2.5 लाख रुपये..पाकिस्तान में iPhone 16e की कीमत जान उड़ जाएंगे होश! देखें भारत में कितने का है Apple का ये ‘सस्ता’ फोन

Updated on 20-Feb-2025

Apple का बजट स्मार्टफोन iPhone 16e आखिरकार लॉन्च हो गया है. कंपनी ने इस फोन को iPhone 16 सीरीज लाइनअप में ही उतारा है. इस फोन को SE मॉडल की तुलना में काफी अपग्रेड्स के साथ पेश किया गया है. iPhone 16e में स्मूद परफॉर्मेंस के लिए A18 चिपसेट का इस्तेमाल कंपनी ने किया है. इसके अलावा भी यह फोन कई बड़े अपग्रेड्स के साथ आता है. लेकिन, इस फोन की कीमत भी कम नहीं है.

कहने को तो यह कंपनी का बजट फोन है लेकिन, इसकी कीमत भारत में 59,900 रुपये से शुरू होती है. इस कीमत पर पुरानी सीरीज के बेस मॉडल आसानी से सेल के दौरान मिल जाते हैं. हालांकि, पाकिस्तान में इसकी कीमत जानकर आप और भी ज्यादा हैरान रह जाएंगे. iPhone 16e की कीमत पाकिस्तान में जानने से पहले आपको इसकी भारतीय कीमत की डिटेल्स बता देते हैं.

भारत में iPhone 16e की कीमत

iPhone 16e को तीन स्टोरेज वैरिएंट में कंपनी ने लॉन्च किया है. Apple iPhone 16e के 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 59,900 रुपये रखी गई है. जबकि इसके 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए आपको 69,900 रुपये खर्च करने होंगे. इसके 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है. फोन को मेट फिनिश ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का तोहफा! डेढ़ रुपये से भी कम में मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, वेब-सीरीज और मूवी का है खजाना

पाकिस्तान में iPhone 16e की कीमत

यह तो हो गई iPhone 16e के भारतीय कीमत की बात. अब पाकिस्तानी में इसकी कीमत के बारे में भी बता देते हैं. 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,67,000 पाकिस्तानी रुपये रखी गई है. जबकि 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,95,000 पाकिस्तानी रुपये रखी गई है. इसके टॉप मॉडल 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 2,51,000 पाकिस्तानी रुपये रखी गई है.

आपको दिख रहा होगा कि भारत की कीमत से कई गुना ज्यादा कीमत पाकिस्तान में है. इसकी वजह डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये का कमजोर होना है. अगर आप इसको भारतीय रुपये में कन्वर्ट करेंगे तो यह लगभग उतनी ही होगी जितनी भारत में आईफोन की कीमत है.

iPhone 16e के टॉप फीचर्स

फीचर्स की बात करें को इस फोन में 6.1-इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन को नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें एक एक्शन बटन भी कंपनी ने दिया है. फोन के बैक पर सिंगल 48-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :