अगर आप टीवी शो, फिल्में या वेब सीरीज देखने के लिए हर महीने सब्सक्रिप्शन पर खर्च कर रहे हैं तो अब आपको यह सबकुछ बिल्कुल फ्री में मिलेगा. इसके लिए आपको सरकारी OTT प्लेटफॉर्म की मदद लेनी होगी. सरकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म Waves ऐप पर आप मूवी, सीरीज और लाइव टीवी का आनंद ले सकते हैं.
यह प्लेटफॉर्म Prasar Bharati द्वारा पिछले साल लॉन्च किया गया था. अब इस पर कंटेंट की रेंज और वेरायटी काफी बढ़ गई है. इस सरकारी ऐप पर आप सिर्फ एक क्लिक में कई क्लासिक फिल्में, डॉक्युमेंट्री और टीवी शो देख सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना होता. इसे आप Google Play Store से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं.
इस ऐप पर आप बहुत ही बढ़िया क्वालिटी में वो फिल्में और शोज देख सकते हैं, जो अपने समय में सुपरहिट रहे हैं. इसके अलावा, Eros Now और LionsGate Play जैसी बड़ी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी की गई है, जिससे इनका एक्सक्लूसिव कंटेंट भी Waves पर देखने को मिलेगा. हालांकि, कुछ खास कंटेंट को देखने के लिए आपको इन पार्टनर ऐप्स का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है.
इस ऐप पर आपको Doordarshan के लगभग सभी लाइव चैनल्स देखने को मिलेंगे. साथ ही कई फ्री-टू-एयर न्यूज चैनल्स भी उपलब्ध हैं. इतना ही नहीं, Waves ऐप पर आपको Waves Originals वेब सीरीज भी मिलेंगी, जिन्हें आप सिर्फ इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
यदि आप गेम खेलने के शौकीन हैं, तो इस ऐप में कुछ छोटे गेम्स भी मौजूद हैं जिन्हें बिना किसी हाई-स्पेक डिवाइस के आसानी से खेला जा सकता है.
Waves ऐप पर अब आप शॉपिंग भी कर सकते हैं. इसके लिए ऐप पर एक अलग प्रोफाइल बनानी होगी. पहले आप ऐप को डाउनलोड करें, फिर अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें. OTP से वेरिफाई करने के बाद ऐप चालू हो जाएगा.
शॉपिंग के लिए आपको ऐप में नीचे “Shopping” टैब दिखेगा. इस पर टैप करते ही शॉपिंग पेज खुलेगा और ऐप अपने आप आपका शॉपिंग रजिस्ट्रेशन शुरू कर देगा. इसमें आपसे पूरा नाम, जन्मतिथि जैसी बेसिक जानकारी ली जाएगी. Waves पर आप आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम डेकोर से जुड़े आइटम्स खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: YouTube पर आया जबरदस्त फीचर, 500 सब्सक्राइबर्स वाले क्रिएटर्स की भी होगी बंपर कमाई!