नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) द्वारा संचालित भारत के इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम FASTag में 15 अगस्त 2025 से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इस दिन से FASTag Annual Pass की सुविधा शुरू होगी, जो नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर अक्सर यात्रा करने वाले निजी वाहन मालिकों को सुविधा और बचत दोनों प्रदान करेगी. यह पास टोल प्लाज़ा पर रुकने-टोकने की समस्या कम करेगा, जिससे यात्रा तेज़ और ज्यादा सुविधाजनक होगी.
सामान्य FASTag रिचार्ज सिस्टम से अलग, एनुअल पास एक प्रीपेड प्लान होगा जिसमें 200 टोल क्रॉसिंग या एक साल की वैलिडिटी (जो पहले पूरा हो) मिलेगी. इससे बार-बार ऑनलाइन लेनदेन करने की आवश्यकता नहीं होगी और यात्रा का अनुभव बेहतर होगा. यह पास कॉन्टैक्टलेस पेमेंट को सपोर्ट करेगा, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंताओं के समय सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करता है, और मौजूदा FASTag अकाउंट से जुड़ जाएगा.
FASTag एनुअल पास एक प्रीपेड टोल पेमेंट प्लान है, जिसे केंद्र सरकार ने निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए शुरू किया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा घोषित इस पास में यात्री कुल 3,000 रुपए का भुगतान करेंगे, जिसके बदले उन्हें 200 टोल ट्रांजैक्शन या एक्टिवेशन की तारीख से एक साल की वैलिडिटीमिलेगी, जो भी पहले पूरा हो.
इस योजना के तहत नया FASTag खरीदने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि एनुअल पास मौजूदा FASTag से लिंक हो जाएगा, बशर्ते यह सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरे करता हो. यह पास केवल NHAI, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा संचालित नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर लागू होगा, स्टेट हाईवे या निजी टोल सड़कों पर नहीं.
एनुअल पास को खरीदने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। इसके लिए:
ध्यान रहे, एक्टिवेशन की तारीख फिक्स है और खरीद की तारीख से इसका कोई संबंध नहीं होगा.
15 अगस्त 2025 से एक्टिव होने के बाद यह पास एक साल में ज्यादा से ज्यादा 200 टोल क्रॉसिंग की सुविधा देगा. हर बार टोल पार करते समय एक ट्रांजैक्शन कटेगा. 200 ट्रिप या एक साल की सीमा पूरी होते ही सिस्टम सामान्य FASTag पे-पर-यूज़ मोड पर लौट आएगा.
यह प्लान खासतौर पर बार-बार यात्रा करने वालों के लिए रिचार्ज के झंझट से छुटकारा दिलाकर टोल प्लाज़ा पर ट्रांजैक्शन को और तेज़ और आसान बनाएगा.