International Women’s Day 2025: हर साल 8 मार्च को इंटरनेशनल विमेंस डे मनाया जाता है. यह महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों को सेलिब्रेट करता है, साथ ही जेंडर इक्वैलिटी को बढ़ावा देता है. इसकी शुरुआत 20वीं सदी के शुरुआती लेबर मूवमेंट्स से हुई थी. सालों में महिलाओं ने हर क्षेत्र में बराबरी हासिल की है और वर्कफोर्स में उनकी भागीदारी लगातार बढ़ रही है.
लेकिन इस बढ़ती मौजूदगी के साथ ही महिलाओं के खिलाफ हिंसा में भी चिंताजनक इजाफा हुआ है. आने-जाने या वर्कप्लेस पर कई महिलाएं उत्पीड़न या खतरे का सामना करती हैं. अच्छी बात यह है कि टेक्नोलॉजी ने ऐसे कई ऐप्स दिए हैं, जो इन हालातों में मदद करते हैं. ये ऐप्स यूजर्स को अपनी लाइव लोकेशन दोस्तों या अथॉरिटीज के साथ शेयर करने की सुविधा देते हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर मदद तुरंत मिल सके.
112 India Mobile App, Emergency Response Support System (ERSS) का हिस्सा है. यह भारत सरकार की एक पहल है जो सुरक्षा बढ़ाने के लिए बनाई गई है. यह ऐप देश के ज्यादातर राज्यों में काम करता है और इसमें ऑडियो-विजुअल अलार्म जैसे फीचर्स हैं. आप इसे कभी भी यूज कर सकते हैं और ये मौजूदा इमरजेंसी सर्विसेज से आसानी से जुड़ जाता है. साथ ही, ये घटनाओं की जांच में मदद करता है और यूजर्स को वॉलंटियर के तौर पर रजिस्टर करने का मौका देता है.
यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा
My Safetipin के साथ आप अनजान मोहल्लों या शहरों में सुरक्षित रास्ते ढूंढ सकती हैं. यह ऐप सुरक्षित रूट्स सुझाता है, पास के सेफ पब्लिक स्पेस बताता है और इमरजेंसी में दोस्तों-परिवार को आपकी लोकेशन ट्रैक करने देता है. यह अलग-अलग इलाकों के लिए यूजर रेटिंग्स के आधार पर सेफ्टी स्कोर भी देता है. आप अपने इलाके के सेफ्टी पैरामीटर्स रेट करके कम्युनिटी की सेफ्टी चैंपियन बन सकती हैं.
I’M SAFE – Women’s Safety App तब काम आता है, जब पुलिस को कॉल करना बड़ा काम लगे. यह आपके करीबी कॉन्टैक्ट्स को पहले मदद के लिए तैयार करता है—तेज, असरदार और फ्री. इसमें SOS अलर्ट, लोकेशन शेयरिंग, फेक फोन कॉल्स और अनाम रिकॉर्डिंग जैसे टूल्स हैं. साथ ही, ये आपको काउंसलर्स और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े NGOs से सीधे जोड़ता है.
Alerty आपके फोन को पर्सनल अलार्म में बदल देता है. इसके जरिए आप चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स और अलार्म रिसीविंग सेंटर को फटाफट अलर्ट कर सकती हैं. यह रियल-टाइम वीडियो स्ट्रीमिंग से हालात मॉनिटर करता है और आपकी लोकेशन ट्रैक करता है. अकेले काम करने वालों या बाहर ज्यादा वक्त बिताने वालों के लिए ये खासा सुकून देता है. कुछ गलत लगे तो बस अलार्म ट्रिगर करें.
Women Security एक Android ऐप है जो अकेले बाहर जाने वाली महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए डिजाइन किया गया है. कुछ टैप से आप इमरजेंसी अलर्ट भेज सकती हैं—लोकेशन और हालात की जानकारी के साथ. पुलिस को कॉल करने का ऑप्शन भी है. फोन हिलाने या स्क्रीन पर बटन दबाने से चुपचाप मदद मांग सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Reliance Jio के प्लान्स में कई बदलाव! अब ये हैं ‘सबसे सस्ते’ पैक, कीमत 200 रुपये से भी कम