PAN कार्ड से जुड़ी लापरवाही पड़ सकती है भारी, जान लें ये ज़रूरी रूल, वर्ना सीधे 10 हजार की लगेगी चपत!

Updated on 18-Aug-2025

PAN (पर्मानेंट अकाउंट नंबर) कार्ड आयकर रिटर्न भरने, बैंकिंग ट्रांजैक्शन और अन्य वित्तीय गतिविधियों के लिए बेहद अहम दस्तावेज है. इसके बावजूद कई लोग पैन से जुड़े नियमों को गंभीरता से नहीं लेते, जिसका नतीजा भारी जुर्माना, कानूनी मुश्किलें और आर्थिक परेशानियों के रूप में सामने आ सकता है. आयकर विभाग लगातार पैन से जुड़े लेन-देन पर नजर रखता है, इसलिए नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है.

PAN कार्ड खो जाने पर तुरंत करें ये काम

अगर आपका पैन कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है तो लापरवाही बिल्कुल न करें. धोखेबाज चोरी हुए पैन का गलत इस्तेमाल करके अवैध वित्तीय गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं, जिससे असली मालिक को परेशानी झेलनी पड़ सकती है. ऐसे में ये कदम उठाना जरूरी है–

  • तुरंत पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराएं.
  • अपने बैंक और आयकर विभाग को सूचित करें ताकि पैन का गलत इस्तेमाल रोका जा सके.
  • आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी पैन सेवा केंद्र से डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई करें.

एक से ज्यादा पैन कार्ड रखना अपराध

कई लोग जानबूझकर या अनजाने में एक से अधिक पैन कार्ड बनवा लेते हैं, जो कानूनन अपराध है. आयकर अधिनियम की धारा 272B के तहत, एक से अधिक पैन कार्ड रखने पर 10,000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. अगर आपके पास गलती से भी एक से ज्यादा पैन कार्ड हैं तो तुरंत अतिरिक्त कार्ड आयकर विभाग में जमा कर दें, वरना कानूनी और आर्थिक कार्रवाई झेलनी पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M35 5G की कीमत में भारी भरकम गिरावट, 633 रुपये की EMI में ले जाएँ घर.. नया प्राइस हिला डालेगा

गलत पैन नंबर डालने पर लगेगा जुर्माना

अगर आयकर रिटर्न भरते समय या किसी वित्तीय लेन-देन में आप गलत पैन नंबर दर्ज करते हैं, तो इसका खामियाजा भी भारी पड़ सकता है. आयकर विभाग इस पर 10,000 रुपए तक का जुर्माना लगा सकता है. इसलिए ITR भरते समय या किसी भी ट्रांजैक्शन में पैन नंबर को दो बार चेक करना बेहद जरूरी है.

गलत पैन डिटेल्स से नुकसान

अगर आपके पैन कार्ड पर नाम की स्पेलिंग गलत है, जन्मतिथि गलत दर्ज है या अन्य कोई गलती है, तो इसे जल्द से जल्द सुधारना जरूरी है. बैंक खाते में गड़बड़ी मिलने पर अकाउंट फ्रीज भी कर सकते हैं. इसके अलावा, गलत पैन डिटेल्स से लोन, क्रेडिट कार्ड या हाई-वैल्यू ट्रांजैक्शन में भी दिक्कतें आ सकती हैं.

किसी भी तरह की कानूनी परेशानी, आर्थिक नुकसान या लेन-देन से जुड़ी दिक्कतों से बचने के लिए हमेशा सुनिश्चित करें कि आपके पैन कार्ड की जानकारी सही और अपडेटेड हो. आयकर विभाग के नियमों का पालन करें और अगर पैन से जुड़ी कोई समस्या आती है तो तुरंत रिपोर्ट करें, ताकि जुर्माने और कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें: सत्ता की भूख और साजिशों से लबालब भरी है ये 6 एपिसोड वाली सीरीज, दबंगई देख फटी रह जाएंगी आंखें, IMDb रेटिंग 7.8

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :