India vs New Zealand Free Live Streaming: दोनों टीमों में अहम मुकाबला, जानें कैसे देखें पूरा मैच, आसान है तरीका

Updated on 01-Mar-2025

India vs New Zealand Live Streaming: ICC Champions Trophy 2025 अपने चरम पर पहुंच चुका है. संडे यानी 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक अहम मुकाबला होने जा रहा है. दोनों टीमें अभी तक अजेय हैं. यह मैच Group A की टॉप पोजीशन तय करेगा जो सेमीफाइनल मैच को प्रभावित करेगा.

India vs New Zealand Live Streaming आप फ्री में कर सकते हैं. हालांकि, उसकी कुछ शर्त हैं. लेकिन, इस पर आगे बात करने से पहले भारत vs न्यूजीलैंड की कुछ डिटेल्स बता देते हैं. आपको बता दें कि दोनों ही टीम सेमीफाइनल में पहले ही जगह बना चुकी हैं. हालांकि, जो टीम इस मैच को जीतती है वह Group B की दूसरी नंबर वाली टीम से भिडेगी.

सुरक्षा कारणों की वजह से भारत के सारे मैच दुबई में हो रहे हैं. जबकि बाकी टीम पाकिस्तान में ही मैच खेल रही हैं. इस ग्रुप से मेजबान पाकिस्तान को हराकर भारत ने पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है. माना जा रहा है कि भारत ICC Champions Trophy 2025 अपने नाम करेगा.

यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा

सेमीफाइनल की पॉजिशन तय करने में India vs New Zealand के बीच होने वाले संडे के मैच का अहम योगदान रहने वाला है. इस वजह से मैच में लगातार रोमांच बना रहेगा. आप इस मैच के एक बॉल को भी मिस नहीं करना चाहेंगे. आइए आपको India vs New Zealand Live Streaming की डिटेल्स बताते हैं.

India vs New Zealand Live मैच कैसे देखें?

आपको बता दें कि India vs New Zealand Live मैच को टीवी चैनल पर भी देखा जा सकता है. इस मैच को आप Star Sports HD 1 या Star Sports HD 2 पर देख सकते हैं. इन दोनों चैनलों पर कमेंट्री इंग्लिश और हिंदी में उपलब्ध होगी. मोबाइल या लैपटॉप में भी इस मैच को देखा जा सकता है. मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा.

JioHotstar आएगा काम

इसके लिए आपके पास JioHotstar ऐप का होना जरूरी है. हालांकि, इसकी वेबसाइट पर भी जाकर आप लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं. कंपनी मैच के कुछ मिनट्स फ्री दे रही है. इसके बाद आपको JioHotstar का सब्सक्रिप्शन लेना होगा जिसकी कीमत 149 रुपये से शुरू होती है. हालांकि, टेलीकॉम प्लान के साथ भी फ्री में इसका सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: बढ़ती उम्र पर लगाना चाहते हैं ब्रेक? बस मोबाइल में बंद कर दें ये सेटिंग, हो जाएंगे जवां, नई स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :