Tatkal Rule July 2025: अगर आप रेलवे में तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) बुक करते हैं तो आपको जानकारी मिली होगी कि इसको लेकर कई बदलाव किए जा रहे हैं. नए नियम को जुलाई से लागू किया जा रहा है. इन नियमों से कालाबाजारी करने वालों पर लगाम लगाने का दावा किया जा रहा है. लेकिन, तत्काल टिकट बुक करने के लिए केवल आधार की जरूरत नहीं है.
इसके लिए आपको एक और चीज की जरूरत होगी. जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे. पहले समझ लीजिए तत्काल को लेकर जुलाई से कौन से नियम बदल रहे हैं. कल आई खबर के अनुसार, रेल मंत्रालय ने Tatkal Ticket Booking से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है. इसका पहला चरण 1 जुलाई 2025 से पूरे देश में लागू हो जाएगा.
इसके तहत अब केवल वे यात्री ऑनलाइन Tatkal Ticket बुक कर सकेंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार (Aadhaar) से सत्यापित (authenticated) होगा. यानी जिन्होंने अपने IRCTC अकाउंट को आधार से जोड़ा है. इसके अलावा एक और बदलाव किया जा रहा है.
वहीं 15 जुलाई 2025 से Tatkal Ticket बुकिंग के समय आधार से OTP आधारित सत्यापन भी अनिवार्य कर दिया जाएगा. अब आते हैं ऊपर वाली बात पर, तत्काल टिकट बुक करने के लिए केवल आधार की जरूरत नहीं है बल्कि एक और चीज चाहिए होगा, वह है आपका आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर.
आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर आधार वेरिफाई करने के लिए कोड भेजा जाएगा. इस वजह से आपके पास उस समय वह मोबाइल नंबर होना जरूरी है वर्ना आप आधार वेरिफाई नहीं कर पाएंगे जिससे तत्काल टिकट बुक ही नहीं होगा. यह नियम IRCTC वेबसाइट और ऐप के अलावा टिकट काउंटर (PRS काउंटर) के लिए भी बनाया गया है.
यात्री टिकट बुक करते समय जो मोबाइल नंबर देगा उसी पर एक सिस्टम जनरेटेड OTP आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद ही Tatkal टिकट जारी होगा. यह नियम भी 15 जुलाई 2025 से प्रभाव में आ जाएगा. यानी इस तरीके से सरकार कालाबाजारी पर लगाम लगाने की तैयारी में है.
इसके अलावा ऑथोराइज्ड एजेंटों के लिए भी नियम में बदलाव किए गए हैं. तत्काल टिकट ओपन होने के पहले 30 मिनट तक वह टिकट बुक नहीं कर पाएंगे.
रेल मंत्रालय ने IRCTC और CRIS (Centre for Railway Information Systems) को निर्देश दिया है कि वे सिस्टम में जरूरी बदलाव जल्द से जल्द करें और सभी जोनल रेलवे को इसकी जानकारी दें.
यह भी पढ़ें: IRCTC का धड़ाधड़ एक्शन, बंद हो रहे कई अकाउंट, फटाफट करें ये काम वर्ना बुक नहीं कर पाएंगे टिकट!