1000 रुपए से कम में आते हैं ये ब्रांडेड फीचर फोन्स, 4G नेटवर्क समेत एक से बढ़कर एक हैं फीचर्स

Updated on 24-Oct-2025

आज के समय में हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है, लेकिन भारत के ग्रामीण इलाकों में अब भी बड़ी संख्या में लोग कीपैड फोन पर निर्भर हैं. खासकर बुजुर्गों के लिए ये फोन आसान और भरोसेमंद विकल्प साबित होते हैं. कंपनियां भी इस जरूरत को समझते हुए अब ऐसे कीपैड फोन पेश कर रही हैं जो न सिर्फ मजबूत और किफायती हैं, बल्कि इनमें कुछ स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं. यहां हम आपको ऐसे 4 पॉपुलर कीपैड फोन के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 1000 रुपये से कम है और जो भरोसेमंद ब्रांड्स से आते हैं.

JioBharat V4 4G Phone

JioBharat V4 4G एक आधुनिक कीपैड फोन है जो 4जी नेटवर्क सपोर्ट करता है. इसमें 1.77 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो टेक्स्ट और कंटेंट पढ़ने के लिए परफेक्ट है. फोन में 1000 mAh की बैटरी लगी है जो लंबे समय तक चलती है. इसका सबसे आकर्षक फीचर है जियो ऐप्स का एक्सेस. यूजर्स JioTV पर 455 से ज्यादा चैनल देख सकते हैं, IPL मैच या टीवी सीरियल का मज़ा ले सकते हैं और JioHotstar पर फिल्में देख सकते हैं। UPI पेमेंट के लिए इसमें JioPay ऐप भी दिया गया है।

यह फोन केवल जियो सिम के साथ काम करता है. इसमें 0.3MP का कैमरा मौजूद है जो बेसिक फोटोग्राफी के लिए ठीक-ठाक है. रात के समय इस्तेमाल के लिए LED टॉर्च दी गई है. इसका डिजाइन प्रीमियम फील देता है और बटन मजबूत हैं. फोन 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है और 4GB तक एक्सपैंडेबल स्टोरेज के साथ आता है. अमेजन पर इसकी कीमत 799 रुपये है.

Nokia 105 Classic

नोकिया के फोन्स अपनी मजबूती और टिकाऊपन के लिए मशहूर हैं. Nokia 105 Classic भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाता है. यह सिंगल सिम कीपैड फोन है, जिसमें 1.77 इंच की स्क्रीन दी गई है. फोन की बैटरी इतनी पावरफुल है कि एक बार चार्ज करने पर कई दिनों तक चलती है. इसमें वायरलेस FM रेडियो दिया गया है, जिसे आप बिना हेडफोन के भी सुन सकते हैं. फोन में 4 MB RAM और 3 MB इंटरनल स्टोरेज है, जो कॉन्टैक्ट्स और मैसेज सेव करने के लिए काफी है. अमेजन पर इसकी कीमत 999 रुपये है.

Micromax All-New X1i Smart Dual Sim Keypad Phone

भारतीय ब्रांड माइक्रोमैक्स का यह कीपैड फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसकी 2.4 इंच की डिस्प्ले बुजुर्गों के लिए पढ़ना आसान बनाती है. फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है, जिससे चार्जिंग तेजी से होती है. इसमें 1200 mAh की बैटरी है जो पावर सेविंग मोड के साथ आती है, ताकि बैटरी बैकअप ज्यादा मिले. इस फोन में 32 MB RAM और 32 MB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. अमेजन पर इसकी कीमत 729 रुपये है.

Lava A1 Music

अगर आप म्यूजिक के शौकीन हैं, तो Lava A1 Music आपके लिए शानदार विकल्प है. इसमें 2 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 240 x 320 पिक्सल है. फोन में 1000 mAh की बैटरी लगी है जो 4 से 5 दिन तक आराम से चलती है. इसका स्मार्ट AI बैटरी फीचर बैकअप को और बढ़ाता है. फोन की साउंड क्वालिटी बेहद साफ है और इसमें ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर भी मौजूद है. यह मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड फोन है, जो गिरने या धूल-मिट्टी से आसानी से खराब नहीं होता. अमेजन पर इसकी कीमत 989 रुपये है.

यह भी पढ़ें: लग गई लॉटरी! औंधे मुंह गिरा Samsung Galaxy A55 का दाम, एक झटके में 16 हज़ार की छूट

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :