अगर आप अपने घर में या घर के किसी भी कमरे में बिना तोड़फोड़ और ड्रिलिंग के साथ साथ इंस्टॉलेशन के खर्च से भी बचना चाहते हैं तो हम आपको आज कुछ सबसे बेहतरीन पोर्टेबल एसी के बारे में बताने वाले हैं जो आप Amazon India से आसानी से खरीद सकते हैं। Amazon India पर यह पोर्टेबल एसी आपको सस्ते में भी मिल सकते हैं। असल में, Amazon India इनपर डिस्काउंट के साथ साथ बैंक ऑफर और अन्य कैशबैक के साथ साथ कूपन डिस्काउंट आदि भी दे रहा है। ऐसा करके आप पोर्टेबल एसी को सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए इन सभी पोर्टेबल एसी के प्राइस से लेकर इनके फीचर और स्पेक्स के बारे में जानते हैं।
यह छोटा एयर कंडीशनर आपके कमरे में ज्यादा जगह नहीं घेरता है। इसके अलावा अगर आप इसे ज्यादा गर्मी में अपने कमरे में इस्तेमाल करते हैं तो आपको शिमला वाला या फ्रिज की ठंडक वाला फ़ील मिल सकता है। इसे आप अपने पर्सनल स्पेस में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह काफी हल्का है, इसके अलावा इसका डिजाइन भी काफी कंविनिएन्ट है। आप इसे अपने बेडरूम के साथ साथ अन्य किसी भी कमरे में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इससे घर में मौजूद ह्यूमिडिटी भी काफी हद तक कम हो जाती है। इसके अलावा यह आपको ज्यादा से ज्यादा एयर सर्कुलेशन भी देता है। इस पोर्टेबल एसी का प्राइस लिस्टिंग में 38,999 रुपये है लेकिन आप इसे 51% के डिस्काउंट पर इस समय 19208 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर आदि का इस्तेमाल करके आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं।
यह एक दमदार पोर्टेबल एसी के तौर पर देखा जा सकता है। असल में, यह मल्टी-पर्पस एसी के टूर पर भी देखा जा सकता है। इसमें आवाज भी कम होती है, लेकिन ठंडी हवा देने में यह बेहतरीन है। इसमें 550W की कूलिंग भी मिलती है। इसमें आपको Remote के साथ साथ Exhuast Pipe और Drain Screw भी मिलता है।
इसके अलावा इसमें आपको अडैप्टर, प्रोटेक्शन प्लग आदि भी मिलता है। इसे आप अपने कमरे में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पोर्टेबल एसी का प्राइस वैसे तो 96873 रुपये लिस्टिंग में नजर आ रहा है लेकिन इसे आप आधे दाम में यानि 48437 रुपये में खरीद सकते हैं, हालांकि, बैंक ऑफर और अन्य डिस्काउंट का लाभ लेकर सस्ते में खरीद सकते हैं।
इसमें आपको इंस्टॉलेशन की कोई जरूरत नहीं है। आप इसे अपने घर में कहीं पर भी किसी भी स्थान रखकर इस्तेमाल कर सकते है। इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर लाया ले जाया सकता है। इसमें आपको यह हाई-लेवल की कंप्रेसर कूलिंग से भी लैस है। इसमें आपको 650W कूलिंग क्षमता मिलती है।
यह एक दमदार एसी है। Amazon India पर आपको यह 81799 रुपये के लिस्टिंग प्राइस में देख सकते हैं। हालांकि, यह 37% के डिस्काउंट पर आपको 51624 रुपये में खरीदने के लिए मिल जाने वाला है। हालांकि, इसपर बैंक ऑफर का लाभ भी लिया जा सकता है।
यह पोर्टेबल एसी भी एक बेहतरीन पोर्टेबल एसी के तौर पर देखा जा सकता है। इसकि क्षमता 1.5 टन है। इसमें आपको DEhudifier मिलता है। इसके लावा इसमें आपको ऑटो शट ऑफ की सपोर्ट भी मिलती है। यह कई ऑटो मॉडस से भी लैस है। इसे आप किसी भी सीजन में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसमें आपको एनर्जी सेविंग मोड भी मिलता है। इसके अलावा इसमें के धमाकेदार फीचर हैं जो आपकी गर्मी की टेंशन को खत्म कर देने वाले हैं। Amazon India पर इसका प्राइस 44,990 रुपये के आसपास है। हालांकि, इसे आप बैंक ऑफर के साथ सस्ते में खरीद सकते हैं।