Apple ने WWDC 2025 में कुछ ऐसा किया जो उसने एक दशक से ज्यादा समय में नहीं किया था. हर एक ऑपरेटिंग सिस्टम का पूरा विज़ुअल ओवरहॉल. कंपनी ने “Liquid Glass” नाम का एक ब्राइट नया डिाइन लैंग्वेज पेश किया. यह आपके iPhone, iPad, Mac और Apple के इकोसिस्टम की हर चीज को एकदम अलग लुक देगा.
ट्रांसलूसेंट सरफेस, ग्लास जैसे रिफ्लेक्शन्स और इंटरफेस जो आपके इंटरैक्शन के साथ सचमुच हिलते-डुलते नजर आते हैं. लेकिन विज़ुअल मेकओवर तो बस शुरुआत है. Apple ने अपने वर्जन नंबर्स को साल के साथ जोड़ दिया है (iOS 26). इसके अलावा AI-पावर्ड वर्कआउट कोच लाए गए हैं, iPads को Mac जैसा बनाया है और गेमर्स को आखिरकार उनकी अपनी डेडिकेटेड ऐप मिली है. साथ ही, अब आपका फोन आपके लिए स्पैम कॉल्स का जवाब देगा. यहां WWDC 2025 में Apple ने जो कुछ भी अनाउंस किया, उसकी पूरी डिटेल है.
Apple का Liquid Glass डिाइन इसका तीसरा बड़ा सॉफ्टवेयर रिडिजाइन है. इसे “Liquid Glass” कहते हैं और यह सिर्फ iPhone तक सीमित नहीं है, यह हर जगह है और 2013 के बाद सबसे बड़ा विज़ुअल ओवरहॉल है. इंटरफेस में अब ट्रांसलूसेंट एलिमेंट्स हैं, जो असली ग्लास की तरह बिहेव करते हैं. ये लाइट रिफ्लेक्ट करते हैं, हल्की छायाएँ बनाते हैं, और डेप्थ क्रिएट करते हैं, जिससे आपकी स्क्रीन कम फ्लैट और ज़्यादा लाइव लगती है.
लॉक स्क्रीन का टाइम डिस्प्ले अब आपकी वॉलपेपर फोटो के चारों ओर इंटेलिजेंटली रैप करता है, न कि बस एक बोरिंग रेक्टैंगल की तरह बैठता है. ऐप आइकन्स को मल्टिपल ग्लास लेयर्स मिले हैं जो होम स्क्रीन स्क्रॉल करने पर चमकते हैं.
ये डिज़ाइन visionOS (Apple Vision Pro का इंटरफेस) से इंस्पायर्ड है और ग्लास जैसे इफेक्ट्स को iPhone की होम स्क्रीन से लेकर Mac के Dock तक लाता है. ऐप आइकन्स को मल्टिपल ग्लास लेयर्स मिले हैं, जो स्क्रॉल करने पर चमकते हैं, जबकि सिस्टम एलिमेंट्स जैसे मेन्यू और कंट्रोल्स इस नए ट्रांसलूसेंट एस्थेटिक को अपनाते हैं. ये Apple का पहला ट्रूली यूनिवर्सल डिज़ाइन सिस्टम है, यानी आपका iPhone, iPad, Mac और Apple Watch एक ही विज़ुअल लैंग्वेज बोलेंगे.
Apple ने रैंडम नंबरिंग सिस्टम को अलविदा कह दिया, जिसमें हमें iOS 19, watchOS 12, और macOS 16 को एक साथ ट्रैक करना पड़ता था. अब सब कुछ साल के आसपास यूनिफाइड है. तो हमें मिल रहा है iOS 26, iPadOS 26, watchOS 26, tvOS 26, और visionOS 26. Mac यूजर्स को macOS Tahoe 26 मिलेगा, क्योंकि Apple अपनी माउंटेन नेमिंग ट्रेडिशन को पूरी तरह छोड़ नहीं पाया.
नए वर्जन्स आज से डेवलपर बीटा में लॉन्च हो रहे हैं, पब्लिक बीटा जुलाई में आएंगे, और फुल रिलीज इस फॉल में iPhone 17 लाइनअप के साथ हिट करेंगे.
iOS 26 Apple का अब तक का सबसे कॉम्प्रिहेंसिव iPhone सॉफ्टवेयर अपडेट है, जो नए Liquid Glass एस्थेटिक के साथ कोर ऐप्लिकेशन्स में बड़े फंक्शनल इम्प्रूवमेंट्स लाता है. लॉक स्क्रीन का टाइम डिस्प्ले अब आपकी वॉलपेपर फोटो के चारों ओर स्मार्टली रैप करता है, और स्पैशियल वॉलपेपर्स आपके फोन टिल्ट करने पर 3D इफेक्ट के साथ मूव करते हैं. Camera ऐप में स्ट्रिमलाइंड इंटरफेस है, जो दो मेन मोड्स फोटो और वीडियो पर फोकस करता है, जबकि Slow-Mo और Cinematic जैसे मोड्स बस एक स्वाइप दूर हैं.
Phone ऐप को Call Screening मिल रहा है, जो शायद दिन की सबसे प्रैक्टिकल फीचर है. अननोन कॉलर्स को अब आपका iPhone पहले जवाब देगा, पता लगाएगा कि कौन कॉल कर रहा है और क्यों, फिर आपको डिटेल्स देगा ताकि आप डिसाइड कर सकें कि कॉल लेना है या नहीं. Hold Assist भी है, जो कस्टमर सर्विस होल्ड पर आपका ख्याल रखता है और असली इंसान के पिकअप करने पर आपको अलर्ट करता है. ऐप को एक लेआउट ओवरहॉल भी मिल रहा है, जो वॉइसमेल, रीसेंट्स, और फेवरेट्स को एक यूनिफाइड व्यू में कम्बाइन करता है, ताकि आपके कॉल्स की हर डिटेल एक जगह दिखे.
Messages को इंडिविजुअल कन्वर्सेशन्स के लिए कस्टम बैकग्राउंड्स, ग्रुप चैट पोल्स, और बेहतर फिल्टरिंग मिल रही है, जो अननोन सेंडर्स को डेडिकेटेड फोल्डर में डालता है. ग्रुप चैट्स को आखिरकार टाइपिंग इंडिकेटर्स मिल रहे हैं (समय आ गया!), साथ ही आप पोल्स क्रिएट कर सकते हैं और Apple Cash को कई लोगों को एकसाथ भेज सकते हैं. सबसे खास है Live Translation, जो Messages, FaceTime और रेगुलर फोन कॉल्स में काम करता है. आप स्पेनिश बोलने वाले से इंग्लिश में बात कर सकते हैं, और दोनों एक-दूसरे को परफेक्टली समझेंगे. इंटरनेट की ज़रूरत नहीं, क्योंकि ये सब ऑन-डिवाइस होता है, जो वाकई इम्प्रेसिव है.
iPadOS 26 में एक प्रॉपर विंडोइंग सिस्टम आया है, जो आपको ऐप विंडोज़ को री-साइज़ करने, डिस्प्ले पर अरेंज करने, और एकसाथ कई विंडोज़ खोलने देता है. स्क्रीन के टॉप पर एक पर्सिस्टेंट मेन्यू बार भी है, बिल्कुल Mac की तरह. आप विंडोज़ को ड्रैग कर सकते हैं, बेहतर ऑर्गनाइज़ेशन के लिए टाइल कर सकते हैं, और Expose यूज करके सभी ओपन विंडोज के थंबनेल्स देख सकते हैं.
Files ऐप भी अब बड़ा हो रहा है, जिसमें डिटेल्ड लिस्ट व्यूज़, री-साइज़ेबल कॉलम्स, और फोल्डर्स को Dock में ड्रैग करने की सुविधा है. साथ ही, iPads को Mac का Preview ऐप मिल रहा है, जो डॉक्यूमेंट्स देखने और एनोटेट करने के लिए है, और Background Tasks अब लाइव एक्टिविटीज़ के रूप में दिखेंगे, ताकि कुछ रेंडर होने के दौरान आपको iPad नीचे रखकर नहीं जाना पड़े.
macOS Tahoe 26 iPhone का Phone ऐप Mac पर लाता है, जिसमें शेयर्ड कॉल हिस्ट्री और सारी नई AI फीचर्स शामिल हैं. Shortcuts को “Intelligent Actions” मिल रहे हैं, जो AI का यूज़ करके टेक्स्ट समराइज़ कर सकते हैं या चीज़ों की तुलना कर सकते हैं. Spotlight सर्च ज़्यादा यूज़फुल हो रहा है, जिसमें पर्सनलाइज़ेशन और फिल्टरिंग ऑप्शन्स हैं.
Quick Keys भी हैं दो-अक्षरों के शॉर्टकट्स जो ऐप्स और एक्शन्स के लिए नेविगेशन को तेज करते हैं. साथ ही, Spotlight अब क्लिपबोर्ड हिस्ट्री रखता है, जो कई लोगों को बहुत खुश करेगा.
watchOS 26 में Workout Buddy आया है, एक AI-पावर्ड फिटनेस फीचर जो आपकी वर्कआउट हिस्ट्री को जानता है और एक्सरसाइज़ के दौरान इंस्पायरिंग वॉइस प्रॉम्प्ट्स के साथ पर्सनलाइज़्ड कोचिंग देता है. Apple Watch को नया “wrist flick” जेस्चर भी मिल रहा है, जिससे बिना स्क्रीन टच किए नोटिफिकेशन्स डिसमिस कर सकते हैं या कई फंक्शन्स कंट्रोल कर सकते हैं.
Smart Stack भी स्मार्टर हो रहा है, जो ज़्यादा डेटा यूज़ करके प्रेडिक्ट करता है कि आपको कौन से फीचर्स चाहिए और नोटिफिकेशन्स आपके आसपास के नॉइज के हिसाब से वॉल्यूम एडजस्ट करेंगे.
Visual Intelligence अब सिर्फ कैमरा रिकग्निशन तक सीमित नहीं है. ये स्क्रीनशॉट्स के साथ भी काम करता है. आप स्क्रीन पर कुछ भी कैप्चर कर सकते हैं और उससे सवाल पूछ सकते हैं. जैसे Instagram पोस्ट में जैकेट देखी और उसे खरीदने की जगह ढूंढें, या इवेंट फ्लायर कैप्चर करें और डिटेल्स ऑटोमैटिकली अपने कैलेंडर में डालें.
Apple अपने ऑन-डिवाइस AI मॉडल्स को थर्ड-पार्टी डेवलपर्स के लिए भी ओपन कर रहा है, ताकि वे Apple Intelligence की टेक्नोलॉजी से अपनी AI-पावर्ड फीचर्स बना सकें.
Apple ने एक नई Games ऐप अनवील की है, जो आपके Apple डिवाइस पर सारे गेमिंग एक्सपीरियंस को सेंट्रलाइज करती है. यह ऐप गेम्स लॉन्च करती है, अचीवमेंट्स ट्रैक करती है, लीडरबोर्ड्स दिखाती है, और इसमें सोशल फीचर्स जैसे “Play Together” टैब है, जहाँ आप देख सकते हैं कि आपके दोस्त क्या खेल रहे हैं और उन्हें कॉम्पिटिशन के लिए चैलेंज कर सकते हैं.
ये ऐप Apple Arcade गेम्स और App Store टाइटल्स दोनों के साथ काम करती है, साथ ही iPhone, iPad, या Mac पर कंसोल जैसे एक्सपीरियंस के लिए कंट्रोलर्स को सपोर्ट करती है.
visionOS 26 में Sony के PlayStation VR2 Sense कंट्रोलर्स का सपोर्ट आया है, जो Apple के $3,500 हेडसेट के लिए ज़्यादा गेमिंग पॉसिबिलिटीज़ खोलता है. साथ ही, क्रिएटिव वर्क के लिए नया Logitech Muse 3D स्टाइलस है, और स्पैशियल विडजेट्स जो आपके वर्चुअल एनवायरनमेंट में प्लेस किए जा सकते हैं और सेशन्स के बीच वहीं रहते हैं.
Apple के वर्चुअल “Personas” को भी बड़े इम्प्रूवमेंट्स मिले हैं, जिसमें बेहतर हेयर, कॉम्प्लेक्शन, और फेशियल फीचर्स हैं, जो वीडियो कॉल्स में आपके फ्लोटिंग हेड को ज़्यादा नेचुरल बनाते हैं.
AirPods को कुछ अनएक्सपेक्टेड नए ट्रिक्स मिले हैं: अब आप स्टेम टैप करके iPhone या iPad से दूर से फोटोज़ ले सकते हैं, जिससे ये वायरलेस कैमरा रिमोट की तरह काम करते हैं. साथ ही, नॉइज़ी एनवायरनमेंट में “स्टूडियो-क्वालिटी” ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए नया वॉइस आइसोलेशन फीचर है. ये फीचर्स AirPods 4, AirPods 4 with Active Noise Cancellation, और AirPods Pro 2 में आएंगे.
यह भी पढ़ें: IRCTC का धड़ाधड़ एक्शन, बंद हो रहे कई अकाउंट, फटाफट करें ये काम वर्ना बुक नहीं कर पाएंगे टिकट!