CMF Phone 2 Pro price and features
CMF Phone 2 Pro को इंडिया के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में आपको 25000 रुपये के अंदर काफी कुछ दमदार मिलता है। CMF Phone 2 Pro का कैमरा, बैटरी, परफॉरमेंस और डिजाइन आदि इस बजट में दमदार कहे जा सकते हैं। हालांकि, इस फोन के प्रतिद्वंदी को देखा जाए तो Motorola Edge 60 Fusion भी इस लिस्ट में आता है। इस फोन में भी आपको लगभग लगभग लगभग इसी प्राइस रेंज में Quad Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, इसके अलावा इस फोन में Dimensity 7400 प्रोसेसर भी मिलता है। आइए जानते हैं कि इस प्राइस रेंज में CMF Phone 2 Pro और Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन एक दूसरे से कितने अलग हैं और एक दूसरे से कितनी समानता रखते हैं।
CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 18,999 रुपये में खरीदने के मौका मिल रहा है। फोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 20,999 रुपये में मिलता है। इसके अलावा Motorola Edge 60 Fusion को देखा जाए तो यह फोन 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 22,999 रुपये में मिलता है, इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। CMF Phone 2 Pro को आप सेल में 2000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। दोनों ही फोन्स को Flipkart से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अब बिना इंटरनेट चलेगा लाइव टीवी, OTT कंटेंट! इन फोन्स में मिलेगी ये जबर तकनीकी, देखें कैसे करेगी काम
CMF Phone 2 Pro को कंपनी ने अपने पिछले फोन वाले डिजाइन में ही लॉन्च किया है। इस फोन में आपको कई कलर और बैक पैनल को बदलने के लिए एक छोटा पेचकस भी दिया गया है। Motorola Edge 60 Fusion को देखा जाए तो यह फो एक Squared Shape Camera Module के साथ आता है। इसके अलावा इसे PANTONE सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है। फोन में IP69 रेटिंग भी मिलती है, इसके अलावा यह MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी मिलती है।
CMF Phone 2 Pro को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में आपको एक 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलती है, इस फोन में आपको एक फ्लैट डिजाइन मिलता है। इसके अलावा यह डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन से लैस है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, फोन में आपको HDR10+ सपोर्ट मिलता है, फोन में आपको 3000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा फोन में आपको Panda Glass मिलता है।
Motorola Edge 60 Fusion की बात करें तो इस फोन में आपको एक 6.7-इंच की Quad-Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, इसके अलावा इस फोन में आपको 1.5K रेजोल्यूशन का सपोर्ट भी मिलता है। डिस्प्ले पर 4500 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। फोन में Gorilla Glass 7i का सपोर्ट भी दिया जा रहा है।
CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा इस फोन में एक 50MP का ही टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। सके अलावा इस फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। सेल्फ़ी के लिए फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। Motorola Edge 60 Fusion को देखा जाए तो इस फोन में भी एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा इस फोन में आपको एक 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2MP का मैक्रो लेंस भी दिया जा रहा है। फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।
CMF Phone 2 Pro को देखते हैं तो इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में Mali-G615 MC2 GPU मिलता है। इसके अलावा दूसरे फोन यानि Motorola Edge 60 Fusion को देखा जाए तो इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर मिलता है। इसमें Mali-G615 MC2 GPU भी मिलता है।
CMF Phone 2 Pro को NothingOS 3.2 पर आधारित एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस फोन में 3 साल के लिए एंड्रॉयड और 6 साल के लिए सिक्युरिटी ऑफर मिल रहा है। Motorola Edge 60 Fusion को देखते हैं तो यह फो Hello UI पर आधारित एंड्रॉयड 15 पर चलता है। इसमें Moto AI के साथ साथ तीन साल का एंड्रॉयड और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलता है।
CMF Phone 2 Pro में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। फोन के बॉक्स में चार्जर भी साथ में दिया जा रहा है। Motorola Edge 60 Fusion को देखा जाए तो यह फोन 5500mAh की बैटरी से लैस है, जो 68W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इस फोन के साथ भी आपको बॉक्स में चार्जर मिलता है।
इस तुलना को देखने के बाद आप समझ ही गए हैं कि आपको किस फोन के साथ जाना चाहिए, मैंने आपको दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और प्राइस के बारे जानकारी दे दी है, अब आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से एक फोन का चुनाव कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra 5G पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट, धड़ल्ले से हो रही बुकिंग, सुनहरी डील में ले जाएं घर