आज के स्मार्टफोन के जमाने में भी फीचर फोन्स की मांग बनी हुई है, खासकर उन यूज़र्स के लिए जो सादगी, लंबी बैटरी लाइफ और टिकाऊ डिजाइन को प्राथमिकता देते हैं। लेकिन अब ये ट्रैडिशनल फीचर फोन भी स्मार्ट बनते जा रहे हैं। बाज़ार में कुछ ऐसे बेहतरीन फीचर फोन उपलब्ध हैं जो न केवल WhatsApp जैसे पॉपुलर ऐप को सपोर्ट करते हैं, बल्कि अन्य दमदार फीचर्स जैसे 4G कनेक्टिविटी, वायरलेस एफएम, और मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट से भी लैस हैं। अगर आप भी अपने लिए या घर में किसी बड़े के लिए ऐसा ही एक नया कीपैड फोन लेने की सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको टॉप 5 फीचर फोन्स के बारे में बताएंगे, जो कम कीमत में शानदार सुविधाएं ऑफर करते हैं।
यह फोन 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजोल्यूशन 320 x 240 पिक्सल है। इसमें QWERTY हार्डवेयर कीबोर्ड और 4-वे नेविगेशन बार दिया गया है। फोन में 512MB रैम और 4GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाइस KAI OS पर चलता है और ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 2MP का रियर कैमरा और 0.3MP (VGA) फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 4G VoLTE कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और इसमें 2000mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप देती है।
यह भी पढ़ें: Jailer 2 के रिलीज होने से पहले OTT पर देखें राजनीकांत की ये 5 धूम-धड़ाका फिल्में, दूसरी वाली तो मस्ट-वॉच
यह फोन 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजोल्यूशन 320 x 240 पिक्सल है। इसमें क्वालकॉम 205 प्रोसेसर दिया गया है, जो एड्रीनो 304 GPU के साथ आता है। इसमें 512MB रैम और 4GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। यह ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 2MP का रियर कैमरा और 0.3MP (VGA) फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1 LE, GPS और USB 2.0 जैसे ऑप्शंस मौजूद हैं। यह फोन WhatsApp समेत अन्य ऐप्स को सपोर्ट करता है। इसमें 2000mAh की बैटरी दी गई है।
इस फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 230 x 320 पिक्सल है। इसमें 0.3MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो LED फ्लैश के साथ आता है। फोन में 16MB रैम है और इसकी मेमोरी को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह ड्यूल सिम (2G + 2G) को सपोर्ट करता है और इसमें WhatsApp जैसे अन्य ऐप्स भी चल सकते हैं। फोन में 1020mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चलने की क्षमता रखती है।
यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro की कीमत में भारी भरकम कटौती, ऑफर्स का पिटारा देख यहां लग गई खरीदने वालों की लंबी लाइनें
यह मोबाइल फोन 2.4 इंच (320 x 240 पिक्सल) की डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें डुअल-कोर प्रोसेसर और 512MB रैम दी गई है। इसमें 4GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन KaiOS पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 2MP का रियर कैमरा और VGA फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें टॉर्च लाइट की सुविधा भी है। यह फोन 4G VoLTE सपोर्ट करता है और व्हाट्सएप जैसे अन्य ऐप्स को भी सपोर्ट करता है। इसकी बैटरी 2000mAh की है, जो लंबा बैकअप देती है।
इस फोन में 2.4 इंच (320 x 240 पिक्सल) की QVGA डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम 205 प्रोसेसर और एड्रीनो 304 GPU दिया गया है। फोन में 512MB रैम और 4GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। यह डुअल सिम (माइक्रो + नैनो) को सपोर्ट करता है और स्मार्ट फीचर OS पर आधारित KaiOS पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 2MP का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है। फोन IP52 ड्रिप प्रोटेक्शन के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, WiFi 802.11 b/g/n (हॉटस्पॉट सपोर्ट के साथ), Bluetooth 4.1 LE, GPS और USB 2.0 दिया गया है। इसकी बैटरी 2000mAh की है।