how to reduce electricity bill 2025
गर्मी आते ही लोग इस सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर कैसे बढ़ते तापमान के प्रकोप से बचा जाए तो इसके अलावा कैसे बिजली के बिल को कम किया जाए? अगर आपके भी यही दो सवाल हैं तो आज हम इनका जवाब तलाशने वाले हैं। अब गर्मी से तो आप Air Conditioner को चलाकर बच सकते हैं, हालांकि AC चलाने के बाद बिजली के बिल को कैसे कम किया जाए, ये एक बड़ा सवाल है। कुछ लोग ऐसा सोचते हैं कि अगर एसी चला रहे हैं तो बिजली का बिल भी आने वाला ही है। हालांकि, कुछ लोग एसी चलाने के साथ साथ अपने बिजली के बिल को भी करने की नियत से एसी चलाते हैं। यहाँ पर अलग अलग बजट वाले लोग जो इस तरह के सवाल उठाते हैं।
इसके इर्द गिर्द कितना भी सोच लिया जाए बिजली का बिल तो एसी चलाने के बाद आने वाला ही है। हालांकि, अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखते हैं तो बिजली के बिल को कुछ कम किया जा सकता है। ऐसा ही बहुत से लोग चाहते भी हैं। अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आइए जानते है कि आखिर कैसे आप एयर कंडीशनर को चलाने के बाद भी कम बिजली के बिल के लिए क्या कर सकते हैं। हम आपक्कों कुछ पॉइंट्स में समझाने वाले हैं कि आखिर आप क्या कर सकते हैं।
सभी जानते है कि जब आप एसी चला रहे हैं तो आपको दरवाजे को बंद रखना होगा। हालांकि, इसके अलावा भी एक काम है जो बेहद ही जरूरी है। वह यह है कि आपको अपने कमरे में जितनी भी खिड़की हैं आपको उन्हें सील कर देना चाहिए, ऐसा करने से आप कम एसी चलाने पर भी कमरे में अच्छी ठंडक प्राप्त कर सकते हैं। खिड़की आदि को सील करने के काम को आपको गर्मियों के आते ही कर लेना चाहिए। इसके बाद आपको टेंशन रहेगी ही नहीं। इसके अलावा जब एसी कम चलने वाला है तो जाहिर तौर पर बिजली का बिल भी कम ही आने वाला है। आपको इस बात को सुनिश्चित करना है कि कमरे पूरी तरह से सील होना चाहिए।
अगर ऐसा होता है तो अगर आप 5 घंटे के स्थान पर 2 घंटे भी अपने कमरे में एसी का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको पर्याप्त ठंडा कर सकता है और यह ठंडी हवा आपके कमरे में लंबे समय तक बनी रह सकती है। इसका मतलब है कि 5 घंटे में जो बिजली खर्च होने वाली थी, वो अब 2 घंटे के लिए ही खर्च होने वाली है। इसका मतलब है कि आप 3 घंटे की बिजली बचा सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि कम बिजली खर्च पर आपका पूरा कमरा ठंडा रहे और लंबे समय के लिए ठंडा रहे तो आपको एसी के साथ फैन का भी इस्तेमाल कर लेना चाहिए। ऐसा करके आपके पूरे कमरे में हवा बनी रहती है। ऐसा करके आप एसी का लोड भी कम कर देते हैं और बिजली की बचत कम कर सकते हैं। इसके अलावा जब 3 घंटे तक एसी बंद रहेगा और इसके बाद आप इसे चलाते हैं तो यह आपको फिर से बेहतरीन कूलिंग देने वाला है क्योंकि इसे भी कुछ रेस्ट मिल जाने वाला है, ऐसे में बिजली की बचत भी बढ़ जाने वाली है, और खपत कम हो जाने वाली है।
अगर आप कमरे में एसी को BEE यानि Bureau of Energy Efficiency के द्वारा सुझाए गए 24 डिग्री पर अपने एसी को चलाते हैं तो आप अच्छी खासी बिजली की खपत को कम कर सकते हैं। इस टेम्परेचर पर अगर आप अपने को चलाते हैं तो यह आपको बेहतरीन कूलिंग देने के साथ साथ बिजली की बचत भी करने लग जाता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Ultra सीरीज़ पर धाकड़ छूट! S23, S24 और S25 Ultra हुए सस्ते, कौन-सा है आपके लिए बेस्ट?
आपको इस बात का भी खास ध्यान रखना होगा कि अपने एसी की सर्विस आपको समय समय पर करवानी होगी। ऐसा करके आप एसी का लोड कम करते हैं तो इसे सही प्रकार से काम करने में मदद मिलती है। जब एसी में कोई भी और किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी तो जाहिर है कि यह आपके लिए सही प्रकार से काम करने वाला है। जब एसी पर कोई भी किसी भी तरह का लोड नहीं होगा तो यह अपने आप ही बिजली की खपत को भी कम कर देने वाला है। समय समय पर एसी फ़िल्टर के साथ साथ गैस लीकेज से लेकर टेक्निकल समस्याओं पर नजर रखें और कुछ भी दिक्कत आने पर आपको एक प्रोफेशनल सर्विस अपने एसी को देनी चाहिए।
अगर आप अपने बिजली के बिल को एसी चलाने के बाद भी कम ही रखना चाहते हैं तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि जब आप एसी को इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं ऐसे में आपको इसका स्विच ऑफ कर देना चाहिए। मैं इसे रीमोट से बंद करने के लिए आपसे नहीं कह रहा हूँ, आपको एसी के मेन बिजली सोर्स को ही बंद कर देना चाहिए। ऐसा करने से आप बिजली की बचत कर सकते हैं। ऐसा करने आप एसी की मशीनरी को आराम देते हैं और यह फिर से ठीक प्रकार से इस दौरान काम करने के लिए तैयार हो जाती हैं।
अगर आपका कमरा नेचुरल गर्मी के कारण ज्यादा गरम हो जाता है तो इसे ठंडा होने में जाहिर है कि ज्यादा समय लगेगा और एसी पर लोड भी ज्यादा पड़ेगा। इस कारण आपको अगर आप धूप के डायरेक्ट संपर्क में आने वाले घर में रहते हैं तो जिस कमरे में एसी चल रहा है उस कमरे में डायरेक्ट धूप को ब्लॉक करना होगा, आप खिड़कियों और दरवाजों पर पर्दा लगाकर ऐसा कर सकते हैं। कैसे भी करके आपको एसी वाले रूप को सील रखना चाहिए, ताकि न तो बाहर की गरम हवा अंदर आ सके और न ही अंदर की ठंडी हवा बाहर जा सके। हालांकि, वेंटिलेशन का भी ध्यान रखें।
यह भी पढ़ें: Realme की नई सेल में 4 हजार सस्ता मिलेगा फोन, डिस्काउंट/ऑफर देखकर फटी रह जाएंगी आँखें