ट्रेन खुलने से 15 मिनट पहले भी बुक होगी इस ट्रेन में टिकट, जान लें तरीका, मिलेगी कन्फर्म सीट!

Updated on 28-Aug-2025

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेन यात्रा को और अधिक लचीला और यात्री-अनुकूल बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया है. यात्री अब Vande Bharat Express ट्रेनों के लिए ट्रेन के प्रस्थान (departure) से 15 मिनट पहले तक टिकट बुक कर सकते हैं. इस कदम से विशेष रूप से लास्ट-मिनट यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा.

हालांकि, अभी सदर्न रेलवे जोन के तहत चुनिंदा ट्रेनों के लिए शुरू की गई. इस सुविधा से अचानक बनने वाले ट्रैवल प्लान्स को आसान बनाने और उपलब्ध सीटों का बेहतर उपयोग करने में मदद मिलने की उम्मीद है. वर्तमान में, देश भर में 144 Vande Bharat Express ट्रेनें चलती हैं, जो प्रमुख शहरों को हाई-स्पीड, आधुनिक सुविधाओं से जोड़ती हैं.

अब तक, एक बार जब कोई Vande Bharat ट्रेन अपने शुरुआती स्टेशन से निकल जाती थी तो बीच के स्टॉप्स के लिए टिकट बुकिंग की अनुमति नहीं थी, भले ही सीटें खाली हों. यह नया बदलाव उस सीमा को हटाता है, जिससे यात्रियों को अधिक लचीलापन मिलता है और Indian Railways के संचालन की दक्षता में सुधार होता है.

सदर्न रेलवे (SR) जोन इस सुविधा को लागू करने वाला पहला जोन है, जो तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में प्रमुख रूट्स को कवर करता है. अब रास्ते के स्टेशनों से चढ़ने वाले यात्री ट्रेन छूटने से 15 मिनट पहले तक टिकट बुक कर सकते हैं.

ट्रेन छूटने से 15 मिनट पहले ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें?

  • Indian Railways ने त्वरित, लास्ट-मिनट बुकिंग को संभालने के लिए अपने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) को अपग्रेड किया है:
  • IRCTC वेबसाइट या ऐप पर जाएं: www.irctc.co.in पर जाएं या IRCTC Rail Connect ऐप खोलें.
  • लॉग इन या साइन अप करें: मौजूदा लॉगिन क्रेडेंशियल्स का यूज करें या एक नया अकाउंट बनाएं.
  • यात्रा की डिटेल्स दर्ज करें: बोर्डिंग और डेस्टिनेशन स्टेशन, यात्रा की तारीख और Vande Bharat ट्रेन का ऑप्शन चुनें.
  • सीट की उपलब्धता जांचें: सिस्टम रियल-टाइम सीट की उपलब्धता प्रदर्शित करेगा.
  • क्लास और बोर्डिंग स्टेशन चुनें: एग्जीक्यूटिव क्लास या चेयर कार और बोर्डिंग पॉइंट चुनें.
  • पेमेंट करें और कन्फर्म करें: ऑनलाइन पेमेंट करें और SMS और ईमेल के माध्यम से एक ई-टिकट प्राप्त करें.

इन Vande Bharat ट्रेनों में मिलेगी लास्ट-मिनट बुकिंग की सुविधा

  • 20631 मंगलुरु सेंट्रल – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल
  • 20632 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – मंगलुरु सेंट्रल
  • 20627 चेन्नई एग्मोर – नागरकोइल
  • 20628 नागरकोइल – चेन्नई एग्मोर
  • 20642 कोयंबटूर – बेंगलुरु कैंट
  • 20646 मंगलुरु सेंट्रल – मडगांव
  • 20671 मदुरै – बेंगलुरु कैंट
  • 20677 डॉ MGR चेन्नई सेंट्रल – विजयवाड़ा

यात्रियों के लिए लास्ट-मिनट टिकट बुकिंग के फायदे

बढ़ा हुआ लचीलापन: अचानक या इमरजेंसी प्लान वाले यात्री अब ट्रेन छूटने से 15 मिनट पहले Vande Bharat टिकट बुक कर सकते हैं, जिससे यात्रा में कोई रुकावट नहीं आएगी.

सीटों का बेहतर उपयोग: खाली सीटें, खासकर बीच के स्टेशनों के बाद, अब जल्दी से भरी जा सकती हैं, जिससे ट्रेन की क्षमता का कुशल उपयोग और उच्च ऑक्यूपेंसी सुनिश्चित होती है.

यात्री सुविधा: अब वेटलिस्ट या लास्ट-मिनट के वैकल्पिक परिवहन पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं—यात्रियों को कम समय में भी आसानी से कन्फर्म टिकट मिल जाते हैं.

डिजिटल अपग्रेड: अपग्रेडेड पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम, Indian Railways के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और स्मार्ट ट्रैवल सॉल्यूशंस पर ध्यान केंद्रित करने को दर्शाता है.

Vande Bharat लास्ट-मिनट बुकिंग: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q: क्या मैं किसी भी Vande Bharat ट्रेन के लिए 15 मिनट पहले टिकट बुक कर सकता हूं?
A: वर्तमान में, यह सुविधा केवल सदर्न रेलवे जोन के तहत आठ Vande Bharat Express ट्रेनों पर उपलब्ध है. भविष्य में यह सुविधा अन्य जोन्स में भी विस्तारित हो सकती है.

Q: क्या लास्ट-मिनट टिकट महंगे होते हैं?
A: नहीं, टिकट की कीमतें मानक किराए के समान ही रहती हैं. हालांकि, उपलब्धता बुकिंग के समय खाली सीटों पर निर्भर करती है.

Q: क्या मैं लास्ट-मिनट टिकट कैंसिल कर सकता हूं?
A: हां, कैंसलेशन की अनुमति है, लेकिन कैंसलेशन विंडो और Indian Railways की पॉलिसी के आधार पर चार्ज लगते हैं.

Q: क्या मैं ऑफलाइन काउंटर से बुक कर सकता हूं?
A: हां, टिकट स्टेशनों पर PRS काउंटरों के माध्यम से भी बुक किए जा सकते हैं, जिसमें 15 मिनट की वही समय-सीमा लागू होती है.

Q: क्या यह सुविधा स्लीपर क्लास के लिए भी उपलब्ध होगी?
A: वर्तमान में, यह केवल Vande Bharat Express (चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास) के लिए है. अन्य ट्रेनों के लिए इसके विस्तार की पुष्टि अभी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें: बिजली बिल कम करने का रामबाण तरीका..कंपनी भी पूछेगी कैसे चलता है काम, इस सीक्रेट सेटिंग का नहीं कोई तोड़!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :