क्या आप जानते हैं कि आपके स्मार्टफोन में कई ऐसे सीक्रेट फीचर्स छिपे हुए हैं, जिन्हें आप कुछ खास ‘सीक्रेट कोड्स’ की मदद से अनलॉक कर सकते हैं? जी हां, ये कोई हैक- ट्रिक नहीं, बल्कि Unstructured Supplementary Service Data (USSD) कोड्स हैं, जिन्हें फोन के डायलर में डालकर आप छिपी हुई जानकारी और सेटिंग्स तक पहुंच सकते हैं.
ये कोड्स आपके फोन के बैकडोर की तरह काम करते हैं. हालांकि, इनमें से ज्यादातर कोड्स सिर्फ टेक्नीशियंस के काम के होते हैं, लेकिन इन्हें ट्राई करना काफी मजेदार हो सकता है. पर सावधान! कुछ कोड्स आपके फोन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. आइए, इन सीक्रेट कोड्स की दुनिया को समझते हैं और कुछ मजेदार कोड्स को जानते हैं.
तो सबसे पहले यह समझते हैं कि ये ‘सीक्रेट कोड्स’ आखिर हैं क्या. इन्हें USSD या MMI कोड्स भी कहा जाता है. इन्हें आपके फोन के डायल पैड (जहां आप नंबर डायल करते हैं) में डाला जाता है.
ये आमतौर पर * या # से शुरू और खत्म होते हैं, और बीच में नंबरों का एक सीक्वेंस होता है. ये कोड्स आपको अपने सर्विस प्रोवाइडर के कंप्यूटर से सीधे संवाद करने या अपने डिवाइस के बैक-एंड फीचर्स तक पहुंचने की अनुमति देते हैं.
एक जरूरी चेतावनी: इन कोड्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से पहले सावधान रहें. ज्यादातर कोड्स ऐसी जानकारी दिखाते हैं जो एक आम यूजर के लिए ज्यादा उपयोगी नहीं होती. लेकिन कुछ कोड्स खतरनाक भी हो सकते हैं, खासकर वे जिनके नाम में ‘wipe’ या ‘reset’ जैसा कुछ हो. एक्सपेरिमेंट के चक्कर में अपना स्मार्टफोन डिलीट न करें.
यह भी जान लें कि ये कोड्स यूनिवर्सल नहीं होते. ये आपके कैरियर (Airtel, Jio, Vi) ऑपरेटिंग सिस्टम (Android/iOS) और फोन मॉडल के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं, और कई बार काम भी नहीं करते हैं.
हमने कुछ कोड्स का टेस्ट किया जो कम से कम एक डिवाइस पर काम कर रहे थे. इनकी लिस्ट नीचे दी गई है.
यह सबसे आम और उपयोगी कोड्स में से एक है. इसे डायल करते ही आपकी स्क्रीन पर आपके फोन का यूनिक IMEI नंबर आ जाएगा. यह नंबर चोरी हुए डिवाइस को ब्लैकलिस्ट करने या कस्टमर सपोर्ट के लिए काम आता है.
यह कोड आपको ‘फील्ड मोड’ में ले जाता है, जहां आपको अपने फोन की सिग्नल स्ट्रेंथ और स्थानीय नेटवर्क व सेल टावर्स के बारे में तकनीकी जानकारी मिलती है. हालांकि, यह जानकारी ज्यादातर टेक्नीशियंस के लिए ही होती है.
यह कोड आपको यह जांचने की अनुमति देता है कि जब आप व्यस्त होते हैं या कॉल को रिजेक्ट करते हैं तो आपकी कॉल्स किस नंबर पर फॉरवर्ड की जा रही हैं. आमतौर पर यह आपके कैरियर का वॉयसमेल नंबर होता है.
यह कोड सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए है. इसे डायल करने पर एक टेस्टिंग सेटिंग्स पैनल खुलता है, जिसमें फोन की जानकारी, यूसेज स्टैटिस्टिक्स, वाई-फाई और दूसरी जानकारी होती है.
हमने इस कोड का टेस्ट नहीं किया है. कहा जाता है कि इसे एंड्रॉयड डिवाइस में टाइप करने से यह एक फुल फैक्ट्री रीसेट कर देता है, यानी आपका सारा डेटा डिलीट हो जाएगा. इसे अपने जोखिम पर ही इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें: iPhone 17 के बाद अब Android की बारी, अक्टूबर में लॉन्च होंगे ये 6 धमाकेदार फ्लैगशिप फोन, देख लें पूरी लिस्ट