अगर आप किसी पहाड़ी इलाके में ट्रेकिंग पर हैं या किसी ऐसी जगह फंसे हुए हैं जहां न तो इंटरनेट है और न ही मोबाइल नेटवर्क काम कर रहा है, तो अपनी लोकेशन भेजना नामुमकिन सा लग सकता है. लेकिन वास्तव में, सिर्फ एक बेसिक कंपास ऐप की मदद से आप बिना इंटरनेट और GPS के भी अपनी अनुमानित लोकेशन SMS के जरिए भेज सकते हैं.
सबसे पहले अपने फोन में कंपास ऐप खोलें. ज़्यादातर स्मार्टफोन (चाहे Android हो या iPhone) में पहले से कंपास ऐप मौजूद होता है. अगर आपके फोन में यह ऐप नहीं है, तो आप इसे Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं.
अब अपने आसपास की जानकारी नोट करें. कंपास ऐप आपको उस दिशा की जानकारी देगा जिस ओर आप देख रहे हैं. इसके अलावा अगर आपके आसपास कोई लैंडमार्क (जैसे मंदिर, चट्टान, नदी, पुल या कोई इमारत) दिख रहा है, तो उसका नाम और लगभग दूरी याद रखें.
अब इन सभी जानकारियों को एक SMS में लिखें. SMS में कंपास की दिशा और देखे गए लैंडमार्क की जानकारी शामिल करें. जैसे: “XYZ ट्रेकिंग रूट पर, शिमला से लगभग 5 किमी दूर, पास में नदी और चट्टान है, दिशा उत्तर-पश्चिम” इस तरह का SMS भेजें. ध्यान रहे कि SMS नेटवर्क के जरिए जाता है, इसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होती.
कुछ ऐप्स बिना इंटरनेट के भी GPS लोकेशन दिखा सकते हैं (अगर उन्हें पहले से डाउनलोड किया गया हो), जिनमें Maps.me, OsmAnd, और Offline Compass शामिल हैं. इनमें से कुछ ऐप्स आपकी लोकेशन दिखाते हैं, जिसे आप SMS में लिखकर शेयर कर सकते हैं.
हमेशा अपने फोन में एक ऑफलाइन कंपास ऐप और एक ऑफलाइन मैप्स ऐप जरूर रखें. यात्रा या ट्रेकिंग पर जाने से पहले अपना संभावित रूट और लोकेशन परिवार के साथ शेयर कर लें. अगर कहीं नेटवर्क मिल जाए तो तुरंत WhatsApp या लाइव लोकेशन शेयरिंग के जरिए अपनी लोकेशन भेज दें.
यह भी पढ़ें: सस्पेंस थ्रिलर की ‘बाप’ हैं ये 5 फिल्में, तीसरी वाली का तो हर कोई फैन, ओटीटी पर आज ही देख डालें