इस ठंड में गीजर खरीदने का है प्लान? Smart Geysers से मिलेंगे कई फायदे, फोन से हो जाएगा कंट्रोल

Updated on 30-Oct-2025

Smart Geysers Explained in Hindi: सर्दियां बस दस्तक देने ही वाली हैं और सर्दियों की सुबह में सबसे बड़ा आलस क्या होता है? रजाई से निकलकर, ठंडे बाथरूम तक जाकर गीजर (Geyser) का स्विच ऑन करना. फिर आप कांपते हुए 15 मिनट इंतजार करते हैं कि पानी गर्म हो जाए. क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि आप गीजर ऑन करना ही भूल गए? यह प्रॉब्लम हम सबकी है. लेकिन अब टेक्नोलॉजी ने इसका भी ‘स्मार्ट’ सॉल्यूशन ढूंढ लिया है. पेश हैं ‘स्मार्ट वॉटर हीटर’ या ‘स्मार्ट गीजर’, जो आपके नहाने के एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदलने वाले हैं. आइए जानते हैं क्या है यह नई टेक्नोलॉजी.

क्या होता है यह ‘स्मार्ट वॉटर हीटर’?

तो चलिए, सबसे पहले समझते हैं कि आखिर यह ‘स्मार्ट गीजर’ होता क्या है और यह आपके पुराने गीजर से कैसे अलग है. हमारा पुराना गीजर एक सिंपल डिवाइस है: स्विच ऑन करो, वह पानी गर्म करेगा. बात खत्म. लेकिन स्मार्ट गीजर इससे कहीं बढ़कर है. यह एक वाई-फाई (Wi-Fi) से चलने वाला अप्लायंस है जो आपके घर के नेटवर्क से जुड़ जाता है.

एक बार कनेक्ट होने के बाद, आप इसे अपने स्मार्टफोन पर एक ऐप के जरिए दुनिया के किसी भी कोने से कंट्रोल कर सकते हैं. यह सिर्फ पानी गर्म नहीं करता; यह आपकी पसंद के हिसाब से टेम्प्रेचर को रेगुलेट कर सकता है, आपको बता सकता है कि पानी कितना गर्म है, और यहां तक कि जरूरत पड़ने पर तेजी से पानी भी गर्म कर सकता है.

ज्यादातर मॉडल्स में डिवाइस पर ही एक डिजिटल डिस्प्ले भी होता है जो टैंक के अंदर पानी का वर्तमान तापमान दिखाता है.

यह काम कैसे करता है?

सबसे पहले, यह गीजर आपके घर के वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट होता है. फिर, आपको बस अपने स्मार्टफोन पर कंपनी का ऐप डाउनलोड करना है. ऐप में अपना अकाउंट बनाने के बाद, आपको ‘Add Device’ जैसा एक ऑप्शन चुनना होगा. ऐप के निर्देशों के मुताबिक, आपको गीजर पर एक बटन दबाना पड़ सकता है जब तक कि LED इंडिकेटर ब्लिंक न करने लगे. एक बार डिवाइस मिल जाने के बाद, बस अपना वाई-फाई पासवर्ड डालें और हो गया! आपका गीजर अब आपके फोन से जुड़ चुका है.

स्मार्ट गीजर के 5 बड़े फायदे

प्री-सेट टाइमिंग (भूलने की झंझट खत्म): यह स्मार्ट गीजर का सबसे कमाल का फीचर है. हम सब सुबह गीजर चलाना भूल जाते हैं या ऑफिस से थककर घर आने के बाद पानी गर्म होने का इंतजार करना पड़ता है. लेकिन स्मार्ट गीजर के साथ, आप मोबाइल ऐप के जरिए टाइमिंग सेट कर सकते हैं. सोचिए, आप सुबह 7 बजे उठते हैं, और आपका गीजर ऑटोमैटिकली 6:45 पर चालू होकर आपके लिए गर्म पानी तैयार रखता है.

रिमोट कंट्रोल (आराम ही आराम): इसकी सबसे बड़ी सुविधा है रिमोट ऑपरेशन. आप रजाई में बैठे-बैठे, या ऑफिस से घर आते समय रास्ते में ही अपना गीजर ऑन कर सकते हैं, ताकि घर पहुंचते ही आपको नहाने के लिए गर्म पानी तैयार मिले. यह वह आराम है जो पारंपरिक गीजर कभी नहीं दे सकते.

स्मार्ट एनर्जी मैनेजमेंट (बिजली की बचत): पुराने गीजर बिजली का बिल बहुत बढ़ाते हैं. लेकिन स्मार्ट गीजर को एनर्जी एफिशिएंट होने के लिए डिजाइन किया गया है. कई मॉडल्स में ‘स्टैंडबाय कटऑफ’ फीचर होता है, यानी पानी गर्म होने के बाद यह खुद को बंद कर लेता है. कुछ यूनिट्स तो 7 से 8 घंटे तक चालू रहने पर भी 1 वॉट से कम एनर्जी की खपत करते हैं. मोबाइल ऐप में आपको एक ‘एनर्जी डैशबोर्ड’ भी मिलता है, जो आपको बताता है कि आपने आज कितनी बिजली इस्तेमाल की.

टेम्प्रेचर कंट्रोल (अपनी मर्जी का गर्म पानी): आप अपनी जरूरत के हिसाब से टेम्प्रेचर को कंट्रोल कर सकते हैं. कुछ मॉडल्स में टेम्परेचर एडजस्ट करने के लिए एक नॉब होता है, जबकि बाकी में आप ऐप से ही टेम्परेचर सेट कर सकते हैं.

एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स: स्मार्ट गीजर ज्यादा सेफ होते हैं क्योंकि आप टेम्परेचर को बहुत ज्यादा गर्म होने से रोक सकते हैं, जो बच्चों के लिए असुरक्षित हो सकता है. कुछ मॉडल्स में लीक या खराबी होने पर अलर्ट भेजने का सिस्टम भी होता है.

एक स्मार्ट वॉटर हीटर खरीदना अब कोई कॉम्प्लिकेटेड काम नहीं है. स्मार्टफोन कंट्रोल, एनर्जी मॉनिटरिंग, और शेड्यूलिंग जैसे फीचर्स इन्हें पारंपरिक मॉडल्स से एक प्रैक्टिकल अपग्रेड बनाते हैं.

यह भी पढ़ें: The Family Man 3 की रिलीज डेट कन्फर्म, इस दिन होगी धमाकेदार वापसी, जयदीप अहलावत बनेंगे नए विलेन!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :