वेकेशन के लिए करते हैं ऑनलाइन बुकिंग? तो इन घपलों से बचकर रहें, कहीं डूब न जाए जिंदगीभर की जमा-पूंजी

Updated on 27-Jun-2025
HIGHLIGHTS

ट्रैवल की बढ़ती बुकिंग्स के साथ-साथ ऑनलाइन बुकिंग फ्रॉड के मामलों में भी तेजी देखी जा रही है।

एक छोटी सी लापरवाही भी आपको स्कैमर्स के जाल में फंसा सकती है।

ऑनलाइन बुकिंग के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना ज्यादा सुरक्षित रहता है।

गर्मियों की छुट्टियां आते ही बहुत से लोग अपने डेली रूटीन से ब्रेक लेने और पहाड़ों या समुद्र के किनारे घूमने का प्लान बनाने लगते हैं। लेकिन जैसे हर चीज़ के दो पहलू होते हैं, वैसे ही ट्रैवल की बढ़ती बुकिंग्स के साथ-साथ ऑनलाइन बुकिंग फ्रॉड के मामलों में भी तेजी देखी जा रही है। जितना आसान ऑनलाइन बुकिंग करना दिखता है, उतना ही जरूरी है इसे सावधानी से करना। एक छोटी सी लापरवाही भी आपको स्कैमर्स के जाल में फंसा सकती है। इसीलिए हम आपके लिए कुछ आसान और कारगर टिप्स लाए हैं, जिनकी मदद से आप ऑनलाइन बुकिंग के फ्रॉड से खुद को बचा सकते हैं।

ऑनलाइन बुकिंग स्कैम से बचने के लिए अपनाएं ये 5 जरूरी टिप्स:

बुकिंग वेबसाइट की वैधता जांचें

किसी भी होटल, फ्लाइट या रेंटल कार की बुकिंग करने से पहले वेबसाइट का यूआरएल जरूर चेक करें। सुनिश्चित करें कि उसमें HTTPS शामिल हो। यह एक संकेत है कि वेबसाइट सिक्योर है और आपकी जानकारी किसी फेक वेबसाइट पर नहीं जा रही।

क्रेडिट कार्ड से करें भुगतान

ऑनलाइन बुकिंग के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना ज्यादा सुरक्षित रहता है क्योंकि ज़्यादातर क्रेडिट कार्ड में फ्रॉड प्रोटेक्शन की सुविधा होती है, जो आपको धोखाधड़ी से बचा सकती है।

यह भी पढ़ें: Vi का सस्ता प्लान लॉन्च, Netflix समेत 18+ OTT ऐप्स फ्री, एक रिचार्ज में 8 मोबाइलों पर धड़ाधड़ चलेगा इंटरनेट-कॉलिंग

थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स की अच्छे से जांच करें

अगर आप किसी थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म से ट्रैवल बुकिंग कर रहे हैं, तो उसका बैकग्राउंड चेक करना बहुत जरूरी है। यूजर रिव्यू पढ़ें और उसके भरोसेमंद होने का अंदाजा लगाएं ताकि आपका पैसा घटिया सर्विसेज में फंसकर बर्बाद न हो।

एडवांस में ज्यादा पैसा न दें

किसी भी अनजान थर्ड-पार्टी को ज्यादा एडवांस पेमेंट न करें, खासकर जब तक आपने फिजिकली उस जगह पर पहुंचकर सर्विस न ली हो। बिना सर्विस दिए अगर कोई एडवांस की डिमांड करता है, तो यह एक साफ संकेत है कि मामला संदिग्ध है।

बुकिंग के बाद होटल या कंपनी से कन्फर्म करें

ऑनलाइन बुकिंग के बाद उस होटल या ट्रैवल कंपनी को कॉल करके कन्फर्म करें कि आपकी बुकिंग वाकई में रजिस्टर हो चुकी है या नहीं। यह एक छोटी सी आदत बड़ी परेशानी से बचा सकती है।

ध्यान रखें:

इन बुनियादी बातों के अलावा हमेशा उन वेबसाइट्स से बचें जो अविश्वसनीय रूप से सस्ते पैकेज या ऑफर्स देती हैं या जो सिर्फ क्रिप्टोकरेंसी में पेमेंट मांगती हैं। ऐसे मामलों में स्कैम होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग आज के समय में आम हो चुकी है, लेकिन इससे जुड़े फ्रॉड से बचना उतना ही जरूरी है। ऊपर बताए गए सुझावों का पालन करके आप अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रख सकते हैं और अपने वेकेशन को टेंशन-फ्री बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: हॉस्टल लाइफ पर बनी ये कॉमेडी सीरीज हंसा-हंसा कर दुखा देगी पेट, IMDb रेटिंग 9.3, इस जगह फ्री में हो रही स्ट्रीम

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :