OnePlus 15
Amazon ने भारत में अपनी ब्लैक फ्राइडे सेल का आगाज कर दिया है. अगर आप क्रिसमस या नए साल से पहले एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इससे बेहतर मौका शायद ही मिले. खासकर OnePlus के फैंस के लिए तो आज लॉटरी लग गई है. कंपनी के एकदम नए फ्लैगशिप OnePlus 15 से लेकर बजट-फ्रेंडली Nord सीरीज तक, हर फोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है.
अगर आपके पास HDFC या Axis बैंक का कार्ड है, तो आपकी बचत और भी ज्यादा होगी. आइए, जानते हैं Amazon की इस सेल में OnePlus के किन फोन्स पर मिल रही है सबसे तगड़ी डील.
सबसे पहले बात करते हैं शो-स्टॉपर की. कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन, OnePlus 15, इस सेल के दौरान 69,499 रुपये में लिस्ट किया गया है, जो इसकी लिस्टेड कीमत 72,999 रुपये से कम है. यह फोन सिर्फ कीमत के लिए नहीं, बल्कि अपने ‘मॉन्स्टर’ स्पेसिफिकेशन्स के लिए जाना जाता है.
प्रोसेसर: इसमें Qualcomm का लेटेस्ट और सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट लगा है.
डिस्प्ले: 6.78-इंच की BOE AMOLED डिस्प्ले जो 165Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है – यानी मक्खन जैसा स्मूथ अनुभव.
बैटरी और कैमरा: इसमें 7,300mAh की विशाल बैटरी और 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है.
अगर आपको फ्लैगशिप चाहिए लेकिन थोड़ा कॉम्पैक्ट साइज में, तो OnePlus 13s आपके लिए है. इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ यह फोन अब 49,999 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध है (लिस्ट प्राइस: 67,999 रुपये). वहीं, परफॉर्मेंस और कीमत का सही संतुलन चाहने वालों के लिए OnePlus 13R भी 37,999 रुपये में मिल रहा है. पुराने फ्लैगशिप OnePlus 13 की कीमत भी गिरकर 61,999 रुपये हो गई है.
बजट और मिड-रेंज में भी OnePlus ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.
OnePlus Nord 5: यह पॉपुलर फोन अब 30,249 रुपये में मिल रहा है.
OnePlus Nord CE 5: अगर आपका बजट 25 हजार के आसपास है, तो यह फोन 23,249 रुपये में एक बेहतरीन विकल्प है.
OnePlus Nord CE 4 (18,999 रुपये) और Nord CE 4 Lite 5G (15,999 रुपये) भी भारी छूट पर उपलब्ध हैं.
सिर्फ कीमत में कटौती ही नहीं, Amazon ने Axis Bank, Bank of Baroda और HDFC Bank के साथ साझेदारी की है, जिससे आपको इनके कार्ड्स पर 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा, Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड और नो-कॉस्ट EMI के ऑप्शन्स भी खुले हैं. अगर आपके पास कोई पुराना फोन है, तो एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर आप कीमत को और भी कम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: हो गया खुलासा, भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 15R, साथ में ये प्रोडक्ट भी होगा पेश, जानें सभी डिटेल्स