फोन नहीं हो रहा चार्ज? हो सकती है ये मामूली सी वजह, ऐसे करें ठीक, चंद मिनटों में होने लगेगी चार्जिंग

Updated on 12-May-2025
HIGHLIGHTS

फोन या लैपटॉप की चार्जिंग स्लो है? पोर्ट में जमी धूल हो सकती है वजह

टूथपिक और कॉटन स्वैब से घर पर ही कर सकते हैं आसान सफाई

पोर्ट की सफाई से डिवाइस को मिलती है लंबी उम्र और बेहतर परफॉर्मेंस

हम अक्सर अपने रोज़ इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ जैसे मोबाइल, लैपटॉप और स्पीकर्स को तब तक नज़रअंदाज़ करते हैं जब तक वे काम करना बंद न कर दें। अक्सर खराब चार्जिंग पोर्ट इनकी समस्या की सबसे बड़ी वजह होता है। यहा जानिए फोन, लैपटॉप और स्पीकर्स के चार्जिंग पोर्ट को साफ करने का सही तरीका।

फोन का चार्जिंग पोर्ट साफ करना क्यों ज़रूरी?

हम अपने मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप को हर समय साथ रखते हैं – जेब में, टेबल पर या कार में। ऐसे में इनमें गंदगी जमना आम बात है। चार्जिंग पोर्ट ओपन डिज़ाइन में होते हैं, जिससे उनमें धूल-मिट्टी और छोटे कण आसानी से जमा हो जाते हैं। अगर समय-समय पर इसे साफ न किया जाए, तो चार्जिंग में रुकावट या धीमी चार्जिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं, जिससे पोर्ट खराब हो सकता है।

चार्जिंग पोर्ट कैसे साफ करें?

नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने फोन या लैपटॉप का चार्जिंग पोर्ट साफ कर सकते हैं:

स्टेप-बाय-स्टेप गाइड (iPhone और Android के लिए)

  • कुछ टूथपिक, कॉटन बॉल, रबिंग alcohol और एक कंप्रेस्ड एयर कैन तैयार करें।
  • सबसे पहले अपने फोन को बंद कर लें।
  • कॉटन बॉल से थोड़ा सा टूकड़ा लेकर उसे टूथपिक पर लपेटें। (या सीधे कॉटन स्वैब का इस्तेमाल करें)
  • अब कंप्रेस्ड एयर से चार्जिंग पोर्ट के अंदर की धूल बाहर उड़ाएं।
  • टूथपिक या कॉटन स्वैब को पोर्ट में हल्के से घुमाते हुए अंदर सफाई करें।
  • अंत में फिर से कंप्रेस्ड एयर का इस्तेमाल कर बची हुई धूल बाहर निकालें।

नोट: अगर गंदगी ज़्यादा है, तो कॉटन स्वैब को रबिंग अल्कोहोल में हल्के से भिगोकर इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रखें कि compressed air को ज्यादा देर तक एक ही जगह न रखें, इससे नुकसान हो सकता है।

यह भी पढ़े:- Google अपने Chrome यूजर्स के लिए लाया नया हथियार, अब AI करेगा ऑनलाइन स्कैम्स का सफाया

लैपटॉप का चार्जिंग पोर्ट कैसे साफ करें?

लैपटॉप के चार्जिंग पोर्ट को साफ करने के लिए भी ऊपर बताए गए स्टेप्स का पालन करें। ध्यान रखे की अगर आपके लैपटॉप में DC पावर पोर्ट है, तो टॉर्च से पहले अंदर जरूर देखें। कई बार इनमें पतले पिन होते हैं जो साफ करते समय टूट सकते हैं।

चार्जिंग पोर्ट को नुकसान से कैसे बचाएं?

चार्जिंग पोर्ट की सफाई और फोन को ध्यान से इस्तेमाल करने से आप इसे लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं। चार्जिंग के दौरान झटके या ज़ोर से केबल लगाने से बचें।

यह भी पढ़े:- Vivo S30 Series मार्केट में तबाही मचाने को तैयार, 100W चार्जिंग और सुपरकूल कैमरा के हो जाएंगे कायल?

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :