प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) केंद्र सरकार की एक प्रमुख स्कीम है. जिसका उद्देश्य किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत हर पात्र किसान को सालाना ₹6,000 तीन किस्तों में सीधे बैंक खाते में भेजे जाते हैं. अगर आप पहले से इसके लाभार्थी हैं या अभी आवेदन किया है, तो यह जानना जरूरी है कि आपकी अगली किस्त कब आएगी, स्टेटस क्या है, और अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो क्या करना चाहिए.
सरकार हर साल तीन किश्तें जारी करती है. जिसमें पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च तक मिलती है. 2025 की पहली किश्त अप्रैल-जुलाई के बीच दी जा रही है. जिन किसानों का वेरिफिकेशन पूरा हो चुका है, उनके खाते में यह किस्त जल्द ट्रांसफर की जाएगी.
हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आप चेक कर लें आपका नाम PM-KISAN लिस्ट में है या नहीं. यहां पर आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे आसानी से PM-KISAN लिस्ट में अपना नाम और स्टेटस चेक कर सकते हैं.
इसके लिए आपको सबसे पहले PM-KISAN की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद मेन्यू में “Beneficiary List” ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें. इसके बाद “Get Report” पर क्लिक करें. यहां पर गांव की पूरी लाभार्थी लिस्ट दिखेगी. यहां आप अपना नाम, पिता का नाम आदि चेक कर सकते हैं.
आप PM Kisan की वेबसाइट से ही किश्त का भी स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको वेबसाइट ओपन करने के बाद “Know Your Status” या “Beneficiary Status” लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां पर आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या PM-Kisan रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा.
इसके बाद आपके फोन पर वेरिफिकेशन आएगा. OTP वेरिफिकेशन करने के बाद आप चेक कर पाएंगे कि आपको कब-कब किस्तें मिली. इसके अलावा किस्त की ट्रांसफर की डेट, बैंक का नाम जिसमें किस्त जमा हुई, आधार और बैंक वेरिफिकेशन की स्थिति जैसी जानकारी चेक कर सकते हैं.
अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है या किस्त नहीं मिली है तो हो सकता है कि आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है. इसके अलावा दस्तावेजों में कोई गलती हो सकती है, बैंक IFSC कोड या खाता नंबर गलत हो सकता है.
इसको आप ऑनलाइन ही ठीक कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट पर “Edit Aadhaar Failure Record” पर क्लिक करें. फिर आधार नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक डिटेल्स अपडेट करें या “Update Self Registered Farmer” ऑप्शन चुनें. जरूरत हो तो नया आवेदन भी करें.
यह भी पढ़ें: उमस वाली गर्मी में कूलर बन जाएगा AC का ‘बाप’, बर्फ के साथ 10 रुपये वाली चीज डालते ही कमरा को बना देगा शिमला