Smartphones आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. हम इन पर काम, चैट और ढेर सारी चीजों के लिए डिपेंड करते हैं. मगर ताबड़तोड़ यूज से बैटरी जल्दी ड्रेन हो जाती है. चाहे आप गेमर हों, सोशल मीडिया के दीवाने हों या बस दिनभर फोन चलाना चाहते हों, लो बैटरी की टेंशन किसी को पसंद नहीं. अच्छी खबर ये है कि आप कुछ स्मार्ट ट्रिक्स से बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं, वो भी बिना यूज में कटौती किए.
Smartphones की बैटरी जल्दी खत्म होना आम बात है. गेमिंग, स्क्रॉलिंग, या कॉल्स—हर चीज़ बैटरी खाती है. मगर सही तरीके अपनाकर आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं. सबसे पहला तरीका है बैकग्राउंड ऐप्स और ऑटो-सिंक को बंद करना. ढेर सारी ऐप्स, जैसे सोशल मीडिया, ईमेल, और मैसेजिंग, बंद होने के बाद भी बैकग्राउंड में चलती रहती हैं. ये ऑटो-सिंक फीचर से कंटेंट रिफ्रेश करती हैं, जो बैटरी को चट कर जाता है. फोन की सेटिंग्स में जाकर अन यूज्ड ऐप्स को मैन्युअली बंद करें. जिन ऐप्स का ऑटो-सिंक ज़रूरी नहीं, उसे डिसेबल करें. ये छोटा सा स्टेप आपकी बैटरी लाइफ को ज़बरदस्त बूस्ट देगा. आप बिना टेंशन के दिनभर फोन यूज़ कर पाएंगे.
दूसरा तरीका है बैटरी सेवर या पावर-सेविंग मोड का यूज करना. ज्यादातर मॉडर्न स्मार्टफोन्स में यह बिल्ट-इन फीचर आता है. इसे ऑन करने से बैकग्राउंड एक्टिविटी कम होती है, स्क्रीन डिम हो जाती है और परफॉर्मेंस थोड़ा लिमिट होता है. इससे बैटरी लंबी चलती है. जब बैटरी लो हो और चार्जर कोसों दूर तब ये मोड आपका सुपरहीरो बन जाता है.
आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन बैटरी की सबसे बड़ी दुश्मन है. फुल ब्राइटनेस या लंबा स्क्रीन टाइमआउट बैटरी को पलक झपकते ड्रेन करता है. ऑटो-ब्राइटनेस ऑन करें या मैन्युअली ब्राइटनेस को कंफर्टेबल लेवल तक कम करें. स्क्रीन को 15-30 सेकंड की इनएक्टिविटी के बाद ऑटोमैटिकली ऑफ करने की सेटिंग करें. यह आसान बदलाव बैटरी लाइफ को ढेर सारा बूस्ट देगा. आप आँखों पर ज़ोर डाले बिना फोन का मजा ले पाएंगे.
कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे GPS, Bluetooth, Wi-Fi, और मोबाइल डेटा भी बैटरी के भूखे हैं. जब ज़रूरत न हो, इन्हें ऑफ कर दें. खराब नेटवर्क वाले एरिया में Aeroplane Mode ऑन करें. इससे फोन बार-बार सिग्नल सर्च नहीं करेगा और बैटरी बचेगी.
आखिरी मगर ज़रूरी टिप है सॉफ्टवेयर और ऐप्स को अपडेट रखना. सॉफ्टवेयर अपडेट्स में अक्सर बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन और बग फिक्सेस आते हैं. पुराने वर्ज़न्स यूज करने से परफॉर्मेंस खराब हो सकता है और बैटरी ज़्यादा खर्च होती है. अपने OS और ऐप्स को लेटेस्ट वर्जन पर रखें. इससे न्यूएस्ट इम्प्रूवमेंट्स का फायदा मिलेगा. आपका फोन न सिर्फ़ स्मूथ चलेगा, बल्कि बैटरी भी लंबी चलेगी.
यह भी पढ़ें: बस कुछ दिन..फिर इन मोबाइल पर बंद हो जाएगा WhatsApp, कंपनी ने कर दी बड़ी घोषणा, देखें लिस्ट आपका फोन तो नहीं