भारत आ रहा Elon Musk का Starlink, लॉन्च से पहले ही जान लीजिए स्पीड, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश?

Updated on 01-Mar-2025

Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देने वाली कंपनी Starlink जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है. भारत में अपनी सर्विस देने के लिए इसने एप्लीकेशन दे दी है. अब माना जा रहा है कि बहुत जल्द Starlink भारत में लॉन्च हो जाएगी. हालांकि, इसकी कीमत और बाकी डिटेल्स को लेकर लोगों के मन में अभी भी संदेह है.

खासतौर पर भारत जैसे देश में जहां पर कीमत काफी ज्यादा मायने रखती है. बाकी टेलीकॉम कंपनियां जहां सस्ते में इंटरनेट उपलब्ध करवाती है वहीं Starlink की सर्विस भारत में काफी मंहगी रहने वाली है. लेकिन, ऐसा नहीं है कि इसके आने से फायदा नहीं होगा. इसका बेनिफिट भारत के लाखों लोगों को मिलने वाला है.

सबसे पहले समझिए Starlink की सर्विस आने से भारत में किसे फायदा होगा? आपको बता दें कि Starlink से यूजर्स को 4G के बराबर ब्रॉडबैंड स्पीड मिल सकती है. आमतौर पर इसकी एवरेज स्पीड 100 मेगाबिट्स प्रति सेकंड (Mbps) तक जा सकती है. लेकिन, 5G की तुलना में इसकी स्पीड काफी कम रहेगी.

यह भी पढ़ें: बढ़ती उम्र पर लगाना चाहते हैं ब्रेक? बस मोबाइल में बंद कर दें ये सेटिंग, हो जाएंगे जवां, नई स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे

यह टेक्नोलॉजी उनलोगों के फायदेमंद रहने वाला है जो दूर-दराज के क्षेत्र में रहते हैं. यानी यह टेक्नोलॉजी उन इलाकों के लिए फायदेमंद है, जहां ट्रेडिशनल इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे टावर या ऑप्टिकल फाइबर नहीं पहुंचते हैं. सैटेलाइट कम्युनिकेशन का एक बड़ा फायदा ये है कि इसे इंस्टॉल करना और डिप्लॉय करना ट्रेडिशनल नेटवर्क्स की तुलना में तेज और आसान है.

Starlink का दावा है कि इसका सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कनेक्शन स्कूल और हेल्थकेयर फैसिलिटी के लिए खास तौर पर फायदेमंद है. कंपनी शुरू में डायरेक्ट कस्टमर्स को सर्विस देने पर फोकस कर सकती है लेकिन एंटरप्राइज सेगमेंट को भी एक्सप्लोर करेगी. भारत में सैटेलाइट कम्युनिकेशन अभी शुरुआती स्टेज में है, लेकिन ग्रामीण और रिमोट इलाकों में इसकी जबरदस्त पोटेंशियल है.

आपको बता दें कि Starlink सर्विस की कीमत अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं है. लेकिन, रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले साल की इसकी कीमत करीब 1,58,000 रुपये हो सकती है. दूसरे साल से सर्विस कॉस्ट Rs 1,15,000 होगी, जिसमें 30% टैक्स शामिल हो सकता है.

इसको इंस्टॉल करने के लिए इक्विपमेंट का वन-टाइम परचेज है. यूजर इक्विपमेंट की बेस प्राइस Rs 37,400 होने की उम्मीद है. जबकि सर्विस के लिए Rs 7,425 प्रति महीना यूजर्स को देना होगा. यानी इसकी एवरेज कीमत यूजर्स को हर महीने करीब 7 हजार के आसपास पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :