IRCTC का नियम बदल रहा है. यह नियम Tatkal Ticket बुकिंग करवाने वालों के लिए बदला जा रहा है. अब रेल की टिकट बुकिंग भी सिर्फ क्लिक का खेल नहीं रही. IRCTC की नई व्यवस्था में अब पहचान की अहमियत और भी ज्यादा बढ़ गई है. 1 जुलाई 2025 से Tatkal टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी कर दिया गया है.
अब जब कोई यात्री IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर Tatkal टिकट बुक करना चाहेगा, उसे पहले अपना आधार लिंक करना होगा. मोबाइल नंबर वही मान्य होगा, जो आधार से जुड़ा हो. बिना इसके, Tatkal विंडो खुलने के बाद भी टिकट बुक नहीं हो सकेगा.
हर साल लाखों लोग Tatkal का सहारा लेते हैं, क्योंकि जब अचानक यात्रा करनी हो तो यही आखिरी रास्ता बचता है. लेकिन बीते कुछ वर्षों में एजेंट्स और सॉफ्टवेयर की मदद से फर्जी अकाउंट्स बनाकर टिकटों की कालाबाजारी ने सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए. इन नई व्यवस्थाओं का उद्देश्य इसी गड़बड़ी को रोकना और आम आदमी तक सुविधा पहुँचाना है.
IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. इसके लिए आपको “My Profile” सेक्शन में जाकर Aadhaar लिंक करने का विकल्प मिलेगा. इसके बाद ही Tatkal टिकट बुकिंग की अनुमति मिलेगी. नीचे आपको इसका पूरा स्टेप बाय स्टेप गाइड बता रहे हैं.
इसके साथ ही, IRCTC ने एक और बदलाव लागू किया है, Tatkal बुकिंग खुलने के पहले 30 मिनट तक कोई एजेंट टिकट नहीं बुक कर पाएगा. यानी अब सुबह 10 बजे AC क्लास और 11 बजे स्लीपर क्लास की Tatkal विंडो सिर्फ आम यात्रियों के लिए होगी. इसके बाद ही एजेंटों को एक्सेस मिलेगा.
15 जुलाई से टिकट बुक कराने वालों के लिए भी नियम बदले हैं. 15 जुलाई से, जब कोई व्यक्ति काउंटर से या वेबसाइट से Tatkal टिकट लेना चाहेगा तब भी OTP आधारित आधार सत्यापन जरूरी होगा. वहां भी वही मोबाइल नंबर मान्य होगा जो आधार से जुड़ा हो.
यह भी पढ़ें: चोरी या खो गया मोबाइल? IMEI नंबर से ऐसे मिलेगा वापस, बस इस सरकारी पोर्टल पर जाकर कर दें रजिस्टर