भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ करके कामयाबी पाई है, इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पहली बार “लोइटरिंग म्यूनिशन (Loitering Munition) (LMS)” का इस्तेमाल कर पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया, ऐसा ‘टाइम्स नाउ’ ने सूत्रों के हवाले से सामने आया है। इस ऑपरेशन में भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना — तीनों सेनाओं ने मिलकर एक coordinated कार्रवाई की, जिसका उद्देश्य पहलगाम में हुए वीभत्स आतंकी हमले का बदला लेना था।
भारत ने सटीक हमलों (Precision Strikes) के लिए लोइटरिंग म्यूनिशन (Loitering Munition) (LMS) का इस्तेमाल किया ताकि केवल आतंकियों के लॉन्च पैड को चिन्हित कर उन्हें नष्ट किया जा सके। इन हमलों के लिए कोऑर्डिनेट्स भारतीय खुफिया एजेंसियों द्वारा उपलब्ध कराए गए, जिससे यह ऑपरेशन पूरी तरह भारतीय सीमा के भीतर से संचालित किया जा सका।
यह भी पढ़ें: दुश्मन के परखच्चे उड़ा देंगे ये देसी हथियार, मेड-इन-इंडिया का वार एक-एक पर पड़ेगा भारी!
लोइटरिंग म्यूनिशन (Loitering Munition) (LMS) जिसे सुसाइड ड्रोन, कामिकाज़े ड्रोन (Kamikaze Drones) या एक्सप्लोडिंग ड्रोन भी कहा जाता है, एक ऐसा प्रिसिशन-गाइडेड हथियार है जो टारगेट ज़ोन के ऊपर हवा में मंडराता है और फिर लक्ष्य की पहचान करके उस पर सीधा टकरा कर विस्फोट करता है। यह हथियार अपने आप भी काम करने में सक्षम है, इसके अलावा इसे मैनुअल तौर पर भी इस्तेमाल या संचालित किया जा सकता है।
इसका डिज़ाइन खासतौर पर ऐसे लक्ष्यों को नष्ट करने के लिए किया गया है जो छिपे हुए हों या थोड़े समय के लिए ही दिखाई दें। पारंपरिक बमों के मुकाबले, ये सिस्टम अधिक लचीलापन और सटीकता प्रदान करते हैं — टारगेट बदलने या मिशन रद्द करने की सुविधा भी इनमें होती है। हालांकि अधिकतर लोइटरिंग म्यूनिशन (Loitering Munition) (LMS) हवाई होते हैं, अब इसी तकनीक को समुद्री (undersea) रूप में भी विकसित किया जा रहा है, जो स्वचालित मानवरहित पनडुब्बी ड्रोन के तौर पर कार्य करेंगे।
यह ऑपरेशन, पहलगाम में हुए “क्रूर आतंकी हमले” के जवाब में किया गया, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी।
हाल ही में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पहली बार इस तकनीक का इस्तेमाल किया। इसमें पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को भारतीय सीमा से ही लक्ष्य बनाकर ध्वस्त किया गया। यह हमला पूरी तरह सटीक और सीमित था, जिसमें केवल आतंकी अड्डों को निशाना बनाया गया।
यह भी पढ़ें: BSNL लाया Mother’s Day वाला धमाका ऑफर, अब अपनी माँ से खुलकर कर पाएंगे बातें, देखें बीएसएनएल के ये नए बेनेफिट