e-Aadhaar App: जन्मतिथि से लेकर पता और फोन नंबर में फौरन होगा बदलाव, नहीं लगाने होंगे चक्कर, ये है आधार का सुपर ऐप

Updated on 22-Sep-2025

आधार कार्ड में नाम, पता या जन्मतिथि ठीक कराने के लिए लगने वाली लंबी लाइनों और चक्करों से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है. भारत सरकार का भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) एक बिल्कुल नया मोबाइल ऐप डेवलप कर रहा है, जिससे आप घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन से आधार की ज्यादातर डिटेल्स अपडेट कर पाएंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह ऐप इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है और इसका मकसद पूरी प्रक्रिया को आसान, तेज और सुरक्षित बनाना है. आइए, जानते हैं कि इस आने वाले ऐप में क्या-क्या खास होगा और यह आपकी जिंदगी को कैसे आसान बनाएगा.

क्या है यह नया आधार मोबाइल ऐप?

UIDAI द्वारा बनाया जा रहा यह मोबाइल एप्लिकेशन आपको अपने स्मार्टफोन से ही नाम, घर का पता और जन्मतिथि जैसी जरूरी व्यक्तिगत डिटेल्स को अपडेट करने की सुविधा देगा. इसका सीधा सा मतलब है कि अब आपको छोटे-मोटे बदलावों के लिए आधार सेवा केंद्रों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

इस ऐप को और भी सुरक्षित और सहज बनाने के लिए, इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को फेस आईडी टेक्नोलॉजी के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा. इससे यह सुनिश्चित होगा कि सिर्फ सही व्यक्ति ही अपने आधार में कोई बदलाव कर पा रहा है. यह डिजिटल सॉल्यूशन पूरे भारत के यूजर्स को एक सुरक्षित और आसान डिजिटल आधार सर्विस देने का वादा करता है. सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक, यह ऐप इस साल के अंत तक आने की पूरी संभावना है.

अब सिर्फ बायोमेट्रिक के लिए जाना होगा सेंटर

इस ऐप के आने के साथ ही आधार अपडेट का पूरा तरीका भी बदलने वाला है. बताया जा रहा है कि नवंबर महीने से, आधार यूजर्स को एनरोलमेंट सेंटर्स पर सिर्फ बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए ही जाना होगा, जिसमें फिंगरप्रिंट और आईरिस (आंखों की पुतली) स्कैनिंग शामिल है. बाकी सारे काम आप ऐप से ही कर पाएंगे.

UIDAI के इस नए कदम का मकसद अपडेट प्रोसेस को सरल बनाना, लंबी-चौड़ी कागजी कार्रवाई को खत्म करना, पहचान धोखाधड़ी के जोखिमों को कम करना और पूरी प्रक्रिया को तेज बनाना है.

डॉक्यूमेंट्स का झंझट भी होगा खत्म

इस ऐप की एक और सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यह दूसरे सरकारी स्रोतों से आपका डेटा अपने आप उठा लेगा. यानी आपको अलग-अलग डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. UIDAI की योजना है कि यह ऐप आपके जन्म प्रमाण पत्र, PAN कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) से राशन कार्ड और MNREGA योजना के रिकॉर्ड जैसे वेरिफाइड सरकारी डॉक्यूमेंट्स से डेटा ऑटोमैटिक रूप से ले लेगा. यहां तक कि एड्रेस वेरिफिकेशन को और भी आसान बनाने के लिए बिजली बिल की डिटेल्स को भी इसमें शामिल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: भारत में iPhone 17 की सेल शुरू होते ही टूट पड़े लोग, भीड़ के बीच हाथापाई, स्टोर के बाहर लंबी-लंबी लाइनें, देखें वीडियो

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :