15 अगस्त से एक्टिवेट हो रहा FASTag Annual Pass, जानिए कीमत, कैसे खरीदें, एलिजिबिलिटी और हर सवाल का जवाब

Updated on 11-Aug-2025

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) द्वारा संचालित भारत के इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम FASTag में 15 अगस्त 2025 से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इस दिन से FASTag Annual Pass की सुविधा शुरू होगी, जो नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर अक्सर यात्रा करने वाले निजी वाहन मालिकों को सुविधा और बचत दोनों प्रदान करेगी. यह पास टोल प्लाज़ा पर रुकने-टोकने की समस्या कम करेगा, जिससे यात्रा तेज़ और ज्यादा सुविधाजनक होगी.

सामान्य FASTag रिचार्ज सिस्टम से अलग, एनुअल पास एक प्रीपेड प्लान होगा जिसमें 200 टोल क्रॉसिंग या एक साल की वैलिडिटी (जो पहले पूरा हो) मिलेगी. इससे बार-बार ऑनलाइन लेनदेन करने की आवश्यकता नहीं होगी और यात्रा का अनुभव बेहतर होगा. यह पास कॉन्टैक्टलेस पेमेंट को सपोर्ट करेगा, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंताओं के समय सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करता है, और मौजूदा FASTag अकाउंट से जुड़ जाएगा.

क्या है FASTag Annual Pass

FASTag एनुअल पास एक प्रीपेड टोल पेमेंट प्लान है, जिसे केंद्र सरकार ने निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए शुरू किया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा घोषित इस पास में यात्री कुल 3,000 रुपए का भुगतान करेंगे, जिसके बदले उन्हें 200 टोल ट्रांजैक्शन या एक्टिवेशन की तारीख से एक साल की वैलिडिटीमिलेगी, जो भी पहले पूरा हो.

इस योजना के तहत नया FASTag खरीदने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि एनुअल पास मौजूदा FASTag से लिंक हो जाएगा, बशर्ते यह सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरे करता हो. यह पास केवल NHAI, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा संचालित नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर लागू होगा, स्टेट हाईवे या निजी टोल सड़कों पर नहीं.

यह भी पढ़ें: अपने रिस्क पर देखें 7.3 रेटिंग वाली ये हॉरर फिल्म, आखिरी के 45 मिनट देख हो जाएंगे सन्न, चाहकर भी नहीं हटेंगी नज़रें

15 अगस्त 2025 से पहले FASTag एनुअल पास कैसे खरीदें

एनुअल पास को खरीदने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। इसके लिए:

  • आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर जाएं: ‘राजमार्ग यात्रा’ ऐप या NHAI/MoRTH पोर्टल पर लॉगिन करें.
  • वाहन और FASTag डिटेल्स डालें: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, वाहन नंबर या FASTag ID दर्ज करें.
  • पात्रता की पुष्टि: सिस्टम यह जांचेगा कि FASTag एक्टिव है, सही तरह से चिपका है और ब्लैकलिस्टेड नहीं है.
  • भुगतान करें: 3,000 रुपए का भुगतान UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से करें.
  • एनुअल पास लिंक होगा: पेमेंट होने के बाद यह मौजूदा FASTag से जुड़ जाएगा.
  • कन्फर्मेशन: SMS के जरिये सूचित किया जाएगा कि पास 15 अगस्त 2025 को एक्टिव होगा.

ध्यान रहे, एक्टिवेशन की तारीख फिक्स है और खरीद की तारीख से इसका कोई संबंध नहीं होगा.

FASTag एनुअल पास के लिए एलिजिबिलिटी

  • वाहन पर एक्टिव FASTag होना चाहिए जो ब्लैकलिस्टेड न हो.
  • FASTag सही तरीके से विंडशील्ड पर लगा होना चाहिए.
  • व्हीकल रजिस्टर्ड नंबर सही तरीके से FASTag से लिंक होना चाहिए.
  • यह सिर्फ निजी, गैर-व्यावसायिक वाहनों के लिए मान्य है.
  • धोखाधड़ी या उल्लंघन के कारण ब्लैकलिस्ट अकाउंट को पास नहीं मिलेगा.

एक्टिवेशन के बाद क्या होगा

15 अगस्त 2025 से एक्टिव होने के बाद यह पास एक साल में ज्यादा से ज्यादा 200 टोल क्रॉसिंग की सुविधा देगा. हर बार टोल पार करते समय एक ट्रांजैक्शन कटेगा. 200 ट्रिप या एक साल की सीमा पूरी होते ही सिस्टम सामान्य FASTag पे-पर-यूज़ मोड पर लौट आएगा.

महत्वपूर्ण शर्तें और सीमाएं

  • पास नॉन-ट्रांसफरेबल है और केवल उसी वाहन के लिए मान्य होगा.
  • भुगतान किसी भी हाल में रिफंड नहीं होगा.
  • केवल NHAI और MoRTH के टोल प्लाज़ा पर मान्य होगा, स्टेट हाईवे या निजी टोल पर नहीं.
  • पास की ऑटो-रिन्यू सुविधा नहीं होगी, खत्म होने के बाद दोबारा खरीदना होगा.
  • हर ट्रांजैक्शन और पास के इस्तेमाल की जानकारी SMS पर मिलेगी.

यह प्लान खासतौर पर बार-बार यात्रा करने वालों के लिए रिचार्ज के झंझट से छुटकारा दिलाकर टोल प्लाज़ा पर ट्रांजैक्शन को और तेज़ और आसान बनाएगा.

यह भी पढ़ें: Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro भारत में लॉन्च, 7000mAh की पावरहाउस बैटरी के साथ हुई एंट्री, देखें प्राइस, फीचर्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :