आज के समय में गूगल हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है, लेकिन यह सुविधा कई बार बड़ी मुसीबत भी खड़ी कर सकती है। कई लोग बिना सोचे-समझे हर तरह की जानकारी गूगल पर सर्च कर लेते हैं, जबकि कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनके बारे में सर्च करना न सिर्फ खतरनाक है बल्कि कानूनी पचड़ों में भी फंसा सकता है। कुछ सर्च आपको स्कैमर्स, वायरस या ट्रैकर वाली वेबसाइट्स तक ले जाती हैं, तो कुछ सीधे कानून की नजर में आपको संदिग्ध बना देती हैं। कई मामलों में पुलिस तक जांच शुरू कर देती है, इसलिए यह समझना बेहद जरूरी है कि इंटरनेट इस्तेमाल करते समय कौन-सी चीजें बिल्कुल सर्च नहीं करनी चाहिए।
सबसे पहले तो किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों से जुड़ी सर्च खतरनाक हो सकती है। हथियार बनाने की जानकारी, ड्रग्स तैयार करने के तरीके, फर्जी दस्तावेज बनाना, हैकिंग टूल्स खोजने जैसी सर्च न सिर्फ गलत वेबसाइट्स तक ले जाती हैं बल्कि कई देशों में ऐसी क्वेरीज़ को ट्रैक किया जाता है। यदि बार-बार इस तरह की खोज की जाए तो यह आपको पुलिस के रडार पर भी ले जा सकती है।
इसके अलावा, फिल्में या सॉफ्टवेयर फ्री डाउनलोड करने जैसी सर्च भी बड़े खतरे का कारण बनती हैं। ‘फ्री मूवी डाउनलोड, ‘क्रैक वर्ज़न’, ‘MOD APK’ जैसी वेबसाइट्स अक्सर वायरस, मालवेयर, स्पायवेयर और ट्रोजन से भरी होती हैं। यूज़र को लगता है कि वह कुछ फ्री में मिल रहा है, लेकिन बदले में उनके फोन और कंप्यूटर का डेटा चुरा लिया जाता है, जिसका इस्तेमाल बैंक फ्रॉड तक में हो सकता है।
अपनी ही निजी जानकारी गूगल पर सर्च करना भी गलती है। कई लोग आधार नंबर, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स या पासवर्ड जैसी चीजें गूगल में डालकर किसी जानकारी की पुष्टि करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इससे आपकी पहचान चोरी होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। डिजिटल फ्रॉड में सबसे आसान काम तब हो जाता है जब यूज़र खुद अपनी निजी जानकारी उजागर कर दें।
इसी तरह, बीमारी के लक्षण गूगल पर सर्च करके खुद से दवा चलाना आजकल आम हो गया है, लेकिन यह आदत खतरनाक साबित हो सकती है। इंटरनेट पर मौजूद आधी-अधूरी मेडिकल जानकारी गलत दिशा में ले जा सकती है और इलाज की जगह नुकसान पहुंचा सकती है। किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए डॉक्टर की सलाह लेना ही सबसे सुरक्षित तरीका है।
पैसे जल्दी कमाने वाली स्कीमें भी गूगल पर अक्सर नजर आती हैं। एक दिन में पैसा डबल, गारंटीड रिटर्न जैसी सर्च आपको फर्जी निवेश योजनाओं तक ले जाती हैं। ये स्कैमर्स बेहद प्रोफेशनल दिखाई देते हैं, लेकिन अंत में पूरे पैसे लेकर गायब हो जाते हैं।
तंत्र-मंत्र, चमत्कारी इलाज और अंधविश्वास से भरी खोजें भी कई तरह के झांसे की तरफ ले जाती हैं। ऑनलाइन ऐसे लोग एक्टिव हैं जो अपने जादुई इलाज वाली बातों के जरिए लोगों का पैसा और मानसिक शांति दोनों छीन लेते हैं।
सबसे बड़ा खतरा है अनजान या संदिग्ध लिंक पर क्लिक करना। इंटरनेट पर आजकल ऐसे लिंक हर जगह दिखाई देते हैं, मैसेज, ईमेल, सोशल मीडिया, यहां तक कि गूगल सर्च में भी। एक क्लिक आपके डिवाइस को हैक करने के लिए काफी है, और फोटोज़ से लेकर बैंकिंग डेटा तक, सबकुछ चोरी किया जा सकता है।
इंटरनेट दुनिया जितनी आसान लगती है, उतनी ही खतरनाक भी है। सावधान रहकर सर्च करना, भरोसेमंद वेबसाइट्स का इस्तेमाल करना और समझदारी से क्लिक करना ही सुरक्षित रहने का तरीका है।
यह भी पढ़ें: Christmas Day पर खाली न हो जाए बैंक अकाउंट! अभी नोट कर लें साइबर फ्रॉड से कैसे करना है बचाव