ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे सोनी लिव, जियो सिनेमा, और जियो हॉटस्टार आजकल दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इंटरनेट पर कई ऐसे विकल्प उपलब्ध हैं जिनकी मदद से लोग ओटीटी का कॉम्बो पैक खरीदते हैं. अब इस क्षेत्र में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने भी कदम रख दिया है. कंपनी की नई सर्विस BSNL Cinema Plus के जरिए आप सिर्फ 30 रुपये प्रति माह में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का आनंद ले सकते हैं. अगर आप सोनी लिव, जियो सिनेमा या जियो हॉटस्टार जैसे प्रीमियम ऐप्स का कंटेंट देखना चाहते हैं, तो आपको थोड़ी ज्यादा रकम देनी होगी, लेकिन बाकी प्लेटफॉर्म्स की तुलना में यह अब भी काफी किफायती है. आइए जानते हैं कि BSNL Cinema Plus क्या है, कौन इसका फायदा उठा सकता है और इसे कैसे एक्टिवेट किया जा सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, BSNL Cinema Plus एक ओटीटी बंडल सर्विस है, जिसे पहले YuppTV Scope के नाम से जाना जाता था. कंपनी ने इस पुराने प्लेटफॉर्म को रीब्रांड करके नया नाम दिया है. इसके तहत बीएसएनएल अपने ग्राहकों को कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन बेहद सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराती है.
यह सेवा केवल उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जिनके पास BSNL FTTH (फाइबर टू द होम) कनेक्शन है. जैसे एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर या जियोफाइबर कनेक्शन होते हैं, वैसे ही बीएसएनएल का FTTH ब्रॉडबैंड भी है. अगर आपके पास यह फाइबर कनेक्शन नहीं है, तो आप BSNL Cinema Plus का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: बिना OTP के Aadhaar Card में अपडेट करें नया मोबाइल नंबर, ये रहा सबसे आसान प्रोसेस
बीएसएनएल सिनेमा प्लस का सबसे बेसिक प्लान 30 रुपये प्रति माह का है, जिसे प्रसार भारती पैक कहा जाता है. इस पैक में डीडी के सभी चैनलों के साथ-साथ Waves OTT का एक्सेस भी मिलता है. डीडी चैनलों में DD Sports जैसे लोकप्रिय चैनल भी शामिल हैं, जिन पर हाल ही में एशिया कप के मैच लाइव दिखाए गए थे. इसके अलावा 49 रुपये, 199 रुपये और 249 रुपये के अन्य प्लान भी मौजूद हैं. 199 रुपये वाले प्लान में Sony Liv और JioHotstar की सुविधा शामिल है, जबकि 249 रुपये वाले पैक में Zee5 और Lionsgate Play जैसे प्रीमियम ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी मिलते हैं.
इस सर्विस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपके पास BSNL फाइबर कनेक्शन होना जरूरी है. इसके बाद आप अपनी पसंद का कोई भी पैक चुन सकते हैं, जो 30 रुपये से शुरू होता है. चुना गया प्लान आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लिंक हो जाएगा, जो आपके फाइबर अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए. इसके बाद आप Cinema Plus प्लेटफॉर्म पर लॉगिन करके अपनी पसंद का ओटीटी कंटेंट देख सकते हैं.
यह सेवा उन यूजर्स के लिए खासतौर पर फायदेमंद है जिनके पास बीएसएनएल का बेसिक फाइबर इंटरनेट कनेक्शन है और जो अब कम कीमत में ओटीटी का मजा लेना चाहते हैं. सिर्फ 30 रुपये महीने से शुरू होने वाले पैक्स के साथ यह सेवा Sony Liv, Jio Cinema, Zee5, Lionsgate Play और अन्य ओटीटी ऐप्स को एक ही जगह उपलब्ध करा देती है. इस तरह, BSNL Cinema Plus मनोरंजन का एक सस्ता और आसान समाधान बनकर उभर रहा है.