आजकल लोग मार्केट में नए फोन के आने से अपने पुराने फोन को छोड़ देते हैं, यह कहकर कि अब वो अच्छे से नहीं चलता। लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि उनका यह पुराना फोन कितने कामों में कारगर साबित हो सकता है अगर उसे ठीक से इस्तेमाल किया जाए। लेकिन अब आप अपने उसी पुराने फोन को दोबारा सही तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपका पुराना फोन फिर से वैसे ही काम करे, तो नीचे बताए गए आसान टिप्स जान लें, आपका लाखों का खर्चा बच जाएगा।
अक्सर लोग नया फोन आते ही या तो अपने पुराने फोन को अलमारी में रख देते हैं, या फिर उसे बेच देते हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता कि यही फोन उनके काफी काम आ सकता है। अगर आप अपने पुराने फोन को ठीक से इस्तेमाल करेंगे, तो यही फोन आपके एंटरटेनमेंट का अच्छा जरिया बन सकता है, साथ ही इसमें छोटे बच्चे आसानी से गेम भी खेल सकते हैं। इतना ही नहीं, इससे आप अपने और भी कई जरूरी काम कर सकते हैं। तो अगर आप अपने फोन में समय रहते ये सेटिंग्स नहीं करते हैं, तो आप अपना काफी नुकसान कर बैठेंगे।
यह भी पढ़ें: Samsung का धमाका! 7 हजार रुपये से भी कम में बजट फोन लॉन्च, 6 साल तक रहेगा चकाचक, देखें फीचर्स और कीमत
आप अपने पुराने फोन का इस्तेमाल एक सिक्योरिटी कैमरे के तरह कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको Alfred या Manything में से कोई भी एक ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा, जिसके बाद आपका फोन एक सिक्योरिटी कैमरे की तरह काम कर सकेगा। इससे आपके पूरे घर की सुरक्षा हो सकेगी।
बच्चों के मनोरंजन के लिए आप अपने इसी फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं, बस अपने घर पर लगे वाई-फाई से फोन को कनेक्ट करना होगा और फिर आप अपने बच्चों के लिए YouTube Kids या कोई भी लर्निंग ऐप खोलकर दे सकते हैं। इससे आपका पुराना फोन एक अच्छे एंटरटेनमेंट का स्रोत बन जाएगा।
आप अपने फोन से और भी बहुत कुछ कर सकते हैं, इसलिए इसे बेकार समझने की भूल कभी मत करना। स्मार्ट बल्ब, स्मार्ट प्लग और वाई-फाई कैमरे आजकल घरों में आम बात हो गए हैं। तो आपका यह फोन इन कामों में पूरी तरह काम आ सकता है। आप अपने फोन का इस्तेमाल अपने घर को स्मार्ट तरीके से कंट्रोल करने में कर सकते हैं।
अब आप अपने इसी पुराने फोन का इस्तेमाल एंटरटेनमेंट में भी कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि इस फोन से गाने सुनें और मजे लें, तो आप अपने पुराने फोन को किसी भी म्यूजिक सिस्टम से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आप अपने फोन में Spotify, Gaana, या JioSaavn जैसे म्युज़िक ऐप्स को डाउनलोड करके अपने फोन को ब्लूटूथ स्पीकर से कनेक्ट करें और पार्टी या रिलैक्सेशन मोड में म्यूजिक चलाएं।
आपका पुराना फोन आपकी मदद सफर में भी कर सकता है. अब आपको सफर में नेटवर्क की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि आपका फोन ही अब वाई-फाई बन सकता है। साथ ही आपका यह पुराना फोन आपके ऑफिस के भी कई कामों में साथ दे सकता है, जैसे दस्तावेज़ स्कैन करना, या ईमेल चेक करना आदि जैसे कई काम कर सकते हैं।