भारत ने तबाह कर दिया पाकिस्तान का AWAC, जानें क्या है ये सर्विलांस जेट और कितनी खतरनाक है ये जासूसी आंख

Updated on 09-May-2025

8 मई 2025 की रात को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब की सीमावर्ती शहरों पर ड्रोन और मिसाइल हमले शुरू करके अकारण हमला किया. भारत ने इस हमले का कड़ा जवाब दिया, न केवल सभी ड्रोन्स और मिसाइलों को निष्क्रिय किया, बल्कि पाकिस्तान के एक महत्वपूर्ण एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) विमान को भी मार गिराया.

इसके अलावा इंडिया टुडे के सूत्रों के अनुसार, गुरुवार रात को पाकिस्तान के तीन लड़ाकू विमान—एक F-16 और दो JF-17—भी नष्ट किए गए. AWACS का नुकसान इस्लामाबाद के लिए एक बड़ा रणनीतिक झटका है, क्योंकि यह उनकी निगरानी और कमांड क्षमता का अहम हिस्सा था.

पाकिस्तान का हमला और भारत की जवाबी कार्रवाई

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर (उधमपुर, अखनूर, पुंछ), राजस्थान (जैसलमेर), और पंजाब (पठानकोट) में कई स्थानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए. जम्मू सिविल एयरपोर्ट पर भी ड्रोन हमले की कोशिश हुई. भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि सभी ड्रोन्स को निष्क्रिय कर दिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ.

भारत ने S-400 वायु रक्षा प्रणाली का उपयोग कर पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन्स को बीच हवा में नष्ट किया. जवाबी कार्रवाई में, लाहौर और रावलपिंडी में पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणालियों को निशाना बनाया गया. सबसे महत्वपूर्ण, भारत ने पाकिस्तान के AWACS विमान को पंजाब प्रांत (पाकिस्तान) में मार गिराया. इसके साथ ही, F-16 (जम्मू-कश्मीर के पास) और दो JF-17 (पुलवामा के पम्पोर और अन्य क्षेत्रों में) विमानों को नष्ट किया गया.

AWACS क्या है और इसकी अहमियत?

AWACS (एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) एक विशेष विमान है, जो लंबी दूरी की रडार निगरानी और वायु रक्षा के कमांड व कंट्रोल के लिए डिजाइन किया गया है. ये काफी काम के होते हैं.

  • रियल टाइम निगरानी: एक बड़ा डोम सैकड़ों हवाई और सतही लक्ष्यों को ट्रैक करता है.
  • कमांड हब: लड़ाकू विमानों और वायु रक्षा प्रणालियों को समन्वयित करता है, जिससे यह एक उड़ता हुआ कमांड सेंटर बन जाता है.
  • शुरुआती चेतावनी: दुश्मन के विमानों या मिसाइलों को राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले पहचानता है.

पाकिस्तान का AWACS उसकी वायुसेना के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति था, जो रणनीतिक और सामरिक बढ़त प्रदान करता था. इसका नष्ट होना पाकिस्तानी वायुसेना की निगरानी और समन्वय क्षमता को गंभीर रूप से कमजोर करेगा.

आपको बता दें कि पाकिस्तान का यह हमला पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल 2025) के बाद बढ़े तनाव का हिस्सा माना जा रहा है. जिसमें कई भारतीय नागरिक और एक नेपाली टूरिस्ट मारे गए थे. भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान-आधारित आतंकी समूहों को जिम्मेदार ठहराया था. इसके जवाब में, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें सीमा पार आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए. पाकिस्तान ने इन हमलों को युद्ध की कार्रवाई करार दिया और जवाबी हमले शुरू किए, जिसके परिणामस्वरूप गुरुवार रात का संघर्ष हुआ.

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की चेतावनी

PIB फैक्ट चेक ने 8 मई 2025 को एक पोस्ट जारी कर पाकिस्तान-प्रायोजित प्रचार के खिलाफ चेतावनी दी. इसमें कहा गया कि फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर फर्जी वीडियो, पुरानी तस्वीरें, और झूठे दावे (जैसे श्रीनगर एयरबेस पर हमला या राफेल जेट का नुकसान) वायरल हो रहे हैं. PIB ने नागरिकों से ऐसी जानकारी को व्हाट्सऐप (+91 8799711259) या ईमेल (factcheck@pib.gov.in) पर रिपोर्ट करने और केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करने को कहा है.

यह भी पढ़ें: आने वाले समय में Facebook-Insta, WhatsApp और X पर..भारत सरकार की चेतावनी, अभी से हो जाएं सावधान!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :