आधुनिक जीवन में मोबाइल फोन केवल एक डिवाइस नहीं, बल्कि हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन गया है। लेकिन जब यह गुम हो जाए या चोरी हो जाए, तो मन में चिंता और असहायता का भाव जाग उठता है। अगर आप भी ऐसी स्थिति से गुजर रहे हैं, तो अब डरने की जरूरत नहीं! संचार साथी पोर्टल (Sanchar Sathi Portal) आपके लिए एक कारगर समाधान लेकर आया है, जो आपके लापता डिवाइस को ढूंढने में मददगार साबित हो सकता है।
हाल के दिनों में मोबाइल चोरी या गुम होने की घटनाएं आम हो चली हैं, और इन्हें वापस पाना चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। लेकिन संचार साथी पोर्टल (Sanchar Sathi Portal), जो दूरसंचार मंत्रालय की एक नई और बेहतरीन पहल है, इस समस्या का हल पेश करता है। यह प्लेटफॉर्म न केवल आपके फोन की सुरक्षा को बढ़ाता है, बल्कि खोए हुए डिवाइस को फिर से प्राप्त करने की आशा भी जगाता है। आश्चर्यजनक रूप से, इस पोर्टल के #CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट पहचान रजिस्टर) फीचर के जरिए अब तक 1812 से अधिक मोबाइल फोन मिल चुके हैं, जिन्हें उनके मालिकों तक पहुंचा दिया गया है।
इस सेवा का उपयोग करना बेहद आसान है। शुरूआत के लिए www.sancharsaathi.gov.in वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको अपने खोए या चोरी हुए फोन का IMEI नंबर दर्ज करना होगा, जो आमतौर पर फोन के पैकेजिंग बॉक्स या सेटिंग्स में उपलब्ध होता है। इसके बाद, पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें और फोन का मॉडल, गुम होने का समय व स्थान जैसे डिटेल्स को भी फिल कर दें। शिकायत दर्ज होने के बाद, आपका डिवाइस ट्रैकिंग के दायरे में आ सकता है, और चोरी हुए फोन को नेटवर्क से अलग करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाती है।
यह पोर्टल इसलिए अनोखा है क्योंकि यह सिर्फ ट्रैकिंग तक सीमित नहीं, बल्कि साइबर अपराधों पर लगाम लगाने में भी सहायक है। आज के दौर में, जहां डिजिटल धोखाधड़ी बढ़ रही है, यह पहल यूजर्स की गोपनीयता और सुरक्षा को मजबूत करने का एक ठोस कदम है।
यह भी पढ़ें: Exclusive: 2025 के अंत तक सैमसंग लाएगा तीन बार मुड़ने वाला फोन, हेड ऑफ स्मार्टफोन प्लानिंग ने कर दिया खुलासा