Happy New Year 2026 Wishes In Hindi: मैसेजेस, कोट्स, इमेजेस और कैसे डाउनलोड करें WhatsApp Status

Updated on 31-Dec-2025

अब 2025 विदा ले रहा है और 2026 की शुरुआत हो रही है, ऐसे में दुनिया भर के लोग नई शुरुआत, नई उम्मीदों और खूबसूरत यादों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. Goodbye 2025 और Welcome 2026 कहना सिर्फ एक शुभकामना नहीं है, बल्कि यह उस पूरे सफर पर नज़र डालने का समय है जो हमने तय किया, उन सीखों को अपनाने का है जो हमने पाईं, उन दुखों को छोड़ने का है जो पीछे रह गए, और सकारात्मकता और मजबूती के साथ नए साल में कदम रखने का है.

हैप्पी न्यू ईयर 2026 विशेज, न्यू ईयर कोट्स और न्यू ईयर इमेजेस हमें अपने जज़्बात ज़ाहिर करने, प्यार बांटने, खुशियां फैलाने और खुद को और दूसरों को बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित करने में मदद करते हैं. यहां नए साल की शुभकामनाएं, कोट्स, और इमेजेस दिए गए हैं, जो इस बदलाव को खूबसूरती से मनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं

Happy New Year 2026: शुभकामनाएं

  • अलविदा 2025! सीखों के लिए धन्यवाद. स्वागत है 2026, कृपया मेहरबान रहना!
  • एक नई शुरुआत, नए सपने और 2026 में अनगिनत अवसरों के नाम!
  • 2025 की मुश्किलों को पीछे छोड़कर साहस के साथ 2026 में कदम रखना!
  • 2026 आपके जीवन में शांति, खुशहाली और सफलता लेकर आए!
  • 365 नए मौकों के नाम जाम. नए साल 2026 की शुभकामनाएँ!
  • 2026 में सिर्फ अच्छी ऊर्जा. न तनाव, बस तरक़्क़ी!
  • 2026 में आपका दिल हल्का रहे और आपके सपने और भी उज्ज्वल हों!
  • नया साल, नई उम्मीद, नई ताक़त और नई बरकतें!
  • स्वागत है 2026. यह साल हम सबके लिए जादुई हो!
  • 2026 में आपको प्यार, सकारात्मकता और समृद्धि की शुभकामनाएँ!

Happy New Year 2026: कोट्स

  • अंत दरअसल नए आरंभ का छुपा हुआ रूप होते हैं. स्वागत है 2026!
  • 2025 खत्म हो गया, लेकिन आपकी ताक़त नहीं. उसे 2026 में साथ ले चलिए!
  • नया साल, नई सोच, निडर आत्मा!
  • जो आपने 2025 में खोया, 2026 में उससे बेहतर पाएँगे!
  • हर अंत एक मज़बूत शुरुआत लिखता है!
  • 2026 आपका अध्याय है. इसे निडर होकर लिखिए!
  • इस साल आपकी तरक़्क़ी आपकी पहचान बने!
  • आपने 2025 को झेला. अब 2026 में खिलिए!
  • उम्मीद 2026 तक हमारे साथ चलती है!
  • 2026 वह साल हो जब आप खूबसूरती से आगे बढ़ें!

Happy New Year 2026: इमेजेस

कैसे डाउनलोड करें व्हाट्सएप स्टेटस

नए साल पर लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ खुशियां और नया जोश साझा करने के लिए WhatsApp स्टेटस पर फोटो-वीडियो लगाना पसंद करते हैं. यहां हम आपको दो आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से न्यू ईयर वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं और स्टेटस पर लगा सकते हैं.

1. डेडिकेटेड वेबसाइट के जरिए

पहला तरीका डेडिकेटेड वेबसाइट्स का इस्तेमाल करना है. कई ऐसी वेबसाइट्स उपलब्ध हैं जो खासतौर पर WhatsApp स्टेटस के लिए फ्री वीडियो और फोटो कंटेंट उपलब्ध कराती हैं. इन प्लेटफॉर्म्स पर न्यू ईयर थीम से जुड़े हाई-क्वालिटी वीडियो आसानी से मिल जाते हैं. इसके लिए आप अपने सर्च इंजन में “New Year WhatsApp status videos” टाइप करें. सर्च रिज़ल्ट में Pinterest, Pexels या अन्य फेस्टिव कंटेंट वाली वेबसाइट्स दिखाई देंगी, जहां क्रिसमस से जुड़े अलग-अलग सेक्शन बने होते हैं. यहां से आप अपनी पसंद का वीडियो या फोटो चुन सकते हैं और डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उसे अपने डिवाइस में सेव कर सकते हैं. ध्यान रखें कि वीडियो MP4 जैसे WhatsApp सपोर्टेड फॉर्मेट में हो.

2. YouTube के जरिए

दूसरा तरीका यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने का है. यूट्यूब पर न्यू ईयर से जुड़े अनगिनत वीडियो उपलब्ध हैं, जिनमें एनिमेटेड विशेज से लेकर ट्रेडिशनल फेस्टिव मैसेजेस तक शामिल हैं. इसके लिए यूट्यूब खोलें और “Happy New Year 2026 WhatsApp status video” सर्च करें. आपको कई विकल्प मिल जाएंगे, जिनमें से आप अपनी पसंद का वीडियो चुन सकते हैं. वीडियो खोलने के बाद “Share” विकल्प पर क्लिक करें और “Copy Link” को सिलेक्ट करें। इसके बाद किसी यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर वेबसाइट या ऐप पर जाएं, वहां लिंक पेस्ट करें और MP4 फॉर्मेट में डाउनलोड का विकल्प चुनें. वीडियो डाउनलोड होने के बाद आप उसे आसानी से WhatsApp स्टेटस पर अपलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 8 से ज्यादा IMDb रेटिंग वाली 10 धमाकेदार फिल्में, साउथ फिल्मों का बोलबाला, सब की सब एक ही ओटीटी पर मौजूद

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :