5000 रुपये में एक दमदार फोन खरीदना चाहते हैं? आप सही जगह पर पहुँच चुके हैं। हमने 5000 रुपये में आने वाले दमदार 5 फोन्स की एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में आपको वो फोन्स मिलने वले हैं जो कॉलिंग और टेक्स्ट आदि से ज्यादा काम करने में सक्षम हैं। आज हम आपको सबसे दमदार फीचर फोन्स के बारे में बताएंगे, जो आपको UPI Payment, Facebook, Voice Command अन्य बेनेफिट आदि के साथ आते हैं। इन फोन्स को आप अपने सेकन्डेरी फोन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा आप इन फोन्स को अपने घर के उन लोगों के भी खरीद सकते हैं, जिन्हें एक स्मार्टफोन की जरूरत नहीं है। आइए जानते है कि आपको 5000 रुपये के अंदर कौन कौन से फोन्स मिलने वाले हैं।
JioPhone Prima 2 में आपको कई अच्छे फीचर मिलते हैं, जिनमें YouTube, JioTV, Facebook, UPI (JioPay) के माध्यम से और Google Assistant आदि शामिल हैं। यह फोन क्वलकॉम पावर्ड है और इसमें KaiOS मिलता है। हालांकि, इस फोन को आप केवल Jio SIM के साथ ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप म्यूजिक आदि के शौकीन हैं तो आपके लिए यह फोन एक दमदार फोन साबित हो सकता है, असल में इसमें आपको 351 प्री-लोडेड पंजाबी गाने मिलते हैं। इसके अलावा इसमें आपको Bluetooth, FM Radio, Voice Recording और एक Flash के साथ आने वाले कैमरा से लैस है। इस फोन को ड्यूरेबल बनाने के लिए PMMA Glass Screen दी गई है।
Nokia 2660 की बात करें तो इस फोन में एक 2.8-इंच की मेन स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा इस फोन में एक छोटी डिस्प्ले भी मिलती है, जो आपको नोटिफिकेशन आदि को आसानी से दिखा सकती है। इस फोन में आपको फ्लिप फोन का दमदार अनुभव मिलता है। यह फोन बेहतरीन डिजाइन से भी लैस है।
Lava के इस फोन को 1500 रुपये से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। यह फोन UPI Support से लैस है, इसके अलावा इसमें आपको कॉल रिकॉर्डिंग क्षमता भी मिलती है। फोन में एक कैमरा भी दिया जा रहा है। इसके साथ साथ आपको मल्टीलिंगग्वल सपोर्ट भी मिलती है। इसे आप एक बेहतरीन ऑल-राउंडर भी कह सकते हैं। इस फोन में आपक BOL Keypad मिलता है। फोन में एक 2.4-इंच की स्क्रीन और एक 1200mAh की बैटरी मिलती है।
यह देखने में एक प्रीमियम फोन लगता है। इसमें आपको Faux Leather Finish मिलती है। इसमें आपको Bluetooth Caller ID सपोर्ट भी मिलता है। इस फोन में आपको USB Type C Charging क्षमता भी मिलती है। इसके अलावा इस फोन में आपको KingVoice के द्वारा Voice Guidance भी मिलती है। फोन में आपको 7 दिन की बैटरी लाइफ भी मिलती है।
यह सभी फोन आप 5000 रुपये के अंदर की कीमत में खरीद सकते हैं। यह सभी फोन्स नई नई क्षमताओं के साथ आते हैं। यह फोन्स UPI क्षमता के साथ आते हैं और एक स्मार्टफोन का फ़ील आपको सस्ते में दे सकते हैं। इनमें आपको YouTube से लेकर अन्य की सोशल मीडिया ऐप्स का एक्सेस मिलता है। अगर आप इन फोन्स को खरीदते हैं तो आप इन्हें अपने सेकन्डेरी फोन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Criminal Justice 4 से लेकर Panchayat 4 तक, ये नई वेब सीरीज OTT पर कर देंगी धुआं-धुआं! जल्द हो रहीं रिलीज
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!