गर्मियों की शुरुआत होते ही सिर्फ इंसान ही नहीं, मोबाइल फोन भी गर्मी से बेहाल हो जाते हैं। जब फोन बहुत ज़्यादा गरम हो जाता है, तो न सिर्फ उसकी परफॉर्मेंस कम हो जाती है बल्कि बैटरी को भी नुकसान पहुंच सकता है और कभी-कभी हाथ जलने का भी खतरा हो सकता है। अच्छी बात यह है कि कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने फोन को इस परेशानी से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 6 उपाय जो गर्मियों में आपके स्मार्टफोन को ठंडा रखने में मदद करेंगे।
हर स्मार्टफोन का एक सुरक्षित ऑपरेटिंग टेम्परेचर होता है। ज़्यादातर कंपनियों के अनुसार, फोन को 0 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच में रखना चाहिए। जब तापमान इससे ऊपर जाता है, तो फोन जल्दी गरम हो सकता है।
जैसे इंसान तेज़ धूप में गर्म हो जाता है, वैसे ही आपका फोन भी। कोशिश करें कि फोन को सीधी धूप में न रखें। अगर आप बाहर हैं, तो उसे किसी छांव वाली जगह या बैग में रखें।
गर्मी में कार के अंदर का तापमान बहुत तेज़ बढ़ सकता है। ऐसे में फोन को डैशबोर्ड, सीट या किसी ऐसी जगह पर न रखें जहां सीधी धूप पड़ती हो। इससे आपका फोन ज़्यादा गरम हो सकता है।
फोन केस उसे गिरने और खरोंच से बचाता है, लेकिन वह गर्मी भी बढ़ाता है। जब फोन गरम हो रहा हो, तो उसका केस हटा देना बेहतर होता है ताकि वह जल्दी ठंडा हो सके।
फोन में जितना ज़्यादा काम चलता है, उतना ही वह गरम होता है। इसलिए फोटो-वीडियो एडिटिंग ऐप्स, गेम्स और फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स को बंद कर दें। साथ ही GPS और Bluetooth जैसे फीचर्स को भी बंद कर दें जब वो इस्तेमाल में न हों।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन टास्क स्कैम; जल्दी कमाई के चक्कर में लगी 11 लाख से ऊपर की चपत, ऐसे फंसाया झांसे में
कई लोग फोन को फ्रिज में रखने की गलती कर बैठते हैं, लेकिन इससे फोन को पानी से नुकसान हो सकता है। बेहतर होगा कि आप बाज़ार में मिलने वाला मोबाइल कूलर खरीदें जो फोन के पीछे लगाकर उसे जल्दी ठंडा कर देता है।
इन आसान उपायों को अपनाकर आप गर्मी में भी अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित और ठंडा रख सकते हैं।