how to change Aadhaar card register mobile number in phone
देश में आजकल आधार कार्ड की मांग बेहद ज्यादा हो चली है। असल में, देश में आजकल किसी भी काम को करने के लिए आधार कार्ड जरूरी हो गया है। आपको बैंक में अकाउंट खोलना हो, बैंकिंग करनी हो, सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं का लाभ लेना हो, इसके अलावा आपको एक छोटा सा काम यानि एक मोबाइल कनेक्शन ही क्यों न लेना हो। हर एक छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम के लिए आपको इस समय आधार कार्ड की जरूरत होती है। ऐसा देखा गया है कि जिस चीज की जरूरत सबसे ज्यादा कामों के लिए होती है, उसपर सभी की नजर होती है। इसी कारण आधार कार्ड लंबे समय से साइबर अपराधियों के रडार पर रहा है। कई बार ऐसा भी देखा गया है कि आधार कार्ड की डिटेल्स को गलत टरिके से इस्तेमाल भी किया गया है, ताकि आपको आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा सके। इसका मतलब है कि आधार एक ऐसी चीज है जिसे आपको बेहद ज्यादा संभालकर रखने की जरूरत है। आज हम आपको बताने वाले है कि आखिर कैसे आप अपने आधार कार्ड की डिटेल्स को केवल 5 स्टेप्स के साथ सुरक्षित रख सकते हैं।
यहाँ आप उन 5 स्टेप्स को जानने वाले हैं जिनके इस्तेमाल के बाद आप अपने आधार कार्ड को अपने साथ ही सुरक्षित रख सकते हैं। आइए इन्हें एक एक करके जानते हैं, यह भी जानते है कि आपको किन बातों का ध्यान सबसे ज्यादा रखना चाहिए।
आधार से जुड़ी सेवाओं के इस्तेमाल के लिए हर बार आधार नंबर दर्द करने के बाद आपको आधार से जुड़े OTP की जरूरत होती है, आपको याद रखना है कि इस OTP को आपको अपने तक ही सीमित रखना है। इसे आपको किसी को भी देने से बचना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि कोई आपको एक कॉल करके सरकारी प्रतिनिधि बताकर इस OTP की मांग करता है तो आपको यह ध्यान रखना है कि इस OTP को आपको उसके साथ शेयर नहीं करना है। ऐसा कह सकते है कि आपको अपने अलावा किसी के साथ भी इस OTP को शेयर करने से बचना है। यह केवल आधार ही नहीं किसी भी OTP के लिए आपको ध्यान में रखना है।
अब क्योंकि आपको हर जगह ही आधार कार्ड की जरूरत होती है, ऐसे में आपको आधार कार्ड की ओर से मिल रहा ऑप्शन यानि Masked Aadhaar Card ही इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करके आप अपने आधार कार्ड के फूल नंबर को किसी को भीदिखाने से बच सकते हैं और केवल आखिरी के 4 अंक ही किसी को भी दिखाई देते हैं। ऐसे में कोई भी आपके आधार कार्ड के फुल नंबर तक पहुँच प्राप्त नहीं कर पाता है। ऐसा करके भी ऑनलाइन स्कैम और फ्रॉड आदि से सुरक्षित रहा जा सकता है।
आजकल ये सुविधा भी आपको दी जा चुकी है कि आप अपने आधार को लॉक कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर किसी के भी हाथ आपका आधार नंबर लग भी जाता है तो भी वह इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता है। असल में, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपने अपने आधार कार्ड की वेरीफिकेशन को लॉक किया होता है। अब अगर आपको किसी काम के लिए इसकी जरूरत है तो आप उस लॉक को हटा कर काम कर सकते हैं। ऐसा करके आपको पता है कि आपने अपने आधार का इस्तेमाल किया है। अब जब आपका काम हो जाए तो आप इसे फिर से लॉक कर सकते हैं। ऐसा करके आपका आधार कार्ड बेहद ज्यादा सुरक्षित हो जाने वाला है।
इसी तरह आप अपने आधार कार्ड के बायो,मेट्रिक को भी लॉक कर सकते हैं, ऐसा करके भी आपका आधार कार्ड सुरक्षित से भी ज्यादा सुरक्षित हो जाता है। इसके बाद आपको यह चिंता नहीं रहती है कि कोई आपके आधार कार्ड से वेरीफिकेशन करके इसका गलत इस्तेमाल कर सकेगा। इन स्टेप आदि को फॉलो करने के बाद आपका आधार कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित हो जाता है। अगर आपने अभी तक ऐसा कुछ नहीं किया है तो अभी इसी समय आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने आधार कार्ड को सुरक्षित कर सकते हैं।