अब 2025 विदा ले रहा है और 2026 की शुरुआत हो रही है, ऐसे में दुनिया भर के लोग नई शुरुआत, नई उम्मीदों और खूबसूरत यादों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. Goodbye 2025 और Welcome 2026 कहना सिर्फ एक शुभकामना नहीं है, बल्कि यह उस पूरे सफर पर नज़र डालने का समय है जो हमने तय किया, उन सीखों को अपनाने का है जो हमने पाईं, उन दुखों को छोड़ने का है जो पीछे रह गए, और सकारात्मकता और मजबूती के साथ नए साल में कदम रखने का है.
हैप्पी न्यू ईयर 2026 विशेज, न्यू ईयर कोट्स और न्यू ईयर इमेजेस हमें अपने जज़्बात ज़ाहिर करने, प्यार बांटने, खुशियां फैलाने और खुद को और दूसरों को बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित करने में मदद करते हैं. यहां नए साल की शुभकामनाएं, कोट्स, और इमेजेस दिए गए हैं, जो इस बदलाव को खूबसूरती से मनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं
नए साल पर लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ खुशियां और नया जोश साझा करने के लिए WhatsApp स्टेटस पर फोटो-वीडियो लगाना पसंद करते हैं. यहां हम आपको दो आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से न्यू ईयर वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं और स्टेटस पर लगा सकते हैं.
पहला तरीका डेडिकेटेड वेबसाइट्स का इस्तेमाल करना है. कई ऐसी वेबसाइट्स उपलब्ध हैं जो खासतौर पर WhatsApp स्टेटस के लिए फ्री वीडियो और फोटो कंटेंट उपलब्ध कराती हैं. इन प्लेटफॉर्म्स पर न्यू ईयर थीम से जुड़े हाई-क्वालिटी वीडियो आसानी से मिल जाते हैं. इसके लिए आप अपने सर्च इंजन में “New Year WhatsApp status videos” टाइप करें. सर्च रिज़ल्ट में Pinterest, Pexels या अन्य फेस्टिव कंटेंट वाली वेबसाइट्स दिखाई देंगी, जहां क्रिसमस से जुड़े अलग-अलग सेक्शन बने होते हैं. यहां से आप अपनी पसंद का वीडियो या फोटो चुन सकते हैं और डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उसे अपने डिवाइस में सेव कर सकते हैं. ध्यान रखें कि वीडियो MP4 जैसे WhatsApp सपोर्टेड फॉर्मेट में हो.
दूसरा तरीका यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने का है. यूट्यूब पर न्यू ईयर से जुड़े अनगिनत वीडियो उपलब्ध हैं, जिनमें एनिमेटेड विशेज से लेकर ट्रेडिशनल फेस्टिव मैसेजेस तक शामिल हैं. इसके लिए यूट्यूब खोलें और “Happy New Year 2026 WhatsApp status video” सर्च करें. आपको कई विकल्प मिल जाएंगे, जिनमें से आप अपनी पसंद का वीडियो चुन सकते हैं. वीडियो खोलने के बाद “Share” विकल्प पर क्लिक करें और “Copy Link” को सिलेक्ट करें। इसके बाद किसी यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर वेबसाइट या ऐप पर जाएं, वहां लिंक पेस्ट करें और MP4 फॉर्मेट में डाउनलोड का विकल्प चुनें. वीडियो डाउनलोड होने के बाद आप उसे आसानी से WhatsApp स्टेटस पर अपलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 8 से ज्यादा IMDb रेटिंग वाली 10 धमाकेदार फिल्में, साउथ फिल्मों का बोलबाला, सब की सब एक ही ओटीटी पर मौजूद