साल 2026 भारत के टेक्नोलॉजी सेक्टर के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। इसी साल देश में सैटेलाइट इंटरनेट की एंट्री होने जा रही है, जो खासतौर पर उन इलाकों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है जहाँ आज भी फास्ट और स्टेबल इंटरनेट एक सपना है। इस रेस में सबसे आगे जिस नाम की चर्चा हो रही है, वह Starlink है। एलन मस्क की यह कंपनी पहले से कई देशों में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस चला रही है और अब भारत में लॉन्च की तैयारी लगभग आखिरी चरण में पहुँच चुकी है।
सरकारी लेवल पर मिली जानकारी के अनुसार, भारत सरकार ने फिलहाल Starlink के लिए कनेक्शनों की एक सीमा तय कर दी है। इसका मकसद यह है कि देश में पहले से मौजूद टेलीकॉम और ब्रॉडबैंड कंपनियों के साथ संतुलन बना रहे। मौजूदा नियमों के अनुसार, Starlink भारत में अधिकतम 20 लाख कनेक्शन ही एक्टिव कर सकेगा। इसका मतलब है कि शुरुआती चरण में इतने स्थानों पर ही इस सेवा का लाभ लिया जा सकेगा, इससे यह भी साफ हो जाता है कि कंपनी की प्राथमिकता शहरों से ज्यादा ग्रामीण, पहाड़ी और दूरदराज के इलाके होंगे, जहाँ फाइबर या मोबाइल नेटवर्क की पहुंच आज भी बहुत कम या सीमित है।
इंटरनेट स्पीड की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में Starlink की स्पीड 25Mbps से लेकर 225Mbps तक हो सकती है। यह स्पीड गांवों और रिमोट एरिया के हिसाब से काफी बेहतर मानी जा रही है, हालांकि मेट्रो शहरों में मिलने वाली फाइबर ब्रॉडबैंड स्पीड के मुकाबले इसे बहुत ज्यादा फास्ट नहीं कहा जा सकता है। यही वजह है कि Starlink का फोकस अंडरसर्व्ड रीजन पर ज्यादा रहने वाला है।
लॉन्च टाइमलाइन को लेकर कहा जा रहा है कि Starlink भारत में अपने ऑफिस सेट-अप और राज्य सरकारों के साथ साझेदारी की प्रक्रिया शुरू कर चुका है। अगर रेगुलेटरी अप्रूवल में ज्यादा देरी नहीं होती, तो 2026 की पहली तिमाही में इसकी आधिकारिक शुरुआत हो सकती है।
कीमत की बात करें तो ग्राहकों को एक बार का करीब 30,000 रुपये का सेट-अप कॉस्ट देना पड़ सकता है, जिसमें डिश और अन्य हार्डवेयर शामिल होंगे। इसके अलावा, मंथली प्लान्स की कीमत 3,000 से 8,000 के बीच हो सकती है। कुछ समय गलती से प्लांस के प्राइस कंपनी की इंडिया वेबसाइट पर आ रहे थे, जो काफी ज्यादा थे, हालांकि बाद में कंपनी ने इन्हें वेबसाइट से हटा लिया था। अब देखना होगा कि आखिर इंडिया में इस सेवा के लिए कितने पैसे एक प्लान पर खर्च करने होंगे।
यह भी पढ़ें: 108MP के इस कैमरा के साथ दुनिया का पहला फोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत देख चमक जाएंगी आंखें