आज के समय में स्मार्टफोन सिर्फ कॉल या मैसेज के लिए नहीं, बल्कि शॉपिंग से लेकर बैंकिंग तक हर काम के लिए इस्तेमाल होता है. इसका मतलब है कि आपके फोन में सैकड़ों ऐप्स चल रही होती हैं जो GBs में डेटा स्टोर करती हैं. इन सबका सीधा असर फोन की स्पीड पर पड़ता है. लेकिन अगर आपका फोन स्लो हो गया है तो घबराइए नहीं, कुछ सिंपल लेकिन असरदार ट्रिक्स से आप अपने फोन को फिर से तेज बना सकते हैं.
आपको पता भी नहीं चलता और दर्जनों ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं. इसमें इंस्टाग्राम, फेसबुक, मेल ऐप्स जैसे ऐप्स शामिल हैं. इन ऐप्स को Settings > Apps > Running Services में जाकर देखें और जो जरूरी नहीं हैं उन्हें बंद कर दें. इससे RAM और प्रोसेसर पर लोड कम होगा और फोन की स्पीड बढ़ेगी.
फोन भी एक छोटा कंप्यूटर है और इसमें भी कैश डेटा जमा होता रहता है. कैश क्लियर करने से ऐप्स तेज खुलते हैं और फोन स्मूद काम करता है. इसको Settings > Storage > Cached data में जाकर क्लियर करें. या फिर आप किसी ऐप पर लॉन्ग प्रेस करके “Clear Cache” ऑप्शन का इस्तेमाल करें.
आपके फोन में बहुत सी ऐप्स होंगी जिन्हें आपने महीनों से नहीं खोला होगा. अब ज्यादातर स्मार्टफोन खुद आपको नोटिफिकेशन भेजकर बताते हैं कि कौन-सी ऐप अनयूज़्ड है. इन ऐप्स को डिलीट कर देने से स्टोरेज खाली होगी और फोन का इंटरनल सिस्टम तेजी से काम करेगा.
फोन ब्रांड्स समय-समय पर अपडेट भेजते हैं जिनमें सिर्फ नए फीचर्स ही नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस और सिक्योरिटी फिक्सेस भी होते हैं. आप Settings > Software Update > Download and Install में जाकर हमेशा लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें. यह फोन की स्टेबिलिटी बढ़ाता है और बैटरी की परफॉर्मेंस को भी बेहतर करता है.
फोन की बैटरी सिर्फ पॉवर नहीं बल्कि परफॉर्मेंस से भी जुड़ी होती है. हाई ब्राइटनेस, Always-On डिस्प्ले जैसी सेटिंग्स प्रोसेसर पर लोड डालती हैं. Battery Saver Mode को ऑन करके और ऑटो ब्राइटनेस को इनेबल करके आप बैटरी की लाइफ बढ़ा सकते हैं और फोन की परफॉर्मेंस को भी बैलेंस कर सकते हैं.
कई ब्रांड्स अब Settings में Phone Optimization या Device Care जैसे फीचर देते हैं जो एक क्लिक में स्टोरेज, RAM और बैटरी को ऑप्टिमाइज़ कर देते हैं. इसका इस्तेमाल दिन में एक बार जरूर करें.
यह भी पढ़ें: बारिश में स्मार्टफोन हो जाएगा खराब.. गलती से भी न करें ये काम, जानें सुरक्षित रखने के ये आसान उपाय