में मोटोरोला का प्रीमियम लुक वाला Edge 60, Vivo का पावरफुल T4 Ultra और Lava के दो बजट-फ्रेंडली 5G स्मार्टफोंस – Storm Play और Storm Lite शामिल हैं। इन सभी फोंस की लॉन्च डेट, संभावित कीमत और लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आगे दी गई है। अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं, तो इस हफ्ते लॉन्च हो रहे इन डिवाइसेज़ पर ज़रूर नज़र रखें।
Motorola का नया 5G स्मार्टफोन Edge 60 भारतीय बाजार में 10 जून को यानी आज पेश किया जाएगा और इसकी कीमत 24,999 रुपए हो सकती है। यह फोन MediaTek Dimensity 7400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा और इसमें 12GB रैम दी जाएगी। कैमरा सेक्शन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50MP का फ्रंट कैमरा शामिल होगा। इस डिवाइस में 6.7 इंच की 1.5K pOLED Quad Curved डिस्प्ले मिलेगी, जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करती है। बैटरी के लिहाज से इसमें 5500mAh की बैटरी के साथ 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 5000 रुपये के अंदर आने वाले सबसे धमाकेदार फोन, कॉल से लेकर कर सकेंगे UPI Payment, देखें फीचर
Vivo T4 Ultra को 11 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह भारत में 27,999 रुपए की कीमत में आ सकता है। लीक्स के अनुसार, इस 5G फोन में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट हो सकता है और यह 12GB RAM के साथ आ सकता है। इसमें 6.67 इंच की quad-curved pOLED स्क्रीन दी जा सकती है जिसकी पीक ब्राइटनेस 5000nits तक हो सकती है। पावर बैकअप के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी के साथ 90W FlashCharge का सपोर्ट मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए 50MP का Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस हो सकता है।
Lava अपनी ‘Storm’ सीरीज में नया मॉडल ‘Storm Play’ 13 जून को लॉन्च करने जा रही है। इसकी कीमत 12,999 रुपए होने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन खबरों के अनुसार यह एक बजट 5G स्मार्टफोन होगा जिसमें MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज तकनीक भी मिलने की संभावना है।
Lava Storm Lite 5G को भी उसी दिन 13 जून को लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 10000 रुपए से कम रखी जा सकती है। यह फोन 4GB और 6GB RAM वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस डिवाइस में 6.78 इंच की HD+ LCD स्क्रीन होगी, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। बैटरी के तौर पर इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
अगर आप मिड-रेंज में एक नया और फीचर-लोडेड स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं, तो यह हफ्ता आपके लिए शानदार विकल्प लेकर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: Starlink को भारत में मिली हरी झंडी, इतने रुपए में आएगा हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट, पहले महीने की सर्विस फ्री