iPhone 16 Pro Max को भी मात देते हैं ये 5 Android फोन! कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस तक दमदार

Updated on 20-May-2025

इस साल कंपनी iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है. फिलहाल Apple का iPhone 16 Pro Max अभी कंपनी का सबसे प्रीमियम फोन है. इस फोन में कंपनी ने A18 Pro चिपसेट का इस्तेमाल किया है. हालांकि, अभी भी इस फोन को कड़ी टक्कर मिल रही है.

अगर आप iPhone 16 Pro Max लेने की सोच रहे हैं तो आपको इसके कॉम्पिटिटर्स के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. ये मोबाइल फोन कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस तक में iPhone 16 Pro Max से पीछे नहीं है. यहां पर आपको उन फोन की लिस्ट बता रहे हैं जो iPhone 16 Pro Max के बेस्ट ऑप्शन है.

Samsung Galaxy S25 Ultra

Samsung Galaxy S25 Ultra 2025 में iPhone 16 Pro Max का सबसे बड़ा कॉम्पिटिटर है. इसमें 6.9-इंच Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले (120Hz रिफ्रेश रेट, QHD+, 2600 निट्स) और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है. कैमरा सेटअप में 200MP प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड, 10MP 3x टेलीफोटो, और 50MP 5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल हैं, जो 8K वीडियो और AI-एन्हांस्ड फोटोग्राफी सपोर्ट करते हैं.

S Pen, Android 15 (7 साल के अपडेट्स) और Samsung AI फीचर्स (जैसे Circle to Search) इसे खास बनाते हैं. 5000mAh बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है. भारत में इसकी कीमत करीब ₹1,29,999 से शुरू होती है. इसका प्रीमियम डिजाइन और मल्टीटास्किंग इसे iPhone से बेहतर ऑप्शन बनाता है.

Google Pixel 9 Pro XL

Google Pixel 9 Pro XL AI और फोटोग्राफी में माहिर है. यह 6.8-इंच LTPO OLED डिस्प्ले (120Hz, 3000 निट्स) और Tensor G4 चिपसेट के साथ आता है. इसका 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप (50MP मेन, 48MP अल्ट्रावाइड, 48MP 5x टेलीफोटो) और 42MP सेल्फी कैमरा AI-पावर्ड इमेजिंग (Pixel Shift, Video Boost) के साथ शानदार फोटोज और 8K वीडियो देता है.

Android 15 और 7 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स इसे लॉन्ग-टर्म वैल्यू देते हैं. 5060mAh बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. भारत में इसकी कीमत ₹1,24,999 से शुरू है, जो इसे iPhone 16 Pro Max से सस्ता और AI फीचर्स में बेहतर बनाता है.

Vivo X200 Pro

Vivo X200 Pro फोटोग्राफी और परफॉर्मेंस में iPhone 16 Pro Max को टक्कर देता है. इसमें 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले (120Hz, 4500 निट्स) और MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट है, जो 16GB RAM तक सपोर्ट करता है.

इसका 200MP Zeiss टेलीफोटो कैमरा (50MP मेन, 50MP अल्ट्रावाइड के साथ) 8K वीडियो, टेलीफोटो मैक्रो, और नाइट मोड में कमाल करता है. Funtouch OS 15 (Android 15 बेस्ड) और 6000mAh बैटरी (90W फास्ट चार्जिंग, 30W वायरलेस) इसे लंबी बैटरी लाइफ देती है. सैटेलाइट कनेक्टिविटी और IP68 रेटिंग भी है. भारत में इसकी कीमत ₹99,999 से कम है, जो इसे बजट-फ्रेंडली प्रीमियम ऑप्शन बनाता है.

Oppo Find X8 Pro

Oppo Find X8 Pro एक ऑल-राउंडर फ्लैगशिप है. यह 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले (120Hz, 4500 निट्स, HDR10+) और MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट के साथ आता है. इसका 50MP क्वाड-कैमरा सेटअप (Hasselblad-ट्यून्ड, 6x पेरिस्कोप ज़ूम) 4K Dolby Vision और शानदार फोटोग्राफी ऑफर करता है.

ColorOS 15 (Android 15 बेस्ड), 5910mAh बैटरी (80W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस), और सैटेलाइट कनेक्टिविटी इसे खास बनाते हैं. भारत में इसकी कीमत करीब ₹1,00,000 है, जो iPhone 16 Pro Max से कम है और कैमरा परफॉर्मेंस में बराबरी करता है.

Xiaomi 15 Ultra

Xiaomi 15 Ultra कैमरा और डिज़ाइन में दमदार है. इसमें 6.73-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले (120Hz, 3200 निट्स, Dolby Vision) और Snapdragon 8 Elite चिपसेट है, जो 16GB RAM तक सपोर्ट करता है.

Leica-पावर्ड क्वाड-कैमरा (200MP पेरिस्कोप, 50MP मेन, 50MP 3x ज़ूम, 50MP अल्ट्रावाइड) 8K वीडियो और प्रो-लेवल फोटोग्राफी देता है. HyperOS 2 (Android 15 बेस्ड), 5410mAh बैटरी (90W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस), और IP68 रेटिंग इसे प्रीमियम बनाते हैं. भारत में इसकी कीमत ₹1,10,000 के आसपास है. इसका यूनिक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल डिजाइन में अलग पहचान देता है.

यह भी पढ़ें: Vi ने किया धमाका! लॉन्च किया भारत का सबसे महंगा प्रीपेड प्लान, कीमत और बेनिफिट्स कर देंगे दंग!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :