Airtel यूजर्स की निकल पड़ी.. इस फ्री सेवा का जमकर लाभ उठा रहे लोग, क्या आपने ट्राई करके देखे ये 5 गजब के फीचर

Updated on 28-Jul-2025

भारती एयरटेल ने हाल ही में भारत में चुनिंदा यूज़र्स को एक साल का Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त देना शुरू किया है. इसके बाद Perplexity ऐप ने iOS पर ChatGPT को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 फ्री ऐप की पोजीशन हासिल कर ली है. Perplexity एक पारंपरिक AI चैटबॉट नहीं है, जैसे ChatGPT या Gemini, बल्कि यह एक AI-पावर्ड वेब सर्च इंजन है जो इंटरनेट से जानकारी खोजकर उसे आसान और साफ़ तरीके से पेश करता है.

Perplexity के मुताबिक, यह सही और सटीक जानकारी देने के लिए कई बड़े लैंग्वेज मॉडल्स जैसे GPT-4.1, Claude 4.0 Sonnet और Gemini 2.5 Pro का इस्तेमाल करता है. अगर आपने हाल ही में Airtel के जरिए Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन क्लेम किया है, तो यहां हम आपको 5 जबर्दस्त फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको जरूर आज़माना चाहिए.

Perplexity Pro यूज़र्स को न सिर्फ़ ज्यादा सर्च लिमिट मिलती है, बल्कि उन्हें Pro Search जैसी एडवांस्ड AI तकनीक का एक्सेस भी मिलता है. इसके ज़रिए आप GPT-4.1, Claude 4.0 Sonnet और Gemini 2.5 Pro जैसे हाई-एंड AI मॉडल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको इनके जवाब पसंद नहीं आएं, तो आप Sonar नाम के Perplexity के खुद के बनाए गए बड़े लैंग्वेज मॉडल पर भी स्विच कर सकते हैं.

Reasoning Models

अगर आप जटिल और विश्लेषणात्मक सवाल पूछना चाहते हैं, तो Perplexity Pro में आपको GPT o3, Claude 4.0 Sonnet, xAI का Grok 4 और एक फाइन-ट्यून किया गया DeepSeek R1 मॉडल मिलेगा, जो अमेरिका में होस्ट किया गया है. जब आप किसी विषय पर रिसर्च करने को कहेंगे, तो Perplexity ऑटोमैटिकली बेस्ट मॉडल्स के कॉम्बिनेशन को चुन कर डीप रिपोर्ट तैयार करेगा.

यह भी पढ़ें: अगस्त 2025 में भारत में धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च, फ्लैगशिप से लेकर बजट फोन तक की भरमार

Labs

Perplexity Pro में एक खास सेक्शन Labs का है. यह AI फीचर कुछ ही मिनटों में स्प्रेडशीट्स, डैशबोर्ड्स और वेब ऐप्स तैयार करने की क्षमता रखता है. कंपनी के अनुसार, यह फीचर लगभग 10 मिनट का सेल्फ-सुपरवाइइज्ड AI वर्क करता है और इसमें कोड जनरेशन, इमेज बनाना और कोड चलाना जैसे टूल्स शामिल हैं.

अगर आप कोडिंग में दिलचस्पी रखते हैं, तो Labs के जरिए आप डेटा स्ट्रक्चरिंग, चार्ट बनाना, टेक्स्ट डॉक्यूमेंट तैयार करना और स्प्रेडशीट्स भी बना सकते हैं.

File Analysis

ChatGPT और Gemini की तरह, Perplexity Pro यूज़र्स भी अब PDF, CSV, ऑडियो, वीडियो और इमेज फाइल्स को अपलोड करके उनका विश्लेषण कर सकते हैं. यह सुविधा GPT-4 Omni और Claude 4.0 Sonnet जैसे लेटेस्ट AI मॉडल्स पर आधारित है, इसलिए इसकी कार्यक्षमता ChatGPT और Claude जैसी ही है.

Image Generation

Perplexity Pro सब्सक्राइबर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स के ज़रिए ठीक ChatGPT और Gemini के प्रीमियम वर्ज़न की तरह इमेज जनरेट और एडिट भी कर सकते हैं. Perplexity का कहना है कि यूज़र्स जितना ज्यादा स्पेसिफिक इंस्ट्रक्शन देंगे, रिज़ल्ट उतना ही बेहतर मिलेगा. खास बात यह है कि इमेज जनरेट करने के लिए किसी बटन पर क्लिक करने की भी जरूरत नहीं.

Perplexity का डिफ़ॉल्ट इमेज मॉडल GPT Image 1 है, लेकिन कंपनी का कहना है कि जल्द ही और भी मॉडल्स जोड़े जाएंगे. अभी के लिए यूज़र्स Gemini 2.0 Flash Experimental, FLUX.1 और DALL-E 3 में से भी चुन सकते हैं. हालांकि इसमें डायरेक्ट इमेज एडिटिंग की सुविधा नहीं है, लेकिन आप उसी प्रॉम्प्ट से इमेज दोबारा जनरेट कर सकते हैं. Pro यूज़र्स को हर महीने GPT Image 1 से 150 इमेज जनरेशन की लिमिट मिलती है.

अगर आप भी Airtel यूज़र हैं, तो अपने MyAirtel ऐप या Airtel Thanks ऐप में जाकर चेक करें कि आपको Perplexity Pro का ये फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है या नहीं, और इन दमदार फीचर्स का पूरा फायदा उठाएं.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 हो गया सस्ता, 33,000 रुपये के डिस्काउंट ऑफर में खरीदने का मौक़ा, कहाँ और कैसे मिलेगी ये डील

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :