कैमरा के मामले में Samsung Galaxy S25 Ultra के भी ‘बाप’ हैं ये 5 फोन, बढ़ा देंगे दिवाली फोटोज की शान

Updated on 16-Oct-2025

दिवाली का त्योहार अब बेहद करीब है और इसके साथ ही स्मार्टफोन सेल का सीजन भी शुरू हो चुका है. अगर आप Samsung Galaxy S25 Ultra के फैन नहीं हैं और ऐसा कैमरा फोन लेना चाहते हैं जो इस फोन को मात दे सके या कम से कम इसके बराबर परफॉर्म करे, तो आपके लिए यहां कुछ शानदार विकल्प मौजूद हैं. नीचे दिए गए फोन्स में से आप अपनी जरूरत और बजट के अनुसार सही विकल्प चुन सकते हैं.

iPhone 17 Pro

iPhone 17 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ, 48MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है. कंपनी का दावा है कि इसका कैमरा हर तरह की लाइटिंग कंडीशन में बेहतरीन फोटो क्लिक करता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 18MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.

Vivo X200 Pro

Vivo X200 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 50MP का प्राइमरी सेंसर OIS के साथ और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ मौजूद है. यह फोन एक्सेप्शनल रिजल्ट देता है और इसकी जूमिंग कैपेबिलिटी बाजार में सबसे अलग है. फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है जो सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए बढ़िया है.

यह भी पढ़ें: 84 दिनों तक चलता है Jio का ये प्लान, सस्ती कीमत में मिलता है अनलिमिटेड डेटा, OTT समेत कई ताबड़तोड़ लाभ

Google Pixel 10 Pro

Google Pixel 10 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर OIS के साथ, 48MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ दिया गया है. गूगल के इस फोन में कई AI-बेस्ड कैमरा फीचर्स हैं जो फोटोज की क्वालिटी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाते हैं. सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

Oppo Find X8 Pro

Oppo Find X8 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर OIS के साथ, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ और 50MP का एक और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 6x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ शामिल है. इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है जो शानदार सेल्फी क्लिक करता है.

iPhone 16 Pro

iPhone 16 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर OIS के साथ, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर दिया गया है. फ्रंट में 12MP का कैमरा मौजूद है जो बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए परफेक्ट है.

दिवाली ऑफर्स के दौरान ये सभी स्मार्टफोन्स आकर्षक डिस्काउंट्स और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं. अगर आप एक शानदार कैमरा फोन की तलाश में हैं जो हर पल को प्रोफेशनल क्वालिटी में कैद कर सके, तो ये विकल्प आपके लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 2 मिनट की रोमांटिक थ्रिलर ने ओटीटी पर जमा रखी है धाक, टॉप 10 में कर रही ट्रेंड

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :