हर दिन, आम भारतीय किसी न किसी तरह के स्कैम के गवाह बन रहे हैं, क्योंकि स्कैमर्स अब और भी ज्यादा क्रिएटिव और टेक्नोलॉजिकली एडवांस्ड हो गए हैं. चाहे वह एक रैंडम फोन कॉल हो, किसी अननोन सोर्स से WhatsApp पर आया मैसेज हो या कोई फेक वेबसाइट लिंक जिस पर आपने गलती से क्लिक कर दिया हो, ये न्यू-एज स्कैमर्स आपकी मेहनत की कमाई और पर्सनल डिटेल्स चुराने के नए तरीके खोज रहे हैं.
UPI, बैंकिंग से लेकर जॉब्स तक..आज के समय में जब हमारे आसपास इतनी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी है, तब स्कैमर्स के लिए कुछ भी ऑफ-लिमिट्स नहीं है. हम आपके लिए 5 कॉमन स्कैम्स की एक क्विक गाइड और उनसे एक कदम आगे रहने के कुछ सिंपल तरीके लेकर आए हैं.
कोई ऐसा व्यक्ति जो आपके बैंक, कस्टमर सपोर्ट या यहां तक कि मुसीबत में फंसे किसी दोस्त (मॉक वॉयस के साथ) होने का दिखावा करता है, वह आपको कॉल कर सकता है. वे आपसे आपका OTP, UPI अप्रूवल मांग सकते हैं या किसी अर्जेंट बहाने (जो न्यू एज स्कैमर्स की बेसिक टैक्टिक है) के साथ आपसे स्क्रीन शेयर करने के लिए कह सकते हैं. जिस पल आप अपना OTP शेयर करते हैं या पेमेंट अप्रूव करते हैं, आपका पैसा चला जाता है.
आप WhatsApp या Telegram पर जॉब का विज्ञापन देखते हैं. यह परफेक्ट और आसान काम लगता है, और पे (pay) भी अच्छा होता है. लेकिन फिर वे रजिस्ट्रेशन फीस, या ‘सिक्योरिटी डिपॉजिट’ मांगते हैं, या ट्रेनिंग के लिए आपसे चार्ज करते हैं. कुछ लोग आपका भरोसा (trust) जीतने के लिए शुरुआत में थोड़ा पेमेंट भी करते हैं, और फिर जब आप ज्यादा पैसे भेजते हैं तो वे गायब हो जाते हैं.
आप कस्टमर केयर सर्च करते हैं और ऑनलाइन मिलने वाले पहले नंबर पर कॉल करते हैं. दूसरी तरफ का व्यक्ति कहता है कि वे आपका इश्यू फिक्स कर देंगे लेकिन केवल तभी जब आप AnyDesk या TeamViewer जैसा कोई ऐप इंस्टॉल करेंगे या OTP शेयर करेंगे. अगली ही चीज जो आपको पता चलती है, वह यह है कि वे आपके अकाउंट के अंदर हैं, और आपका डेटा और पैसा चुरा रहे हैं.
आपको उस ऑफिशियल कस्टमर केयर नंबर या डिटेल्स पर भरोसा करना चाहिए जो कंपनी के ऐप या वेबसाइट पर अवेलेबल है.
अचानक, आपको एक मैसेज मिलता है: “बधाई हो! आपने एक नया फोन या बड़ी लॉटरी जीती है.” आपको बस एक छोटी सी “प्रोसेसिंग फीस” पे करनी है. पे करने के बाद, कोई प्राइज नहीं मिलता सिर्फ पैसे का नुकसान होता है.
स्मार्टर स्कैमर्स के पास यूथ और एल्डरली (बुजुर्गों) को फंसा हुआ और अनसेफ महसूस कराने के लिए स्मार्टर आइडियाज हैं. आपके फोन पर अचानक एक मैसेज पॉपअप हो सकता है जिसमें लिखा होगा: “आपका बैंक अकाउंट या सिम ब्लॉक कर दिया जाएगा जब तक कि आप अभी अपना KYC अपडेट नहीं करते!” स्कैमर्स का मकसद आपको पैनिक महसूस कराना और किसी शेडी लिंक (shady link) पर क्लिक करवाना या आपकी डीटेल्स हासिल करना होता है. इसी तरह वे आपको फंसाते हैं.
आपको उन सभी चीजों पर नजर रखनी चाहिए जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक्ड हैं. आपके पास एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड होना चाहिए और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन होना चाहिए. स्कैम्स की रिपोर्ट तुरंत cybercrime.gov.in पर करें या 1930 पर कॉल करें. सबसे महत्वपूर्ण बात, शांत रहें. स्कैमर्स चाहते हैं कि आप जल्दबाजी में एक्ट करें. गहरी सांस लें, दो बार सोचें और खुद को प्रोटेक्ट करें.
यह भी पढ़ें: धमाकेदार कमाई के बाद OTT पर आई साउथ की दमदार मूवी, एक साथ दो-दो टाइमलाइन की कहानी, IMDb पर 9.4 रेटिंग