दिवाली-छठ में नहीं मिल रहा कन्फर्म ट्रेन टिकट, जान लें 2025 के ये रूल, फॉलो कर लिया तो मिल जाएगी सीट!

Updated on 27-Aug-2025

अक्टूबर में Diwali और Chhath Puja जैसे बड़े त्योहारों के आने के साथ ही, लाखों यात्री जल्द ही अपने घर वापस जाने की यात्रा की प्लानिंग शुरू कर देंगे. इस त्योहारी भीड़ के दौरान, कन्फर्म ट्रेन टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है. यात्रियों की मदद के लिए, रेलवे ने बुकिंग नियमों में बदलाव किया है. यहां कुछ उपयोगी टिप्स बता रहे हैं जो कन्फर्म सीट पाने की संभावना को बढ़ा सकती हैं.

नया 60-दिन का नियम

Indian Railways ने अब 120-दिन की पिछली सीमा के बजाय 60-दिन का एडवांस बुकिंग नियम लागू किया है. इसका मतलब है कि यात्री अपनी यात्रा की तारीख से केवल 60 दिन पहले ही अपने टिकट रिजर्व कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप Diwali के लिए 20 अक्टूबर को यात्रा करना चाहते हैं, तो बुकिंग 21 अगस्त से ही खुल गई. इसी तरह, अगर ट्रेन एक दिन बाद शुरू होती है, तो टिकट 60 दिन पहले बुक किए जा सकते हैं.

आसान बुकिंग के लिए टिप्स

चूंकि टिकट विंडो खुलने के कुछ ही मिनटों में ट्रेनें भर जाती हैं, इसलिए यात्रियों को सावधानी से प्लानिंग करने की जरूरत है. इसके लिए बुकिंग शुरू होने से कुछ मिनट पहले IRCTC वेबसाइट पर लॉग इन कर लें. यात्रा से ठीक दो महीने पहले, जिस दिन विंडो खुलती है, उसी दिन टिकट बुक करें.

Alternate Trains ऑप्शन का यूज करें, जो उस रूट की दूसरी ट्रेनों में उपलब्ध सीटों का सुझाव देता है. पेमेंट में देरी से बचने के लिए IRCTC वॉलेट में पर्याप्त बैलेंस तैयार रखें.

कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा? अपनाएं ‘ब्रेक जर्नी’ का तरीका

अगर आपको अपने शुरुआती पॉइंट से मंजिल तक का सीधा कन्फर्म ट्रेन टिकट नहीं मिल पा रहा है, तो ब्रेक जर्नी का विकल्प चुनना एक व्यावहारिक सॉल्यूशन हो सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आप दिल्ली से कटिहार की यात्रा कर रहे हैं और सीधे टिकट उपलब्ध नहीं हैं, तो आप लखनऊ या वाराणसी जैसे किसी बीच के स्टेशन तक का टिकट बुक करने पर विचार कर सकते हैं.

वहां से, आप अपनी यात्रा पूरी करने के लिए दूसरी ट्रेन पकड़ सकते हैं. हालांकि यह थोड़ा थका देने वाला हो सकता है, लेकिन यह तरीका अक्सर यात्रियों को घर तक पहुंचने में मदद करता है, खासकर व्यस्त त्योहारों के मौसम में.

त्योहारों में यात्रा की मांग

Diwali 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी, जिसके बाद 25 अक्टूबर से Chhath Puja शुरू होगी. इन त्योहारों में उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों की ओर सबसे ज्यादा यात्री सफर करते हैं. हालांकि रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, लेकिन एडवांस में बुकिंग करने वाले यात्रियों को कन्फर्म सीट का फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: YouTube पर बार-बार Ads आने से परेशान? Jio की इस ट्रिक से मिलेगा प्रीमियम वाला मजा, 1 रुपया भी नहीं होगा खर्च

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :