न शेयर, न लॉटरी..इनमें से कोई भी पुराना iPhone बना देगा मालामाल! 50 लाख तक मिल रही रकम

Updated on 30-Jun-2025

अगर आपके पास iPhone का कोई पुराना मॉडल पड़ा है और आपने अब तक उसे बेचना या एक्सचेंज करना नहीं सोचा तो रुक जाइए. हो सकता है वह फोन आपको लाखों की कमाई करा दे. जैसे-जैसे iPhone 16 सीरीज मार्केट में धूम मचा रही है लोग पुराने iPhone मॉडल को छोड़कर नया खरीदने की ओर बढ़ रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे पुराने iPhones हैं जो अब विंटेज कैटेगरी में आ चुके हैं और दुनियाभर के कलेक्टर्स इन्हें खरीदने को तैयार बैठे हैं. इसके लिए वे भारी कीमत भी देने के लिए तैयार है.

Original iPhone (2007: First Generation)

स्टेटस: Ultra-Rare कलेक्टर्स आइटम
अनुमानित कीमत: ₹15,00,000 से ₹50,00,000 (अगर सील बॉक्स में है)

2007 में लॉन्च हुए पहले iPhone (जिसे iPhone 2G भी कहा जाता है) ने स्मार्टफोन की दुनिया बदल दी थी. हाल ही में इसका एक सील्ड बॉक्स लगभग ₹1.5 करोड़ में नीलाम हुआ. अगर आपके पास यह iPhone खुला हुआ लेकिन अच्छी कंडीशन में है तब भी ₹50,000 से ₹2 लाख तक आसानी से मिल सकते हैं.

iPhone 3G (2008)

स्टेटस: विंटेज
अनुमानित कीमत: ₹10,000 से ₹50,000

iPhone 3G ने App Store को पहली बार इंट्रोड्यूस किया था और इसका कर्व्ड बैक इसे एक आइकॉनिक लुक देता है. अच्छी हालत में यह मॉडल आज भी कलेक्टर्स की पसंद बना हुआ है. इसके लिए आपको आसानी से 50 हजार रुपये तक मिल सकते हैं.

iPhone 4 (2010, स्टीव जॉब्स का दौर)

स्टेटस: डिजाइन क्लासिक
अनुमानित कीमत: ₹15,000 से ₹70,000

iPhone 4 वह फोन था जिसने Apple को एक डिजाइन ब्रांड के तौर पर स्थापित किया. ग्लास बॉडी और Retina Display के साथ यह फोन आज भी डिजाइन लवर्स के लिए एक कलेक्टिबल है. इसके लिए भी लोग 70 हजार रुपये तक आसानी से देने के लिए तैयार हो जाते हैं.

iPhone 5 (2012 आखिरी स्टीव जॉब्स विजन)

स्टेटस: ऐतिहासिक मॉडल
अनुमानित कीमत: ₹10,000 से ₹35,000

iPhone 5 आखिरी मॉडल था जिसमें स्टीव जॉब्स ने पर्सनली योगदान दिया था. इसकी सेंटिमेंटल वैल्यू इसे खास बनाती है और यही वजह है कि कलेक्टर्स इसके लिए अच्छी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं. हालांकि, पिछले आईफोन की तुलना इसका काफी कम रेट आपको मिलेगा.

iPhone SE (1st Gen – 2016)

स्टेटस: कल्ट क्लासिक
अनुमानित कीमत: ₹7,000 से ₹25,000

iPhone SE (1st Gen) उन यूजर्स के लिए बना था जो कॉम्पैक्ट लेकिन पावरफुल फोन चाहते थे. यह फोन iPhone 5s जैसा दिखता है और आजकल इसकी फिर से डिमांड बढ़ रही है. अगर आपके पास यह फोन सील पैक में है तो आने वाले समय में इसकी कीमत और बढ़ सकती है.

अगर आपके पास ऊपर बताए गए कोई भी मॉडल सील बॉक्स में पड़े हैं यानी कभी खोले नहीं गए हैं तो उनकी कीमत मार्केट में कई गुना ज्यादा हो सकती है. कलेक्टर्स और ऑक्शन हाउस ऐसे iPhones के लिए भारी रकम चुकाने को तैयार होते हैं.

यह भी पढ़ें: IRCTC यूजर्स आज ही निपटा लें ये 2 मिनट का काम! वर्ना कल से बुक नहीं होगा तत्काल टिकट, स्टेप बाय स्टेप गाइड

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :